scorecardresearch

Stock Market : ट्रम्प के टैरिफ वार से कोहराम, सेंसेक्स 1390 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 23166 पर, HCLTECH टॉप लूजर

Share Market Today : घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज दोनों प्रमुख इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए हैं. आज सेंसेक्स (Sensex) में करीब 1400 अंकों की गिरावट देखने को मिली.

Share Market Today : घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज दोनों प्रमुख इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए हैं. आज सेंसेक्स (Sensex) में करीब 1400 अंकों की गिरावट देखने को मिली.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market, BSE, NSE, Sensex, Nifty, share market full updates today

Stock Market News : शेयर बाजार और बिजनेस व इकोनॉमी की हर जरूरी खबर का फुल अपडेट. (Pixabay)

Share Market Updates Today : ट्रम्प के टैरिफ वार से दुनिया भर में अनिश्चितता का माहौल है, जिससे घरेलू शेयर बाजार में आज निवेशकों में डर दिखा है. घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज दोनों प्रमुख इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए हैं. आज सेंसेक्स (Sensex) में करीब 1400 अंकों  की गिरावट देखने को मिली है. जबकि निफ्टी (Nifty 50) भी 23,200 के नीचे बंद हुआ है. आज निफ्टी पर बैंक, आटो, फाइनेंशियल, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. 

फिलहाल आज सेंसेक्स में 1390 अंकों की गिरावट रही है और यह 76,025 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 354 अंक टूटकर 23,166 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, ZOMATO, SBI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HCLTECH, BAJAJFINSV, HDFCBANK, BAJFINANCE, INFY शामिल हैं. 

ग्‍लोबल संकेत रहे मिक्‍स्‍ड

Advertisment

घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिक्‍स्‍ड रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला ट्रेंड देखने को मिला है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजारों में खराब शुरूआत के बाद रिकवरी दिखी. सोमवार को Dow Jones Industrial में 418 अंकों की तेजी रही और यह 42,001.76 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 24 अंकों की गिरावट रही और यह 17,299.29 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 31 अंक बढ़कर 5,611.85 के लेवल पर बंद हुआ. टैरिफ की चिंताओं की वजह से अमेरिकी बाजारों में उतार चढ़ाव रहा. 

  • Apr 01, 2025 11:35 IST

    Stock Market Live News : रॉयल एनफील्ड की बिक्री बढ़ी

    रॉयल एनफील्ड की मार्च में कुल बिक्री 34 फीसदी बढ़कर 1,01,021 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 75,551 इकाई रही थी. रॉयल एनफील्ड ने कहा कि घरेलू बिक्री पिछले महीने 88,050 इकाई रही, जो मार्च 2024 की 66,044 इकाई से 33 फीसदी अधिक है. निर्यात भी 36 फीसदी बढ़कर 12,971 इकाई हो गया, जबकि मार्च 2024 में यह 9,507 इकाई रहा था.



  • Apr 01, 2025 11:23 IST

    Stock Market Live News : आईटी शेयरों में बिकवाली



  • Apr 01, 2025 11:21 IST

    Stock Market Live News : बैंक शेयरों में बिकवाली



  • Apr 01, 2025 11:08 IST

    Stock Market Live News : ओला इलेक्ट्रिक 23,430 वाहनों की बुकिंग

    ओला इलेक्ट्रिक ने इस साल मार्च में 23,430 वाहनों की बुकिंग की. कंपनी बयान के अनुसार, डेली रजिस्ट्रेशन की संख्या और पेंडिंग सप्लाई में लगातार सुधार हो रहा है. इसमें कहा गया कि हमने फरवरी की पेंडिंग सप्लाई का लगभग निपटान कर दिया है. उम्मीद है कि फरवरी-मार्च में बक किए गए अन्य वाहनों की सप्लाई अप्रैल 2025 तक कर दी जाएगी.



  • Apr 01, 2025 10:56 IST

    Stock Market Live News : वोडाफोन आइडिया में 10% तेजी

    वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आज जोरदार तेजी है. टेलिकॉम स्‍टॉक करीब 10 फीसदी मजबूत होकर 7.48 रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन पर यह 6.80 रुपये पर बंद हुआ था. केंद्र सरकार ने वोडाफोन आइडिया को एक बार फिर बड़ी राहत देते हुए AGR बकाए को इक्विटी में कन्वर्ट कर लिया है. जिससे कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 22.60 फीसदी से बढ़कर अब 48.99 फीसदी हो जाएगी. 



  • Apr 01, 2025 09:51 IST

    Stock Market Live News : ITC Updates

    कंपनी ने सेंचुरी पल्प एंड पेपर के नाम से संचालित एबीआरईएल के पल्प और पेपर बिजनेस के अधिग्रहण के लिए आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट (एबीआरईएल) के साथ एक बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट किया है, जिसमें परिसंपत्तियों, देनदारियों, अनुबंधों और कर्मचारियों के साथ-साथ स्लंप सेल के आधार पर 3,500 करोड़ रुपये का कारोबार शामिल है. यह अधिग्रहण भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग और पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी के अधीन है.



  • Apr 01, 2025 09:50 IST

    Stock Market Live News : Hindustan Aeronautics

    हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 30,400 करोड़ रुपये (अस्थायी) का रेवेन्‍यू दर्ज किया है जो एक साल पहले 30,381 करोड़ रुपये था. हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) और एएलएच की सप्‍लाई में गिरावट के बावजूद एचएएल को यह उपलब्धि हासिल हुई है. पिछले 12 महीनों में अपने ऑर्डर बुक में उल्लेखनीय सुधार के साथ एचएएल ने अपनी क्षमताओं के विस्तार पर ध्यान केंद्रित किया है. वित्त वर्ष के अंत में एचएएल की ऑर्डर बुक 1.84 लाख करोड़ रुपये रही. वित्त वर्ष 2024-25 में एचएएल ने 1.02 लाख करोड़ रुपये के नए मैन्‍युफैक्‍चरिंग कांट्रैक्‍ट हासिल किए. 



  • Apr 01, 2025 09:24 IST

    Stock Market Live News : F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 1 अप्रैल 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्‍ट में कोई भी स्टॉक शामिल नहीं है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Apr 01, 2025 09:23 IST

    Stock Market Live News : FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 28 मार्च 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्‍होंने 4,352.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 28 मार्च 2025 को 7,646.49 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.



  • Apr 01, 2025 08:39 IST

    Stock Market Live News : क्रूड 75 डॉलर के करीब 

    ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.24 फीसदी मजबूत होकर 74.95 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड करीब 0.35 फीसदी मजबूत होकर 71.73 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104 के पार बना हुआ है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की नरमी के साथ 4.20 फीसदी के करीब है. 



  • Apr 01, 2025 08:39 IST

    Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.65 फीसदी कमजोरी दिख रही है तो निक्‍केई 225 में 0.58 फीसदी बढ़त है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.85 फीसदी गिरावट दिख रही है तो हैंगसेंग में 0.55 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 2.22 फीसदी तेजी है तो कोस्‍पी करीब 1.78 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.34 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. 



  • Apr 01, 2025 08:39 IST

    Stock Market Live News : Dow Jones 418 अंक बढ़कर बंद

    सोमवार को अमेरिकी बाजारों में खराब शुरूआत के बाद रिकवरी दिखी. सोमवार को Dow Jones Industrial में 418 अंकों की तेजी रही और यह 42,001.76 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 24 अंकों की गिरावट रही और यह 17,299.29 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 31 अंक बढ़कर 5,611.85 के लेवल पर बंद हुआ. टैरिफ की चिंताओं की वजह से अमेरिकी बाजारों में उतार चढ़ाव रहा.



Dow Jones Industrial Nifty Sensex Stock Market