scorecardresearch

Stock Market : निफ्टी पहली बार 25000 के पार बंद, सेंसेक्स 126 अंक मजबूत, टॉप गेनर्स में HDFCBANK

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं. बाद में कुछ नरमी के साथ बंद हुए.

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं. बाद में कुछ नरमी के साथ बंद हुए.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market Updates Today

Stock Market News : सेंसेक्स में 126 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 81868 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं. बाद में कुछ नरमी के साथ बंद हुए. आज निफ्टी (Nifty) 25000 के पार निकलकर बंद हुआ. जबकि सेंसेक्स (Sensex) ने आज 82129 का आलटाइम हाई टच किया. आज ट्रेडिंग में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, आईटी, मेटल, रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 126 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 81868 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 60 अंक बढ़कर 25,011 के लेवल पर बंद हुआ है. आज टॉप गेनर्स में POWERGRID, HDFCBANK, NTPC, NESTLEIND, ADANIPORTS, MARUTI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, TATASTEEL, BAJAJFINSV, SBI, LT, INFY शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत मिले जुले

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली. बुधवार को Dow Jones Industrial में 99 अंकों की बढ़त रही और यह 40842.79 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 452 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 17599.40 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 86 अंक बढ़कर 5522.30 के लेवल पर बंद हुआ है. 

Advertisment
  • Aug 01, 2024 15:24 IST

    FirstCry IPO

    फर्स्टक्राई ब्रांड के तहत ऑमनी चैनल किड्सवियर बिजनेस चलाने वाली ब्रेनबीज सॉल्यूशंस का आईपीओ (आईपीओ) 6 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है. फर्स्टक्राई ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 440 से 465 रुपये प्रति शेयर तय किया है. जबकि आईपीओ का साइज 4194 करोड़ रुपये है. आईपीओ में रिटेल निवेशक 8 अगस्त तक सब्सक्राइब कर सकेंगे.



  • Aug 01, 2024 13:05 IST

    Profectus Capital profit 

    वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में प्रोफेक्टस कैपिटल लिमिटेड का मुनाफा 13.54 करोड़ रुपये रहा है. जून तिमाही में नेट प्रॉफिट बिफोर टैक्स 13.54 करोड़ रुपये रहा. वहीं कंपनी की कुल इनकम बढ़कर 99.52 करोड़ रुपये रही. जबकि 30 जून 2024 तक एसेट अंडर मैनेजमेंट 2944 करोड़ रुपये है. कुल एयूएम पर ग्रॉस एनपीए और नेट एनपीए रेश्यो 1.8% और 1.4% रहा, जो कंपनी के एसेट पोर्टफोलियो की बेहतर क्वालिटी को दिखता है.



  • Aug 01, 2024 13:02 IST

    भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ

    भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ रेट जुलाई माह में मामूली रूप से धीमी रही. नए ठेकों और उत्पादन की धीमी रफ्तार इसकी मुख्य वजह रही. दूसरी ओर लागत दबाव तथा मांग में मजबूती के कारण अक्टूबर 2013 के बाद से बिक्री कीमतों में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई. मौसमी रूप से समायोजित 'एचएसबीसी इंडिया विनिर्माण क्रय प्रबंधक सूचकांक' (पीएमआई) जुलाई में घटकर 58.1 हो गया जो जून में 58.3 था.



  • Aug 01, 2024 11:36 IST

    Ceigall India IPO

    इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी सीगल इंडिया लिमिटेड का आईपीओ आज 1 अगस्‍त 2024 को सब्‍सक्रिप्‍यान के लिए खुल गया है. इसे 5 अगस्‍त तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 1252.66 करोड़ रुपये है. सीगल इंडिया ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 380-401 रुपये प्रति शेयर तय किया है. एक लॉट साइज में 37 शेयर हैं, यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 14837 रुपये के साथ बिड करना होगा.



  • Aug 01, 2024 10:14 IST

    Ambuja Cement News

    अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड का मुनाफा वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 789.63 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1135.46 करोड़ रुपये था. परिचालन आय 8,311.48 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8,712.90 करोड़ रुपये थी.



  • Aug 01, 2024 10:14 IST

    Mahindra and Mahindra News

    महिंद्रा एंड महिंद्रा का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 3,283 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में मुनाफा 2745 करोड़ रुपये रहा था. रेवेन्‍यू सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 37,218 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल समान अवधि में 33,892 करोड़ रुपये था.



  • Aug 01, 2024 10:14 IST

    Adani Power News

    अडानी पावर का जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 55 फीसदी घटकर 3913 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 8759 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी की कुल आय घटकर 15,474 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 18,109 करोड़ रुपये थी. कुल खर्च बढ़कर 10,568.44 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 9,309.39 करोड़ रुपये था. 



  • Aug 01, 2024 10:14 IST

    Tata Steel News

    टाटा स्टील का जून तिमाही में मुनाफा 75 फीसदी बढ़कर 918.57 करोड़ रुपये हो गया. खर्चों में कमी की वजह से कंपनी अधिक मुनाफा दर्ज कर पाई है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 524.85 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी की कुल आय घटकर 55,031.30 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 60,666.48 करोड़ रुपये रही थी.



  • Aug 01, 2024 10:13 IST

    Infosys News

    देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस को करीब 32,403 करोड़ रुपये कथित जीएसटी चोरी को लेकर नोटिस मिला है. कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि कर्नाटक राज्य जीएसटी प्राधिकरण ने लगभग 32,403 करोड़ रुपये जीएसटी पेमेंट को लेकर नोटिस दिया है. यह मामला जुलाई, 2017 से मार्च, 2022 के बीच का है. कंपनी को इसी मामले पर कारण बताओ नोटिस भी मिला है.



  • Aug 01, 2024 10:13 IST

    Maruti Suzuki News

    मारुति सुजुकी इंडिया का मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में मुनाफा 47 फीसदी बढ़कर 3650 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 2485 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंननी की नेट सेल्‍स बढ़कर 33,875 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 30,845 करोड़ रुपये थी. जून तिमाही में कंपनी ने 5,21,868 वाहन बेचे, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 5 फीसदी अधिक है.



  • Aug 01, 2024 08:59 IST

    क्रूड फिर 82 डॉलर के करीब

    मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने से ब्रेंट क्रूड की कीमतों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 81.50 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी बढ़कर 78.50 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. डॉलर इंडेक्स फिसलकर 104 डॉलर से नीचे आ गया है. वहीं अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड कमजोर होकर 4 फीसदी से कुछ ऊपर है.



  • Aug 01, 2024 08:59 IST

    सितंबर में हो सकता है रेट कट

    यूएस फेड ने जुलाई की पॉलिसी में ब्‍याज दरों को पहले की तरह बरकरार रखा है. लेकिन फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने सितंबर महीने में रेट कट के संकेत दिए हैं. पॉवेल ने कहा कि जल्द से जल्द हम सितंबर तक दरों में कटौती करेंगे. ये कटौती चौथाई फीसदी तक हो सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि इस साल यूएस फेड 2 रेट कट कर सकता है. फेड चेयरमैन ने कहा कि महंगाई जरूर कम हुई है, लेकिन 2 फीसदी के लक्ष्य को हासिल करना अभी बाकी है.



  • Aug 01, 2024 08:59 IST

    FII और DII डाटा

    बुधवार 31 जुलाई 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII लगातार तीसरे दिन नेट सेलर्स रहे. उन्‍होंने बुधवार को 3462.4 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII लगातार छठे दिन नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने बुधवार को 3366.5 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Aug 01, 2024 08:58 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.12 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 2.64 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.74 फीसदी कमजोरी दिख रही है तो हैंगसेंग करीब 0.16 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 1.79 फीसदी तेजी है तो कोस्‍पी में 0.57 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.06 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है.



  • Aug 01, 2024 08:58 IST

    Dow Jones 100 अंक बढ़कर बंद

    बुधवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली. बुधवार को Dow Jones Industrial में 99 अंकों की बढ़त रही और यह 40842.79 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 452 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 17599.40 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 86 अंक बढ़कर 5522.30 के लेवल पर बंद हुआ है.  



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex