scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद, टॉप लूजर्स में INDUSINDBK-RIL, बैंक शेयरों में बिकवाली

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव रहा है. बाजार सुबह मजबूत होकर खुले, लेकिन कारोबार के अंत में लाल निशान में बंद हुए.

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव रहा है. बाजार सुबह मजबूत होकर खुले, लेकिन कारोबार के अंत में लाल निशान में बंद हुए.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market holiday, stock market shut today on Eid-ul-Fitr, Eid, BSE Holiday, NSE Holiday

Stock Market News : सेंसेक्स में 33 अंकों की गिरावट रही है और यह 84,266 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव रहा है. बाजार सुबह मजबूत होकर खुले, लेकिन कारोबार के अंत में लाल निशान में बंद हुए. आज निफ्टी (Nifty) कमजोर होकर 25800 के नीचे बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) भी 30 अंकों से ज्यादा कमजोर होकर बंद हुआ है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, आईटी, मेटल और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 33 अंकों की गिरावट रही है और यह 84,266 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 14 अंकों की गिरावट रही है और यह 25,797 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TECHM, M&M, KOTAKBANK, INFY, HCLTECH शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INDUSINDBK, ASIANPAINT, HINDUNILVR, TATASTEEL, RELIANCE शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे मिले जुले

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 17 अंकों की तेजी रही और यह 42330.15 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 70 अंकों की तेजी रही और यह 18189.17 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स 24 अंक बढ़कर 5762.48 के लेवल पर बंद हुआ. 

Advertisment
  • Oct 01, 2024 14:39 IST

    एनटीपीसी ने सौर परियोजना शुरू की 

    सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने मध्य प्रदेश में 220 मेगावाट की शाजापुर सौर परियोजना में से 50 मेगावाट क्षमता की परियोजना शुरू करने की मंगलवार को घोषणा की. एनटीपीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, कंपनी ने राजस्थान के बीकानेर में 300 मेगावाट की शंभू की बुर्ज-2 सौर पीवी परियोजना में से 98.78 मेगावाट की क्षमता भी शुरू कर दी है.



  • Oct 01, 2024 14:39 IST

    अशोक लेलैंड की बिक्री घटी

    वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता अशोक लेलैंड की सितंबर में निर्यात सहित कुल बिक्री सालाना आधार पर 10 फीसदी की गिरावट के साथ 17,233 इकाई रही. सितंबर, 2023 में कंपनी की कुल वाहन बिक्री 19,202 इकाई रही थी. पिछले महीने निर्यात सहित मध्यम तथा भारी वाणिज्यिक वाहनों (एमएंडएचसीवी) की बिक्री 11,077 इकाई थी, जो सितंबर, 2023 में बेची गई 12,752 एमएंडएचसीवी की तुलना में 13 फीसदी की गिरावट है.



  • Oct 01, 2024 12:25 IST

    महिंद्रा एंड महिंद्रा की SUV की बिक्री 24% बढ़ी

    मोटर वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड की एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) की घरेलू बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 51,062 यूनिट हो गई. बयान के मुताबिक, कंपनी ने सितंबर 2023 में घरेलू बाजार में कुल 41,267 एसयूवी बेची थीं. इसमें कहा गया, कमर्शियल वाहनों (सीवी) और तिपहिया वाहनों सहित कुल वाहन बिक्री पिछले महीने 87,839 यूनिट रही, जो सितंबर 2023 की तुलना में 16 फीसदी अधिक है. 



  • Oct 01, 2024 12:24 IST

    बजाज ऑटो की वाहन बिक्री बढ़ी

    बजाज ऑटो की वाहन बिक्री सितंबर में 20 फीसदी बढ़कर 4,69,531 यूनिट हो गई, जो पिछले साल इसी महीने 3,92,558 यूनिट रही थी. कंपनी ने बयान में कहा, समीक्षाधीन महीने में घरेलू बिक्री सितंबर 2023 में बेची गई 2,53,193 यूनिट से 23 फीसदी बढ़कर 3,11,887 वाहन हो गई. निर्यात सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 1,57,644 यूनिट हो गया.  इसमें कहा गया, समीक्षाधीन महीने में दोपहिया वाहनों की बिक्री 4,00,489 यूनिट रही, जो पिछले साल  इसी माह में बेची गई 3,27,712 इकाई से 22 फीसदी अधिक है.



  • Oct 01, 2024 12:22 IST

    एस्कॉर्ट्स कुबोटा की ट्रैक्टर बिक्री बढ़ी

    कृषि एवं निर्माण उपकरण विनिर्माता एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड की सितंबर में ट्रैक्टर बिक्री 2.5 फीसदी बढ़कर 12,380 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने उसने 12,081 ट्रैक्टर बेचे थे. एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, सितंबर 2024 में घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री 11,985 यूनिट रही. यह आंकड़ा सितंबर 2023 में बेची गई 11,334 यूनिट के मुकाबले 5.7 फीसदी की ग्रोथ दर्शाता है.



  • Oct 01, 2024 09:06 IST

    F&O बैन लिस्‍ट

    आज 1 अक्‍टूबर 2024 को एनएसई पर एफएंडओ बैन लिस्‍ट में Balrampur Chini Mills, Bandhan Bank, Hindustan Copper और RBL Bank शामिल हैं.



  • Oct 01, 2024 09:06 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 30 सितंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेश यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 9791.93 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. जबकि इस दौरान घरेलू संस्‍थागत निवेशक यानी DII नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 30 सितंबर 2024 को 6645.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. 



  • Oct 01, 2024 09:06 IST

    क्रूड 72 डॉलर प्रति बैरल के नीचे

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्‍की नरमी आई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 72 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसलकर 71.80 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 68 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में 100.80 के लेवल पर हैं. वहीं, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.75 फीसदी पर है.



  • Oct 01, 2024 09:05 IST

    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.02 फीसदी की गिरावट है तो निक्‍केई 225 में 1.45 फीसदी तेजी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.20 फीसदी कमजोरी है तो ताइवान वेटेड करीब 0.64 फीसदी मजबूत हुआ है. कुछ एशियाई बाजार आज बंद हैं.



  • Oct 01, 2024 09:05 IST

    अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद

    सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 17 अंकों की तेजी रही और यह 42330.15 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 70 अंकों की तेजी रही और यह 18189.17 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स 24 अंक बढ़कर 5762.48 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex