scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स हरे निशान में तो निफ्टी लाल निशान में बंद, BAJAJFINSV टॉप गेनर, BHARTIARTL टॉप लूजर

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज दबाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में पूरे दिन उतार चढ़ाव के बाद सेंसेक्स लाल निशान में और निफ्टी हरे निशान में बंद हुआ है.

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज दबाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में पूरे दिन उतार चढ़ाव के बाद सेंसेक्स लाल निशान में और निफ्टी हरे निशान में बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market holiday, stock market shut today on Eid-ul-Fitr, Eid, BSE Holiday, NSE Holiday

Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 2 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 81,510 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज दबाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में पूरे दिन उतार चढ़ाव के बाद सेंसेक्स लाल निशान में और निफ्टी हरे निशान में बंद हुआ है. आज निफ्टी (Nifty) हल्की गिरावट के साथ 24600 के करीब बंद हुआ. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज 2 अंकों की मामूली तेजी देखने को मिली. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, एफएमसीजी, आईटी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 2 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 81,510 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 9 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 24610 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BAJAJFINSV, HCLTECH, SBI, INFY, BAJFINANCE शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BHARTIARTL, TECHM, ADANIPORTS, AXISBANK, RELIANCE शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे मिले जुले

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं सोमवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 241 अंकों की कमजोरी रही और यह 44401.93 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 123 अंकों की गिरावट रही और यह 19736.69 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 37 अंकों की गिरावट रही और यह 6052.85 के लेवल पर बंद हुआ. 

  • Dec 10, 2024 13:10 IST

    Vishal Mega Mart IPO

    सुपरमार्ट कंपनी विशाल मेगा मार्ट का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO)  रिटेल निवेशकों के लिए 11 दिसंबर 2024 को खुल रहा है. आईपीओ का साइज करीब 8000 करोड़ रुपये है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 74-78 रुपये प्रति शेयर फिक्‍स किया है. यह आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 13 दिसंबर 2024 तक खुला रहेगा. आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में अच्‍छी खासी हलचल देखने को मिल रही है. ब्रोकरेज हाउस ने भी आईपीओ पर पॉजिटिव व्‍यू दिया है.



  • Dec 10, 2024 12:11 IST

    MobiKwik IPO News

    डिजिटल पेमेंट प्‍लेटफॉर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 11 दिसंबर 2024 को खुल रहा है. आईपीओ का साइज करीब 572 करोड़ रुपये है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 265-279 रुपये प्रति शेयर फिक्‍स किया है. अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का मार्केट कैप 2165 करोड़ रुपये होगा.  यह आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 13 दिसंबर 2024 तक खुला रहेगा. आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में अच्‍छी खासी हलचल देखने को मिल रही है. 



  • Advertisment
  • Dec 10, 2024 09:44 IST

    Bharat Forge News

    फोर्जिंग कंपनी भारत फोर्ज ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी, निप्पॉन लाइफ इंडिया, एसबीआई एमएफ, सरकारी पेंशन फंड ग्लोबल और मिरे एसेट सहित कई योग्य संस्थागत खरीदारों को 1320 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 1.25 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित करके 1650 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 



  • Dec 10, 2024 09:44 IST

    Lupin News

    भारतीय जीवन बीमा निगम ने ल्यूपिन में अपनी हिस्सेदारी 2.027 फीसदी कम कर दी है, जिससे इसकी हिस्सेदारी पहले के 4.569 फीसदी से घटकर 2.542 फीसदी हो गई है. हिस्‍सेदारी में यह कमी इस साल 30 जुलाई से 6 दिसंबर के बीच खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से की गई.

     



  • Dec 10, 2024 09:43 IST

    Vodafone Idea News

    दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने 1980 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए वोडाफोन ग्रुप की इकाइयों को तरजीही आधार पर 175.53 करोड़ शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है. कर्ज में फंसी दूरसंचार कंपनी ने शेयर आवंटन के लिए इश्‍यू प्राइस 11.28 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. कंपनी ने कहा कि प्रीफरेंशियल इश्‍यू का न्यूनतम मूल्य निर्धारित करने की तारीख 6 दिसंबर, 2024 है. 



  • Dec 10, 2024 09:43 IST

    Tata Motors News

    घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने कहा कि वह अगले महीने से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने बयान में कहा कि कच्चे माल की लागत और महंगाई में बढ़ोतरी के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए वह वाहन कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. बयान के मुताबिक, जनवरी, 2025 से प्रभावी होने वाली यह बढ़ोतरी मॉडल और उनके संस्करणों के आधार पर अलग-अलग होगी. 



  • Dec 10, 2024 09:43 IST

    Tata Power News

    टॉरेंट ग्रुप की कंपनी टॉरेंट पावर के 3500 करोड़ रुपये के क्यूआईपी इश्‍यू को 4 गुना अभिदान मिला है. कंपनी ने कहा कि इश्‍यू को 3500 करोड़ रुपये के इश्‍यू के मुकाबले करीब 14,000 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं. इश्‍यू को घरेलू म्यूचुअल फंड, ग्‍लोबल निवेशकों और बीमा कंपनियों सहित निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिली. 



  • Dec 10, 2024 09:09 IST

    क्रूड 72 डॉलर प्रति बैरल से नीचे

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्की नमी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 72 डॉलर प्रति बैरल से नीचे 71.93 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी हल्की नरमी के साथ 68 डॉलर के करीब ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में एक बार फिर मजबूती लौटी है और ये 106.14 पर आ गया है. साथ ही अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.20 फीसदी पर है. 



  • Dec 10, 2024 09:09 IST

    F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 10 दिसंबर 2024 को एनएसई पर  F&O बैन के तहत स्‍टॉक लिस्‍ट में Granules India, Manappuram Finance, PVR Inox और RBL Bank  शामिल हैं. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Dec 10, 2024 09:09 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 9 दिसंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे थे और उन्‍होंने 724.27 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 9 दिसंबर 2024 को 1648.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Dec 10, 2024 09:08 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.05 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 0.09 फीसदी तेजी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.45 फीसदी बढ़त दिख रही है तो हैंगसेंग करीब 0.59 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.54 फीसदी कमजोरी दिख रही है तो कोस्‍पी में 1.96 फीदी की तेजी दिख रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 1.18 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. 



  • Dec 10, 2024 09:08 IST

    Dow Jones 241 अंक टूटकर बंद

    सोमवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 241 अंकों की कमजोरी रही और यह 44401.93 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 123 अंकों की गिरावट रही और यह 19736.69 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 37 अंकों की गिरावट रही और यह 6052.85 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Bse Sensex Nifty Dow Jones Industrial Nse