/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/31/zVjgcvXiqIiyUDQ2c4PL.jpg)
Stock Market News : आज शेयर बाजार, बिजनेस और इकोनॉमी से जुड़ी हर खबर का अपटेड. (Pixabay)
Share Market Updates Today : यूएस प्रेसिडेंड ट्रम्प ने टैरिफ वार जारी रखा है. इसका असर दुनियाभर के बाजारों के साथ घरेलू बाजार पर भी दिख रहा है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) कमजोर होकर 23400 के नीचे आकर बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 550 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, फार्मा, मेटल, आटो, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.
फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 548 अंकों की गिरावट रही है और यह 77312 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 178 अंक कमजोर होकर 23382 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में KOTAKBANK, BHARTIARTL, HCLTECH, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में POWERGRID, TATASTEEL, ZOMATO, TITAN, BAJFINANCE शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे खराब
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत खराब रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख रहा है. जबकि इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट पर बंद हुए थे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कई और देशों में टैरिफ लगाने की बात कही है. इससे अमेरिकी फ्यूचर्स मार्केट में कुछ दबाव देखने को मिला. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 444 अंकों की गिरावट रही और यह 44,303.40 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 269 अंकों की गिरावट रही और यह 19,523.40 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 58 अंक टूटकर 6,025.99 के लेवल पर बंद हुआ.
- Feb 10, 2025 12:15 IST
Stock Market Live News Today : मेटल इंडेक्स में 2% से ज्यादा गिरावट
- Feb 10, 2025 11:14 IST
Stock Market Live News Today : RBI पॉलिसी फाइनेंशियल सेक्टर के लिए पॉजिटिव
एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड सीईओ, सुदीप्ता रॉय का कहना है कि आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी में आज नीतिगत दरों में 25 आधार अंकों की कटौती का निर्णय लिया गया, जो डोमेस्टिक ग्रोथ के लिए एक मजबूत पॉलिसी सपोर्ट है. पिछले हफ्ते रिकॉर्ड टैक्स कट के जरिए टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत के साथ, अब नीतिगत दरों में कटौती से अर्थव्यवस्था में क्रेडिट चैनलों को फिर से मजबूत करने में मदद मिलेगी. फाइनेंशियल सेक्टर के लिए एक अलग डोमेन की घोषणा उस दिशा में एक स्वागत योग्य कदम है.
- Feb 10, 2025 10:50 IST
Stock Market Live News Today : लार्जकैप शेयरों में बिकवाली
- Feb 10, 2025 10:48 IST
Stock Market Live News Today : बैंकिंग शेयरों में बिकवाली
- Feb 10, 2025 10:18 IST
Stock Market Live News Today : LIC के शेयर में तेजी
देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC के शेयरों में आज तेजी दिख रही है और यह करीब 1 फीसदी मजबूत होकर 825 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शुक्रवार को शेयर 816 रुपये पर बंद हुआ था, जिसके बाद कंपनी ने शनिवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे. कंपनी का मुनाफा सालाना बेसिस पर 17 फीसदी बढ़कर 11,056 करोड़ रुपये रहा, लेकिन कंपनी के नेट प्रीमियम इनकम और टोटल इनकम में गिरावट आई है.
- Feb 10, 2025 08:54 IST
Stock Market Live News Today : Eicher Motors, Nykaa के नतीजे आज
आज 10 फरवरी 2025 को Eicher Motors और FSN E-Commerce Ventures Nykaa के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज ही Grasim Industries, Apollo Hospitals Enterprise, NALCO, Ashoka Buildcon, Bata, CRISIL, Engineers India, Escorts Kubota, MTAR, Patanjali Foods, Signature Global, Varun Beverages के भी तिमाही नतीजे आएंगे.
- Feb 10, 2025 08:53 IST
Stock Market Live News Today : F&O बैन में स्टॉक
आज 10 फरवरी 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में Manappuram Finance को शामिल किया गया है. आज इस लिस्ट से न तो किसी स्टॉक को हटाया गया और न ही रिटेन किया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Feb 10, 2025 08:53 IST
Stock Market Live News Today : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 7 फरवरी 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 470.39 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 7 फरवरी 2025 को 454.20 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.
- Feb 10, 2025 08:48 IST
Stock Market Live News Today : टैरिफ वार जारी
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रविवार को कई और देशों में टैरिफ लगाने की बात कही है. ट्रंप ने ऐलान किया कि वे स्टील और एल्युमीनियम के इंपोर्ट पर 25 फीसदी की ड्यूटी लगाएंगे. इसका सबसे ज्यादा असर ब्राजील, कनाडा और मैक्सिको पर होगा, क्योंकि ये तीनों ही सबसे बड़े स्टील एक्सपोर्टर्स हैं. हालांकि निवेशकों को लगता है कि ट्रंप पिछली बार की तरह ही फिर से इसे टाल देंगे.
- Feb 10, 2025 08:48 IST
Stock Market Live News Today : क्रूड 75 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड में आज बढ़त देखने को मिल रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 0.67 फीसदी मजबूत होकर 75.16 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 0.66 फीसदी मजबूत होकर 71.47 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में हल्की मजबूती है और ये 108.25 के लेवल पर है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.50 फीसदी के आस पास है.
- Feb 10, 2025 08:47 IST
Stock Market Live News Today : एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.11 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.10 फीसदी कमजोरी दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स करीब 0.60 फीसदी मजबूत दिख रहा है तो हैंगसेंग में भी करीब 1.28 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.93 फीसदी गिरावट नजर आ रही है. कोस्पी करीब 0.10 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.29 फीसदी मजबूत हुआ है.
- Feb 10, 2025 08:47 IST
Stock Market Live News Today : Dow Jones 444 अंक टूटकर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट पर बंद हुए थे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कई और देशों में टैरिफ लगाने की बात कही है. इससे अमेरिकी फ्यूचर्स मार्केट में कुछ दबाव देखने को मिला. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 444 अंकों की गिरावट रही और यह 44,303.40 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 269 अंकों की गिरावट रही और यह 19,523.40 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 58 अंक टूटकर 6,025.99 के लेवल पर बंद हुआ.