/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/6CqTSBfzIXKsoROf6TAL.jpg)
Stock Market News : शेयर बाजार, इकोनॉमी और इंडस्ट्री से जुड़ी हर जरूरी खबर का अपडेट (Pixabay)
Share Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आइटी शेयरों में तेजी के बाद भी बाजार में अच्छी गिरावट आई है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) कमजोर होकर 23450 के नीचे बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 250 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार में निफ्टी पर आईटी इंडेक्स में करीब 3.5 फीसदी तेजी रही है. हालांकि बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, मेटल, आटो, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 241 अंकों की गिरावट रही है और यह 77379 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 95 अंक गिरकर 23,432 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TCS, TECHM, HCLTECH, INFY, BAJAJFINSV शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INDUSINDBK, NTPC, ULTRACEMCO, SUNPHARMA, AXISBANK शामिल हैं.
- Jan 10, 2025 14:03 IST
कच्चे तेल के वायदा भाव में तेजी
मजबूत हाजिर मांग से कच्चे तेल के वायदा भाव में तेजी आई और यह 9 रुपये चढ़कर 6347 रुपये प्रति बैरल हो गया. इसमें कुल 3277 लॉट के लिए कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने बताया कि कारोबारियों के अपने सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में कच्चे तेल के भाव में तेजी दर्ज की गई. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का भाव 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 74.27 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.49 फीसदी चढ़कर 77.30 डॉलर प्रति बैरल रहा.
- Jan 10, 2025 11:47 IST
आज इन कंपनियों के नतीजे
आज 10 जनवरी 2025 को CESC, PCBL और Just Dial अपने तिमाही नतीजे जारी करने वाले हैं. इनके अलावा आज ही Valecha Engineering, Vivimed Labs, Brightcom Group, GNA Axles, Hathway Bhawani Cabletel, Shah Metacorp और Yaari Digital के भी नतीजे जारी होंगे.
- Jan 10, 2025 11:30 IST
TCS Stock Price
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज TCS का स्टॉक करीब 5 फीसदी मजबूत होकर 4246 रुपये के भाव पर चला गया, जबकि गुरूवार को यह 4039 रुपये पर बंद हुआ था. डिमांड में रिवाइवल और 10.2 बिलियन डॉलर की मजबूत डील हासिल करने के चलते कंपनी को लेकर निवेशकों में सेंटीमेंट मजबूत हुआ है.
- Jan 10, 2025 10:14 IST
आईटी शेयरों में खरीदारी
- Jan 10, 2025 09:46 IST
क्रूड 77 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी दिख रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.30 फीसदी बढ़त के साथ 77.15 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 0.29 फीसदी मजबूत होकर 74.13 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.
- Jan 10, 2025 09:44 IST
F&O बैन में स्टॉक
आज 10 जनवरी 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक लिस्ट में Bandhan Bank, Hindustan Copper, L&T Finance, Manappuram Finance और RBL Bank को लिस्ट में रिटेन किया गया है. इस लिस्ट से आज किसी को भी हटाया नहीं गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Jan 10, 2025 09:43 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 9 जनवरी 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 7170.87 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 9 जनवरी 2025 को 7639.63 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Jan 10, 2025 09:42 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज क कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. GIFT NIFTY में 0.11 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 1.0 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.73 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग भी करीब 0.43 फीसदी कमजोर दिख रहा है. ताइवान वेटेड में 0.06 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी करीब 0.17 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.39 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.
- Jan 10, 2025 09:40 IST
Dow Jones 107 अंक बढ़कर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 107 अंकों की तेजी रही और यह 42635.20 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 11 अंकों की गिरावट दिखी और यह 19478.88 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 9 अंक बढ़कर 5918.25 के लेवल पर बंद हुआ.