scorecardresearch

Stock Market : रिकॉर्ड हाई से गिरकर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 203 अंक टूटा, निफ्टी 23259 पर

Share Market Today : आज मोदी 3.0 शुरू होते ही शेयर बाजार ने अपना आलटाइम हाई बना दिया. हालांकि कारोबार के अंत में बाजार रिकॉर्ड हाई से गिरकर बंद हुआ. आज सेंसेक्स ने पहली बार 77000 का लेवल क्रॉस किया.

Share Market Today : आज मोदी 3.0 शुरू होते ही शेयर बाजार ने अपना आलटाइम हाई बना दिया. हालांकि कारोबार के अंत में बाजार रिकॉर्ड हाई से गिरकर बंद हुआ. आज सेंसेक्स ने पहली बार 77000 का लेवल क्रॉस किया.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market news updates Today, Stock Market, Sensex, Nifty

Stock Market News : सेंसेक्स में 203 अंकों की गिरावट रही है और यह 76490 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : आज मोदी 3.0 शुरू होते ही शेयर बाजार ने अपना आलटाइम हाई बना दिया. हालांकि कारोबार के अंत में बाजार रिकॉर्ड हाई से गिरकर बंद हुआ. आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) 23400 के पार निकलकर 23412 का रिकॉर्ड हाई बनाया. जबकि सेंसेक्स (Sensex) ने पहली बार 77000 का लेवल क्रॉस करते हुए 77079 का रिकॉर्ड लेवल टच किया. आज के ट्रेडिंग में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और मेटल लाल निशान में बंद हुए. जबकि आटो, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में. फिलहाल सेंसेक्स में 203 अंकों की गिरावट रही है और यह 76490 के लेवल पर बंद हुआ है.  जबकि निफ्टी 31 अंक टूटकर 23,259 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 15 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स में ULTRACEMCO, POWERGRID, NTPC, TATASTEEL, AXISBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TECHM, INFY, WIPRO, M&M, BAJFINANCE, HDFCBANK शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे मिले जुले

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 87 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 38799 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 40 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 17133.13 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 6 अंक टूटकर 5346.99 के लेवल पर बंद हुआ है. 

Advertisment
  • Jun 10, 2024 10:58 IST

    Gland Pharma News

    ग्लैंड फार्मा ने प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीनिवास सादु को कार्यकारी चेयरमैन और सीईओ के रूप में पदोन्नत किया है. कंपनी ने कहा कि उनकी नियुक्ति 10 जून से प्रभावी है. इस दवा कंपनी ने बयान में कहा कि सादु ने 25 अप्रैल, 2019 को एमडी और सीईओ की भूमिका संभालते हुए कंपनी की वृद्धि और सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.



  • Jun 10, 2024 10:58 IST

    PNB News

    सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने वैश्विक स्तर पर अपनी उपस्थिति बढ़ाने की रणनीति के तहत दुबई में अपना प्रतिनिधि कार्यालय खोलने की योजना बनाई है. पीएनबी के प्रबंध निदेशक (एमडी) अतुल कुमार गोयल के अनुसार बैंक को दुबई में प्रतिनिधि कार्यालय खोलने के लिए निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गई है और विनियामक मंजूरी प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है. अगर सभी नियामकीय मंजूरियां समय पर मिल जाती हैं तो उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में प्रतिनिधि कार्यालय खुल जाएगा.  



  • Jun 10, 2024 10:57 IST

    Paytm News

    भारत में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) बाजार में पेटीएम की हिस्सेदारी लगातार चौथे महीने गिर गई. एनपीसीआई के आंकड़ों के मुताबिक, मई में कुल यूपीआई लेनदेन में इसकी हिस्सेदारी 8.1 फीसदी थी, जो जनवरी में 13 फीसदी थी.



  • Jun 10, 2024 09:43 IST

    Dalmia Bharat News

    स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि डालमिया सीमेंट, एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, ने सोलरक्राफ्ट पावर की 26 फीसदी इक्विटी शेयर पूंजी और 26 फीसदी कन्‍वर्टेबल डिबेंचर हासिल करने के लिए एक शेयर सब्‍सक्रिप्‍शन एग्रीमेंट, शेयर होल्‍डर्स एग्रीमेंट और बिजली खरीद समझौते में प्रवेश किया है. 



  • Jun 10, 2024 09:42 IST

    Adani Ports News

    अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) को कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह पर कंटेनर सुविधा के लिए पांच साल का परिचालन और रखरखाव (ओएंडएम) अनुबंध मिला है. एपीएसईजेड ने कहा कि इसके साथ ही उसे स्वीकृति पत्र (एलओए) की तारीख से सात महीने के भीतर माल ढुलाई उपकरण लगाना होगा.

     



  • Jun 10, 2024 09:42 IST

    बाजार की नजर अब बजट पर 

    बड़ौदा बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड के सीआईओ- फिक्स्ड इनकम, प्रशांत पिंपले का कहना है कि आरबीआई पॉलिसी ने बेंचमार्क दरों के साथ-साथ रुख भी पहले की तरह बरकरार रखा है. लेकिन चौंकाने वाली बात है कि 2 एमपीसी सदस्यों ने "विद्ड्रॉल ऑफ अकोमोडेशन" से "न्यूट्रल" रुख में बदलाव के साथ-साथ दरों में 25 बीपीएस कटौती के लिए मतदान किया.  यह आगे चलकर ब्याज दरों में नरमी आने के लिए अच्छा संकेत है. बाजार की नजर अब बजट पर रहेगी कि सरकार राजकोषीय मजबूती का रास्ता कैसे तैयार करती है. उम्मीद है कि सरकार द्वारा सकल घरेलू उत्पाद के मुकाबले राजकोषीय घाटे को 5.10 फीसदी बनाए रखने के साथ मैक्रो फंडामेंटल मजबूत रहेंगे.



  • Jun 10, 2024 09:40 IST

    डिजिटल पेमेंट ट्रांजेक्शन होगा सेफ

    फायकॉमर्स के सीईओ जोसे थैटिल के अनुसार डिजिटल पेमेंट इको सिस्टम में रियल टाइम डाटा शेयर करने के साथ नेटवर्क-लेवल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म स्थापित करने की आरबीआई की पहल निश्चित रूप से धोखाधड़ी वाले डिजिटल पेमेंट ट्रांजेक्शन को कम करने में मदद करेगी. यह पहल सुरक्षा को बढ़ाएगी और डिजिटल पेमेंट में यूजर्स के विश्वास को भी. इसके अलावा यूपीआई लाइट छोटे पेमेंट के लिए लोगों के लिए एक पॉपुलर टूल, अब ई-मैंडेट ढांचे के अंतर्गत आएगा, जिसके माध्यम से ग्राहकों को अपने वॉलेट खाली होने के बाद मैन्युअल रूप से धनराशि जोड़ने की आवश्यकता नहीं होगी. इन उपायों से यूपीआई आधारित लेनदेन में कई गुना बढ़ोतरी होगी.



  • Jun 10, 2024 09:38 IST

    आगे ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद

    स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के सीईओ, भारत और दक्षिण एशिया, जरीन दारूवाला के अनुसार रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया, जैसा कि पहले से अनुमान था. लेकिन पूरे साल के लिए जीडीपी अनुमान को बढ़ाकर 7.2% किया जाना उत्साहजनक रही. सामान्य से अधिक मानसून के पूर्वानुमान के आधार पर ग्रामीण खपत को बढ़ावा देने पर आरबीआई की आशावाद, कृषि क्षेत्र और समग्र ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है. मुद्रास्फीति पर आरबीआई का लगातार ध्यान आने वाले महीनों में दरों में कटौती की गुंजाइश दे सकता है.



  • Jun 10, 2024 09:34 IST

    TCS News Today

    देश की दिग्गज आईटी कंपनीटी सीएस ने जेन-एआई प्‍लेटफॉर्म 'विज्डमनेक्स्ट' पेश किया. यह एकीकृत मंच कंपनियों को अगली पीढ़ी की टेक्‍नोलॉजी को बड़े पैमाने पर, कम लागत पर और रेगुलेटरी फ्रेमवर्क के भीतर तेजी से अपनाने में सक्षम बनाता है. टीसीएस ने कहा कि जेन-एआई को एक ही इंटरफेस में एकीकृत करने वाला यह प्‍लेटफॉर्म ग्राहकों के लिए व्यावसायिक समाधान विकसित करने और उन्हें पेश करने में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए बनाया गया है.



  • Jun 10, 2024 09:01 IST

    FII और DII डाटा

    शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे और उन्होंने 7 जून 2024 को 4391.02 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक DII नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 1289.75 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की.



  • Jun 10, 2024 08:59 IST

    Brent Crude Prices

    डॉलर इंडेक्स के मजबूत होने से क्रूड की कीमतों पर दबाव बना. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड  80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 75.70 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है.



  • Jun 10, 2024 08:59 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली 

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.22 फीसदी और निक्‍केई 225 में 0.48 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.24 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग करीब 0.60 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.20 फीसदी कमजोरी है तो कोस्‍पी करीब 0.69 फीसदी टूटकर ट्रेड कर रहा है. शंघाई कंपोजिट में 0.08 फीसदी गिरावट है. 



  • Jun 10, 2024 08:59 IST

    Dow Jones 87 अंक टूटकर बंद

    शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 87 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 38799 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 40 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 17133.13 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 6 अंक टूटकर 5346.99 के लेवल पर बंद हुआ है. यूएस में बेरोजगारी दर 3.9 फीसदी से बढ़कर 4 फीसदी पर पहुंच गई है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड एक बार फिर 4.44 फीसदी पर आ गई है.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex