/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/31/zVjgcvXiqIiyUDQ2c4PL.jpg)
Stock Market News : आज शेयर बाजार, बिजनेस और इकोनॉमी से जुड़ी हर खबर का अपटेड. (Pixabay)
Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स (Sensex) में 200 अंकों से ज्यादा की कमजोरी नजर आई है. जबकि निफ्टी (Nifty) भी कमजोर होकर 22450 के करीब आकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, आटो, फाइनेंशियल, मेटल, आईटी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है.
फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 217 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 74,115.17 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 92 अंक टूटकर 22,460 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में POWERGRID, HUL, INFY, NESTLEIND, ITC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INDUSINDBK, ZOMATO, LT, TITAN, M&M में शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. वहीं शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 223 अंकों की तेजी रही और यह 42,801.72 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 127 अंकों की बढ़त रही और यह 18,196.22 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 32 अंकों की तेजी रही और यह 5,770.20 के लेवल पर बंद हुआ.
- Mar 10, 2025 13:47 IST
Stock Market Live News : पीएसयू बैंक शेयरों में बिकवाली
- Mar 10, 2025 13:46 IST
Stock Market Live News : इरडा चेयरमैन पद के लिए आवेदन
वित्त मंत्रालय ने बीमा नियामक इरडा के चेयरमैन पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. मौजूदा चेयरमैन देवाशीष पांडा का कार्यकाल 13 मार्च को खत्म हो रहा है. इस पद के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 6 अप्रैल, 2025 है. पांडा ने वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग में सचिव के रूप में काम किया था और उन्होंने 14 मार्च, 2022 को तीन साल के लिए इरडा चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभाला.
- Mar 10, 2025 12:13 IST
Stock Market Live News : सन फार्मा अधिग्रहण
सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने कहा कि वह चेकप्वॉइंट थेरेप्यूटिक्स का 35.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक के सौदे में अधिग्रहण करेगी. कंपनियों द्वारा किए गए समझौते के अनुसार सन फार्मा आम शेयरों के लिए प्रति शेयर 4.10 अमेरिकी डॉलर का अग्रिम भुगतान करेगी. इस तरह सौदे लगभग 35.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक का हो सकता है.
- Mar 10, 2025 10:06 IST
Stock Market Live News : Tata Power
कंपनी की सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ 7,000 मेगावाट तक की अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं को विकसित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. जिसमें स्टोरेज समाधान के साथ या उसके बिना सोलर, विंड और हाइब्रिड परियोजनाएं शामिल हैं. इन परियोजनाओं में अनुमानित निवेश 49,000 करोड़ रुपये तक है.
- Mar 10, 2025 10:06 IST
Stock Market Live News : Nazara Technologies News
गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म ने ओपनप्ले टेक्नोलॉजीज में अपनी 94.85 फीसदी हिस्सेदारी 104.33 करोड़ रुपये में मूनशाइन टेक्नोलॉजी को बेच दी है.। यह लेन-देन मूनशाइन के कम्पल्सरी कन्वर्टिबल प्रीफरेंस शेयरों (CCPS) को नाजारा और अन्य विक्रेताओं को जारी करके किया जाएगा. ओपनप्ले टेक्नोलॉजीज लोकप्रिय रम्मी प्लेटफॉर्म क्लासिक रम्मी चलाती है, जबकि मूनशाइन भारत के सबसे बड़े पोकर प्लेटफॉर्म पोकरबाजी की मूल कंपनी है.
- Mar 10, 2025 10:05 IST
Stock Market Live News : F&O बैन में स्टॉक
आज 10 मार्च 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में Hindustan Copper और Manappuram Finance के शेयर शामिल हैं. आज इस लिस्ट में Hindustan Copper को जोड़ा गया है, जबकि Manappuram Finance को रिटेन किया गया है. इस लिस्ट से आज किसी को हटाया नहीं गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Mar 10, 2025 10:01 IST
Stock Market Live News : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 7 मार्च 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 2,035.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक भी इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 7 मार्च 2025 को 2,320.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.
- Mar 10, 2025 08:42 IST
Stock Market Live News : क्रूड 70 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में गिरावट देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.40 फीसदी कमजोर होकर 70 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड में भी करीब आधा फीसदी कमजोरी है और यह 66.73 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. डॉलर इंडेक्स में सुस्ती है और यह 104 के लेवल के नीचे आ गया है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.25 फीसदी के आस पास बनी हुई है.
- Mar 10, 2025 08:41 IST
Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड दिख रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.21 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.56 फीसदी की बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.06 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 0.83 फीसदी गिरावट नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.20 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी करीब 0.53 फीसदी मजबूत दिख रहा है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.26 फीसदी गिरावट है.
- Mar 10, 2025 08:41 IST
Stock Market Live News : Dow Jones 223 अंक बढ़कर बंद
अमेरिकी फ्यूचर्स में हल्की सुस्ती है. लेकिन शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 223 अंकों की तेजी रही और यह 42,801.72 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 127 अंकों की बढ़त रही और यह 18,196.22 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 32 अंकों की तेजी रही और यह 5,770.20 के लेवल पर बंद हुआ.