/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/ERTIuqt6QWC1UXsvU3kN.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 362 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 81921 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आई है. आज निफ्टी (Nifty) मजबूत होकर 25000 के पार बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 350 अंकों की बढ़त देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, आईटी, आटो, मेटल, रियल्टी, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सिर्फ फाइनेंशियल इडेक्स लाल निशान में बंद हुआ. फिलहाल सेंसेक्स में 362 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 81921 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 105 अंक बढ़कर 25041 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में NTPC, HCLTECH, BHARTIARTL, TECHM, AXISBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BAJAJFINSV, BAJFINANCE, HUL, M&M, TATAMOTORS शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है. जबकि सोमवार को अमेरिकी बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. सोमवार को Dow Jones Industrial में 484 अंकों की बढ़त रही और यह 40829.59 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 194 अंकों की तेजी रही और यह 16884.60 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 63 अंक बढ़कर 5471.05 के लेवल पर बंद हुआ है.
- Sep 10, 2024 13:57 IST
जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को मिला ठेका
जेएसडब्ल्यू एनर्जी की इकाई जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (एमएसईडीसीएल) से 600 मेगावाट की पवन-सौर हाइब्रिड बिजली परियोजना का ठेका मिला है. कंपनी बयान के अनुसार, इसके बाद कंपनी की कुल ‘लॉक-इन’ उत्पादन क्षमता बढ़कर 18.2 गीगावाट हो गई है, जिसमें 3.8 गीगावाट (एफडीआरई सहित) की कुल ‘लॉक-इन’ हाइब्रिड क्षमता शामिल है.
- Sep 10, 2024 13:57 IST
वेस्टर्न कैरियर्स आईपीओ प्राइस बैंड फिक्स
लॉजिस्टिक्स कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 163-172 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. कंपनी बयान के अनुसार, आईपीओ 13 सितंबर को खुलेगा और 18 सितंबर को बंद होगा. बड़े (एंकर) निवेशक 12 सितंबर को शेयरों के लिए बोली लगा पाएंगे. आईपीओ 400 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों और 54 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है.
- Sep 10, 2024 13:56 IST
आर्केड डेवलपर्स आईपीओ प्राइस बैंड तय
रियल एस्टेट कंपनी आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड ने 410 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 121-128 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. कंपनी बयान के अनुसार, आईपीओ 16 सितंबर को खुलेगा और 19 सितंबर को बंद होगा. बड़े (एंकर) निवेशक 13 सितंबर को बोली लगा पाएंगे. आईपीओ 410 करोड़ रुपये के ताजा शेयरों पर आधारित है.
- Sep 10, 2024 11:54 IST
PN Gadgil Jewellers IPO
पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड का आईपीओ निवेश के लिए खुल गया है. इसमें 12 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 456 से 480 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 1100 करोड़ रुपये जुटाने की है. आईपीओ में 13 सितंबर को शेयर अलॉट होंगे, जबकि 17 सितंबर को शेयर की लिस्टिंग होनी है.
- Sep 10, 2024 10:21 IST
GMR Airports News
कंपनी 126 मिलियन डॉलर में फ्रैपोर्ट AG से दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट में 10% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. एयरपोर्ट में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 74% हो जाएगी.
- Sep 10, 2024 10:21 IST
PNB Housing Finance News
बोर्ड ने अगले 6 महीनों में किश्तों में प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 2,500 करोड़ रुपये तक के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने को मंजूरी दे दी है.
- Sep 10, 2024 10:20 IST
NTPC News
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने अमेरिकी एजेंसी यूएस-एआईडी के साथ यहां एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इस शुरूआती समझौते का मकसद एनटीपीसी टाउनशिप और कार्यालयों को शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन वाला क्षेत्र बनाने के लिए खाका तैयार करना है. एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2025-26 तक अपने टाउनशिप तथा कार्यालयों को स्कोप-2 उत्सर्जन के तहत शुरू रूप से शून्य स्तर पर लाने का फैसला किया है.
- Sep 10, 2024 10:19 IST
Tata Power News
निजी क्षेत्र की प्रमुख बिजली कंपनी टाटा पावर ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली कारखाने में सौर सेल का उत्पादन शुरू कर दिया है. इससे सूर्य के प्रकाश को बिजली में परिवर्तित करने के लिए जरूरी सौर सेल और मॉड्यूल के घरेलू स्तर विनिर्माण को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी की अनुषंगी टीपी सोलर ने कहा कि तिरुनेलवेली में विनिर्माण संयंत्र में दो गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) सौर सेल इकाई से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो गया है.
- Sep 10, 2024 09:14 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FII) 9 सितंबर 2024 को नेट बरायर्स रहे और उन्होंने 1176.55 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) भी नेट बायर्स रहे और उन्होंने 9 सितंबर को 1757.02 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Sep 10, 2024 09:13 IST
क्रूड 72 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड तकरीबन फ्लैट बना हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 72 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 69 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बना हुआ है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.70 फीसदी पर स्थिर है, जबकि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 101.70 के लेवल के करीब है.
- Sep 10, 2024 09:13 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.08 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.08 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स और हैंगसेंग दोनों 0.18 से 0.20 फीसदी के बीच बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं. ताइवान वेटेड में भी 0.30 फीसदी की मजबूती है. वहीं कोस्पी में 0.04 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.46 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है.
- Sep 10, 2024 09:13 IST
Dow Jones 484 अंक बढ़कर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. सोमवार को Dow Jones Industrial में 484 अंकों की बढ़त रही और यह 40829.59 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 194 अंकों की तेजी रही और यह 16884.60 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 63 अंक बढ़कर 5471.05 के लेवल पर बंद हुआ है.