scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स और निफ्टी फ्लैट बंद, LT-TATAMOTORS टॉप गेनर्स, KOTAKBANK लूजर

Share Market Today : आज घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स आज तकरीबन फ्लैट बंद हुए हैं. आज के कारोबार में निफ्टी 23250 के पार बंद होने में कामयाब रहा है.

Share Market Today : आज घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स आज तकरीबन फ्लैट बंद हुए हैं. आज के कारोबार में निफ्टी 23250 के पार बंद होने में कामयाब रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market Live News Updates

Stock Market News : सेंसेक्स में 33 अंकों की कमजोरी रही है और यह 76,457 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : आज घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स आज तकरीबन फ्लैट बंद हुए हैं. आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) 23250 के पार बंद होने में कामयाब रहा है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में करीब 33 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. इसके पहले सोमवार को सेंसेक्स ने पहली बार 77000 का लेवल क्रॉस करते हुए 77079 का रिकॉर्ड लेवल टच किया था. आज के ट्रेडिंग में निफ्टी पर आटो, आईटी, रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, फार्मा और मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 33 अंकों की कमजोरी रही है और यह 76,457 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 6 अंक बढ़कर 23,265 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में LT, TATAMOTORS, MARUTI, NTPC, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में KOTAKBANK, ASIANPAINT, RELIANCE, ITC, SUNPHARMA शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत मिले जुले

आज घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत बहुत अच्‍छे नहीं रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 69 अंकों की तेजी रही और यह 38868 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 59 अंकों की बढ़त रही और यह 17192.53 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 14 अंक बढ़कर 5360.79 के लेवल पर बंद हुआ है. 

Advertisment
  • Jun 11, 2024 13:32 IST

    घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री बढ़ी

    देश में यात्री वाहनों की थोक बिक्री मई में सालाना आधार पर 4 फीसदी बढ़कर 3,47,492 इकाई हो गयी. उद्योग संगठन सियाम ने यह जानकारी दी. मई 2023 में थोक बिक्री कुल 3,34,537 इकाई रही थी. मई में दोपहिया वाहनों की बिक्री 10 फीसदी बढ़कर 16,20,084 इकाई हो गई, जबकि मई 2023 में यह 14,71,550 इकाई थी.



  • Jun 11, 2024 13:31 IST

    सुजलॉन को पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका

    अक्षय ऊर्जा समाधान प्रदाता सुजलॉन समूह को एएमपीआईएन एनर्जी ट्रांजिशन से 103.95 मेगावाट की पवन परियोजना का ठेका मिला है. कंपनी बयान के अनुसार, समझौते के तहत सुजलॉन पवन टर्बाइन की आपूर्ति करेगी तथा राजस्थान के फतेहगढ़ जिले में स्थापना तथा उसे शुरू करने सहित परियोजना का क्रियान्वयन करेगी.



  • Jun 11, 2024 10:34 IST

    HG Infra Engineering

    कंपनी ने सोलर एनर्जी के क्षेत्र में कारोबार करने के लिए एक स्टेप-डाउन सब्सिडियरी कंपनी एच जी जयपुर सोलर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को शामिल किया है.



  • Jun 11, 2024 10:34 IST

    Suzlon News

    सुजलॉन एनर्जी ने कहा कि स्वतंत्र निदेशक मार्क डेसेडेलेर के इस्तीफे के बाद संगठन में कोई वित्तीय अनियमितता या अनुपालन उल्लंघन नहीं हुआ है. बीएसई को दी जानकारी के अनुसार, मार्क डेसेडेलेर ने इस्तीफा दे दिया. 8 जून 2024 को दिए जाने वाले अपने इस्तीफे में कंपनी के भीतर कॉर्पोरेट प्रशासन के मुद्दों को उठाया.



  • Jun 11, 2024 10:33 IST

    JSW Energy News

    जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने राजस्थान के फतेहगढ़ में एक जीडब्ल्यूएच क्षमता की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली परियोजना का निर्माण शुरू कर दिया है. जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी को हाल ही में सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई) से इस परियोजना का ठेका मिला था. इस परियोजना में दो प्रतिष्ठान हैं, जिनमें से प्रत्येक की क्षमता 500 मेगावाट (एच) है.



  • Jun 11, 2024 10:33 IST

    Paytm News

    फाइनेंशियल टेक्‍नोलॉजी कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने कर्मचारियों की छंटनी की है. वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम का स्वामित्व है. कंपनी ने एक बयान में दावा किया कि वह कर्मचारियों के सुचारू रूप से स्थानांतरण के लिए उन्हें ‘आउटप्लेसमेंट’ (कहीं और भर्ती) सहायता उपलब्ध करा रही है. हालांकि, बयान में कितने कर्मचारियों की छंटनी की गई है इसकी संख्या उजागर नहीं की गई.  जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में पेटीएम के कर्मचारियों (बिक्री) की संख्या तिमाही आधार पर घटकर करीब 36521 रह गई.



  • Jun 11, 2024 09:01 IST

    FII और DII डाटा

    विदेशी संस्थागत निवेशक यानी FII 10 जून 2024 को नेट बायर्स रहे और उन्होंने सोमवार को 2,572.4 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII भी सोमवार को नेट बायर्स रहे और उन्होंने 2,764.5 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Jun 11, 2024 08:59 IST

    Brent Crude Prices

    डिमांड बढ़ने की उम्मीद  में ब्रेंट क्रूड में तेजी आई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 78 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है.



  • Jun 11, 2024 08:59 IST

    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY फ्लैट है तो निक्‍केई 225 में 0.30 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.43 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग करीब 1.63 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.09 फीसदी तेजी है तो कोस्‍पी भी 0.36 फीसदी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 1.09 फीसदी गिरावट है.



  • Jun 11, 2024 08:59 IST

    Dow Jones 69 अंक बढ़कर बंद

    सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 69 अंकों की तेजी रही और यह 38868 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 59 अंकों की बढ़त रही और यह 17192.53 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 14 अंक बढ़कर 5360.79 के लेवल पर बंद हुआ है.



Dow Jones Industrial Nifty Sensex Stock Market