scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 236 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 24550 के नीचे, BHARTIARTL टॉप गेनर, NTPC टॉप लूजर

Share Market Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.

Share Market Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market, Share Market, Stock Market Updates Today, Sensex, Nifty, BSE, NSE

Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 236 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 81,290 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Share Market Updates Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) कमजोर होकर 24550 के नीचे बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 250 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आईटी, मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 236 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 81,290 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 93 अंकों की कमजोरी रही है और यह 24549 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BHARTIARTL, INDUSINDBK, TECHM, INFY, ADANIPORTS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में NTP C, HINDUNILVR, TATAMOTORS, MARUTI, LT शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे बेहतर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 99 अंकों की गिरावट रही और यह 44148.56 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 348 अंकों की तेजी रही और यह 20034.89 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 49 अंक बढ़कर 6084.19 के लेवल पर बंद हुआ. 

  • Dec 12, 2024 13:01 IST

    MobiKwik IPO

    डिजिटल पेमेंट प्‍लेटफॉर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (MobiKwik Systems) का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हो सकता है. कम से कम ग्रे मार्केट प्रीमियम और सब्‍सक्रिप्‍शन स्‍टेटस से यही संकेत मिल रहे हैं. आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम लगातार बढ़ रहा है. वहीं निवेशकों की ओर से भी जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिल रहा है. यह आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 13 दिसंबर 2024 तक खुला रहेगा. आईपीओ का साइज करीब 572 करोड़ रुपये है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 265-279 रुपये प्रति शेयर फिक्‍स किया है. ब्रोकरेज हाउस ने इसमें लंबी अवधि के लिए सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. 



  • Dec 12, 2024 12:21 IST

    Inventurus Knowledge IPO 

    दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला की निवेश वाली कंपनी इन्वेंचुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ आज 12 दिसंबर 2024 को खुल गया है. इसमें 16 दिसंबर 2024 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ के जरिए कंपनी का प्लान 2498 करोड़ रुपये जुटाना है. आईपीओ के लिए कंपनी ने 1265-1329 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया है. आईपीओ पूरी तरह से 2.82 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है. 



  • Advertisment
  • Dec 12, 2024 09:14 IST

    क्रूड 73.50 डॉलर के पार

    ब्रेंट क्रूड में मजबूती देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.20 फीसदी मजबूत होकर 73.67 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 70 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स बढ़कर 106.71 के लेवल पर पहुंच गया है, जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी अब 4.25 फीसदी के पार है.



  • Dec 12, 2024 09:14 IST

    F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 12 दिसंबर 2024 को एनएसई पर  F&O बैन के तहत स्‍टॉक लिस्‍ट में Aarti Industries, Adani Enterprises, GNFC, Granules India, Hindustan Copper, Indraprastha Gas और National Aluminium Company शामिल हैं. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Dec 12, 2024 09:14 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 11 दिसंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्‍होंने 1012.24 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 11 दिसंबर 2024 को 2007.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Dec 12, 2024 09:14 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY बिल्‍कुल फ्लैट है, जबकि निक्‍केई 225 में 1.28 फीसदी की तेजी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.23 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग करीब 0.76 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 1.10 फीसदी की तेजी नजर आ रही है तो कोस्‍पी करीब 0.31 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.09 फीसदी की तेजी दिख रही है.



  • Dec 12, 2024 09:13 IST

    Dow Jones 99 अंक टूटकर बंद 

    बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 99 अंकों की गिरावट रही और यह 44148.56 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 348 अंकों की तेजी रही और यह 20034.89 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 49 अंक बढ़कर 6084.19 के लेवल पर बंद हुआ.  



Stock Market Dow Jones Industrial Bse Sensex Nifty