scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 123 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 23039 पर, BAJAJFINSV टॉप गेनर, M&M; टॉप लूजर

Share Market Today : घरेलू शेयर बाजार में आज भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज इंट्राडे में करीब 950 अंक टूटने के बाद सेंसेक्स (Sensex) हरे निशान में आ गया, लेकिन कारोबार के अंत में लाल निशान में बंद हुआ है.

Share Market Today : घरेलू शेयर बाजार में आज भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज इंट्राडे में करीब 950 अंक टूटने के बाद सेंसेक्स (Sensex) हरे निशान में आ गया, लेकिन कारोबार के अंत में लाल निशान में बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market, Stock Market Outlook, top large cap stocks to invest, top mid cap and small cap stocks, stock market investment, stock market long term growth

Stock Market News : आज शेयर बाजार, बिजनेस और इकोनॉमी से जुड़ी हर खबर का अपटेड. (Pixabay)

Share Market Updates Today : घरेलू शेयर बाजार में आज भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज इंट्राडे में करीब 950 अंक टूटने के बाद सेंसेक्स (Sensex) हरे निशान में आ गया, लेकिन कारोबार के अंत में लाल निशान में बंद हुआ है. वहीं निफ्टी (Nifty) भी नीचे से रिकवर होकर 23000 के पार लेकिन लाल निशान में बंद हुआ है. इंट्राडे में सेंसेक्स 75,388.39 के लेवल तक कमजोर हुआ था, जबकि निफ्टी 22,798.35 के लेवल तक आ गया. आज के कारोबार में निफ्टी पर आटो, आईटी, एफएमसीजी , फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. यूएस प्रेसिडेंड ट्रम्प की सख्त ट्रेड पॉलिसी के चलते दुनियाभर के बाजारों पर दबाव बना हुआ है. 

फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 123 अंकों की गिरावट रही है और यह 76171 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 33 अंक टूटकर 23039 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BAJAJFINSV, TATASTEEL, LT, KOTAKBANK, ULTRACEMCO शामिल है. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, ITC, IndusInd Bank, Powergrid, RELIANCE शामिल हैं.

क्यों लगातार गिर रहा है बाजार 

Advertisment

1. यूएस प्रेसिडेंड ट्रम्प जबसे सत्ता में आए हैं, तबसे ट्रेड पॉलिसी को लेकर सख्त हैं.  ट्रम्प की ट्रेड पॉलिसी को लेकर निवेशकों में कनफ्यूजन बना हुआ है और शेयर बाजार के सेंटीमेंट खराब हुए हैं. 

2. विदेशी निवेशक लगातार बिकवाल बने हुए हैं. सिर्फ फरवरी महीने में विदेशी निवेशकों ने भारतीय इक्विटी मार्केट से करीब 17000 करोड़ रुपये निकाले हैं. वहीं जनवरी में उन्‍होंने 87,374 करोड़ रुपये की भारी बिकवाली की थी. 

3. रुपये की लगातार कमजोरी ने मार्केट सेंटीमेंट खराब किया है. सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 88 के रिकॉर्ड लो लेवल पहुंच गया. जब रुपया कमजोर होता है, तो विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बिकवाली तेज कर देते हैं.  

4. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स का वैल्युएशन भी टेंशन बढ़ा रहा है. अब कई एक्सपर्ट मिडकैप और स्मॉलकैप को लेकर अलर्ट कर रहे हैं, जिसके चलते इन दोनों सेग्मेंट में बिकवाली दिख रही है.

5. ग्लोबल मार्केट भी लगातार दबाव में दिख रहे हैं. यूएस प्रेसिडेंट की ट्रेड पॉलिसी को लेकर कुछ अनिश्चितता की स्थिति बनी है.

  • Feb 12, 2025 12:55 IST

    Stock Market Live News Today : हुंडई मोटर इंडिया एमएससीआई इंडिया इंडेक्स 

    हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड को एमएससीआई इंडिया इंडेक्स में शामिल किया जाएगा जबकि अडानी ग्रीन एनर्जी इससे बाहर होगी. इंडेक्स संकलक एमएससीआई की घोषणा के अनुसार, एमएससीआई ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स के घटकों में परिवर्तन 28 फरवरी 2025 से प्रभावी होंगे. एमएससीआई ग्लोबल स्मॉल कैप इंडेक्स में 19 कंपनियों को जोड़ा जाएगा, जबकि 19 कंपनियां 28 फरवरी से बाहर हो जाएंगी. 



  • Feb 12, 2025 11:25 IST

    Stock Market Live News Today : Hexaware Technologies IPO

    हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आज 12 फरवरी 2025 को पब्लिक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल गया है. इसमें 14 फरवरी 2025 तक निवेश किया जा सकता है. कंपनी के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 674-708 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. जबकि आईपीओ का साइज 8750 करोड़ रुपये है. आईपीओ में 17 फरवरी को शेयर अलॉट होंगे, जबकि 19 फरवरी को कंपनी का स्टॉक बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा. 



  • Feb 12, 2025 10:03 IST

    Stock Market Live News Today : बैंकिंग स्टॉक में बड़ी गिरावट



  • Feb 12, 2025 10:02 IST

    Stock Market Live News Today : लार्जकैप शेयरों में बिकवाली



  • Feb 12, 2025 09:16 IST

    Stock Market Live News Today : आज Ashok Leyland, Bharat Forge के नतीजे

    आज 12 फरवरी 2025 को Ashok Leyland, Bharat Forge के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज ही Siemens, Honasa Consumer, PFC, Godrej Industries, Jubilant FoodWorks, Aegis Logistics, Balaji Amines, Crompton Greaves, Endurance Technologies, Graphite India, HAL, Muthoot Finance, Natco Pharma, Rashtriya Chemicals & Fertilizers, Rail Vikas Nigam के भी नतीजे जारी किए जाएंगे. 



  • Feb 12, 2025 09:16 IST

    Stock Market Live News Today : F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 12 फरवरी 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्‍ट में Manappuram Finance को रिटेन किया गया है. आज इस लिस्‍ट से न तो किसी स्‍टॉक को हटाया गया और न ही नया शमिल किया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Feb 12, 2025 09:15 IST

    Stock Market Live News Today : FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 11 फरवरी 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्‍होंने 4,486.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 11 फरवरी 2025 को 4,001.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.



  • Feb 12, 2025 08:42 IST

    Stock Market Live News : US महंगाई के आएंगे आंकड़े

    अमेरिकी बाजारों की चाल आगे क्या होगी, आज आने वाले जनवरी महीने के रिटेल महंगाई के आंकड़े तय करेंगे. लेकिन इसके पहले फेड चेयरमैन ने अमेरिकी सीनेट में एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था अच्छा कर रही है इसलिए फेड ब्याज दरों में कटौती करने की जल्दबाजी नहीं करेगा. 



  • Feb 12, 2025 08:41 IST

    Stock Market Live News : क्रूड 77 डॉलर के नीचे

    आज ब्रेंट क्रूड में नरती देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 0.24 फीसदी टूटकर 76.82 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड में 0.24 फीसदी गिरावट है और यह 73.15 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में सुस्ती देखने को मिली और यह 108 के लेवल के नीचे आ गया है. जबकि अमेरिकी की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.50 फीसदी के आस पास है. 



  • Feb 12, 2025 08:41 IST

    Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.31 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 0.16 फीसदी तेजी दिख रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.06 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग करीब 1.69 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.26 फीसदी और कोस्‍पी में करीब 0.23 फीसदी मजबूती देखी जा रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.07 फीसदी की तेजी दिख रही है.  



  • Feb 12, 2025 08:40 IST

    Stock Market Live News : Dow Jones 123 अंक बढ़कर बंद

    मंगलवार को  रिटेल महंगाई के आंकड़े आने के पहले अमेरिकी बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड रहा है. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 123 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 44,593.65 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 70 अंकों की गिरावट रही और यह 19,643.86 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 2 अंकों की मामूली बढ़त रही और यह 6,068.50 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex