/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/c4AxjqBdQdMTyFrchToH.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 622 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 80,519 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने आलटाइम हाई पर पहुंच गए. क्लोजिंग भी रिकॉर्ड हुई. आज निफ्टी (Nifty) ने 24592 का आलटाइम हाई बनाया. जबकि सेंसेक्स (Sensex) आज 80893 के लेवल तक पहुंच गया. आज ट्रेडिंग में निफ्टी पर आईटी इंडेक्स में 4.5 फीसदी तेजी आई है. बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, मेटल फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 622 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 80,519 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 186 अंक बढ़कर 24,502 के लेवल पर बंद हुआ है. आज टॉप गेनर्स में TCS, INFY, TECHM, HCLTECH शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में MARUTI, ASIANPAINT, Titan Company, Kotak Bank शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत अच्छे नहीं रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 32 अंकों की बढ़त रही और यह 39753.75 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 364 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 18283.41 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 49 अंक टूटकर 5584.54 के लेवल पर बंद हुआ.
- Jul 12, 2024 14:14 IST
घरेलू यात्री वाहन की थोक बिक्री बढ़ी
भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री जून में सालाना आधार पर तीन फीसदी बढ़कर 3,37,757 इकाई हो गई. मोटर वाहन उद्योग के संगठन सियाम ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जून 2023 में यात्री वाहन (पीवी) की थोक बिक्री 3,27,788 इकाई रही थी. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 21 फीसदी बढ़कर 16,14,154 इकाई हो गई, जबकि जून 2023 में यह 13,30,826 इकाई थी.
- Jul 12, 2024 14:13 IST
टाटा पावर इंफ्रास्ट्रक्चर एक्सपेंशन
टाटा पावर की अगुवाई वाली बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) ने पिछले तीन-चार साल में ओडिशा में इंफ्रास्ट्रक्चर एक्सपेंशन और एडवांसमेंट पर 4,245 करोड़ रुपये का निवेश किया है. ओडिशा सरकार के साथ कंपनी संयुक्त उद्यम में डिस्कॉम टीपी सेंट्रल ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन (टीपीसीओडीएल), टीपी वेस्टर्न ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन (टीपीडब्ल्यूओडीएल), टीपी साउथर्न ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन (टीपीएसओडीएल) और टीपी नॉर्दर्न ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीएनओडीएल) का संचालन करती है. यह सामूहिक रूप से 90 लाख से अधिक ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करते हैं.
- Jul 12, 2024 12:52 IST
TCS स्टॉक टारगेट प्राइस
टीसीएस (TCS) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज कारोबार में टीसीएस 3 फीसदी मजबूत होकर 4044 रुपये के भाव पर पहुंच गया. गुरूवार को कंपनी ने जून तिमाही के लिए नतीजे जारी किए थे, जो अनुमान के मुताबिक रहे हैं. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट भी कंपनी के स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ने स्टॉक पर रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों बढ़ा दिए हैं. टारगेट प्राइस में करंट प्राइस से 20 फीसदी तक बढ़ोतरी की है और अधिकतम 4694 रुपये दिया है.
- Jul 12, 2024 10:04 IST
आज HCL Tech के नतीजे
आज 12 जुलाई को HCL Technologies के तिमाही नतीजे आएंगे. इसके अलावा आज ही IREDAए Atharv Enterprises, Betala Global Securities, Gautam Gems, Golkonda Aluminium Extrusions, Indo Cotspin, JIK Industries, Oriental Hotels, Setco Automotive के भी तिमाही नतीजे आने हैं.
- Jul 12, 2024 10:04 IST
Vodafone Idea News
टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया के शेयरधारकों ने प्रीफरेंशियल शेयर जारी करने को मंजूरी दी. ATC टेलिकॉम इंफ्रा से कंपनी को 160 करोड़ रुपये के OCD को शेयरों में बदलने के लिए नोटिस मिला.
- Jul 12, 2024 10:04 IST
Adani Wilmar News
अडानी ग्रुप की कंपनी ने गुजरात में ओमकार केमिकल इंडस्ट्रीज में 67 फीसदी की मेजॉरिटी स्टेक लेने के लिए शेयर सब्सक्रिप्शन और शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है.
- Jul 12, 2024 10:03 IST
RCF News
राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने गुरुवार को टॉपसो ए/एस के साथ एक खरीद ऑर्डर को मंजूरी दे दी. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, 514 करोड़ रुपये मूल्य के ऑर्डर में एक बुनियादी इंजीनियरिंग डिजाइन पैकेज की खरीद और मालिकाना उपकरण और उत्प्रेरक की आपूर्ति शामिल है. इस आदेश का उद्देश्य विशिष्ट ऊर्जा खपत में कमी को लक्षित करते हुए महाराष्ट्र में आरसीएफ थाल में अमोनिया प्लांट को रीवैंप करना है.
- Jul 12, 2024 10:03 IST
Hindustan Zinc News
वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक को सेरेंटिका रिन्यूएबल्स से बिजली की आपूर्ति मिलनी शुरू हो गई है. इस नवीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल राजस्थान में हिंदुस्तान जिंक की परिचालन वाली व्यावसायिक इकाइयों के लिए किया जा रहा है. हिंदुस्तान जिंक ने कहा, उसने 450 मेगावाट बिजली की चौबीसों घंटे आपूर्ति के लिए सेरेंटिका के साथ समझौता किया है. हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जस्ता उत्पादक और तीसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक है.
- Jul 12, 2024 10:03 IST
TCS News
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस का फाइनेंशियल ईयर 2025 की जून तिमाही में मुनाफा (TCS Profit) सालाना आधार पर 8.7 फीसदी बढ़कर 12,040 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान अवधि में टीसीएस का मुनाफा 11,074 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि तिमाही आधार पर मुनाफा घटा है. कंपनी ने शेयरधारकों को 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है. जून तिमाही में टीसीएस का ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्यू सालाना बेसिस पर 5.4 फीसदी बढ़कर 62,613 करोड़ रुपये रहा है.
- Jul 12, 2024 09:09 IST
क्रूड 86 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 86 डॉलर के नीचे 85.70 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड बढ़कर 83 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है. माना जा रहा है कि WTI क्रूड में तेजी रेट कट की संभावनाओं के चलते आई है.
- Jul 12, 2024 09:09 IST
अमेरिका में रिटेल महंगाई
अमेरिकी जून रिटेल महंगाई दर 3 फीसदी रही है, जबकि अनुमान इससे ज्यादा रहने का था. कोर महंगाई दर भी अनुमान से कम 3.3 फीसदी रही है. महंगाई दर अनुमान से कम रहने के चलते अमेरिका में रेट कट की संभावनाएं बढ़ी हैं. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिसलकर 4.25 फीसदी के करीब आ गई है. जबकि डॉलर इंडेक्स टूटकर 104.50 के लेवल के आस पास है.
- Jul 12, 2024 09:09 IST
FII और DII डाटा
गुरूवार यानी 11 जुलाई 2024 को 6 दिनों तक लगातार खरीदारी करने के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्होंने गुरुवार को 1137.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII गुरूवार को नेट बायर्स रहे और उन्होंने 1676.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.
- Jul 12, 2024 09:08 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.01 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 करीब 2.02 फीसदी टूट गया है. ताइवान वेटेड में 1.98 फीसदी गिरावट है तो कोस्पी करीब 1.14 फीसदी टूट गया है. शंघाई कंपोजिट में 0.10 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. हालांकि स्ट्रेट टाइम्स में 0.36 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग करीब 1.76 फीसदी बढ़कर ट्रेड कर रहा है.
- Jul 12, 2024 09:08 IST
अमेरिकी बाजारों पर रहा दबाव
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 32 अंकों की बढ़त रही और यह 39753.75 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 364 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 18283.41 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 49 अंक टूटकर 5584.54 के लेवल पर बंद हुआ.