scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 150 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 23323 पर, टॉप गेनर्स में TECHM-BAJFINANCE

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं.

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market News Updates Today

Stock Market News : सेंसेक्स में 150 अंकों की तेजी रही है और यह 76,607 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) ने 23400 के पार निकलकर 23442 का नया हाई बनाया. बाद में 23300 के पार बंद हुआ. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में करीब 150 अंकों की तेजी रही है. आज के ट्रेडिंग में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, फार्मा और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है. फिलहाल सेंसेक्स में 150 अंकों की तेजी रही है और यह 76,607 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 58 अंक बढ़कर 23,323 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में POWERGRID, TECHM, BAJFINANCE, NTPC, ULTRACEMCO, LT शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, HUL, INFY, TITAN, AXISBANK, NESTLEIND शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे मिले जुले

आज घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी मिक्‍स्‍ड बंद हुए. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 121 अंकों की गिरावट रही और यह 38747.42 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 151 अंकों की बढ़त रही और यह 17343.55 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 15 अंक बढ़कर 5375.32 के लेवल पर बंद हुआ है. आज आने वाली अमेरिका की फेड पॉलिसी पर अब बाजार की नजरें टिकी हैं. 

Advertisment
  • Jun 12, 2024 14:47 IST

    म्यूचुअल फंड को चुनते समय रिटर्न है प्राथमिकता

    नवी म्यूचुअल फंड ने हाल ही में म्यूचुअल फंड निवेशकों और गैर-निवेशकों (मिलेनियल और जेन जेड) के बीच एक स्टडी की है, जिसमें यह बात सामने आई कि फंड चुनने में 2 में से 1 निवेशक के लिए रिटर्न सबसे पहली प्राथमिकता है. यह एक्टिव यानी सक्रिय और इंडेक्स फंड दोनों के लिए लागू है. 80 फीसदी निवेशक, निवेश की जानकारी के लिए अपने सोशल नेटवर्क और "फिन-फ्लुएंसर" पर भरोसा करते हैं, जो एक जोखिम भरा मामला हो सकता है. स्टडी के अनुसार, कम फीस और दोस्तों व परिवार के सकारात्मक अनुभवों के कारण इंडेक्स फंड को प्राथमिकता दी जाती है.



  • Jun 12, 2024 13:39 IST

    निफ्टी नए हाई पर, सेंसेक्स 600 अंक

    एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख शेयरों की खरीदारी के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी आई है. निफ्टी अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया और सेंसेक्स करीब 600 अंक चढ़ गया. निफ्टी 177 बढ़कर 23,441.95 के लेवल पर पहुंच गया. जबकि सेंसेक्स 594 अंक चढ़कर 77,050.53 के लेवल पर पहुंच गया.



  • Jun 12, 2024 09:48 IST

    Bharti Airtel News

    लीडिंग दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने एफसीसीबी धारकों को 518 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के कन्‍वर्जन प्राइस पर 69,34,266 फुली पेड इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है.



  • Jun 12, 2024 09:48 IST

    NHPC News News

    एनएचपीसी ने कहा कि उसके ज्‍वॉइंट वेंचर नेशनल हाई पावर टेस्ट लैबोरेटरी प्राइवेट लिमिटेड (एनएचपीटीएल) के निदेशक मंडल ने 1.31 करोड़ इक्विटी शेयर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन को ट्रांसफर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस शेयर ट्रांसफर के बाद एनएचपीटीएल में एनएचपीसी की इक्विटी हिस्सेदारी 20 फीसदी से घटकर 12.50 फीसदी रह गई है.



  • Jun 12, 2024 09:48 IST

    HCL Technologies News

    इन्‍फॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी कंपनी एचसीएल टेक ने जर्मनी के सबसे बड़े को-ऑपरेटिव प्राइमरी बैंक, एपोबैंक के साथ 7.5 साल के लिए 278 मिलियन डॉलर का समझौता किया है.



  • Jun 12, 2024 09:47 IST

    Indigo News

    इंटरग्लोब एविएशन की प्रमोटर यूनिट इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने खुले बाजार के लेनदेन के जरिए एयरलाइन में 2 फीसदी हिस्सेदारी 3367 करोड़ रुपये में बेच दी. बीएसई के पास उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार, इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड ने 77,19,573 इक्विटी शेयर बेचे, जो इंडिगो ब्रांड एयरलाइन का संचालन करने वाली इंटरग्लोब एविएशन में 1.99 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. इन शेयरों को 4362.04 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचा गया. 



  • Jun 12, 2024 09:47 IST

    Wipro News

    आईटी और सॉफ्टवेयर समाधान प्रमुख ने Lab45 नाम से एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. यह कंपनियों को बढ़ी हुई दक्षता हासिल करने, बिजनेस फंक्‍शन को ट्रांसफॉर्म करने और इंडस्‍ट्री-स्‍पेसिफिक समाधानों को सक्षम करने क काबिल बनाने के लिए जेनरेटिव एआई (जेनएआई) मशीन लर्निंग (एमएल), और गहन लर्निंग टेक्‍नोलॉजीज का लाभ उठाता है.



  • Jun 12, 2024 08:52 IST

    NSE पर F&O के तहत बैन

    एनएसई पर आज F&O के बैन स्टॉक में हिंदुस्तान कॉपर, जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, इंडिया सीमेंट, बलरामपुर चीनी, SAIL, और ZEEL शामिल हैं. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है.



  • Jun 12, 2024 08:48 IST

    Brent Crude Prices

    यूएस फेड पॉलिसी से पहले ब्रेंट क्रूड में तेजी है. ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 78 डॉलर के पार बना हुआ है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की कमजोरी के साथ 4.41 फीसदी पर आ गई है.



  • Jun 12, 2024 08:47 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.11 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में करीब 0.79 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स फ्लैट है तो हैंगसेंग करीब 1.44 फीसदी कमजोर दिख रहा है. ताइवान वेटेड में 0.49 फीसदी और कोस्‍पी में 0.27 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.15 फीसदी कमजोरी दिख रही है.



  • Jun 12, 2024 08:47 IST

    Dow Jones 121 अंक टूटकर बंद 

    मंगलवार को अमेरिकी बाजार मिक्‍स्‍ड बंद हुए. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 121 अंकों की गिरावट रही और यह 38747.42 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 151 अंकों की बढ़त रही और यह 17343.55 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 15 अंक बढ़कर 5375.32 के लेवल पर बंद हुआ है. आज आने वाली अमेरिका की फेड पॉलिसी पर अब बाजार की नजरें टिकी हैं.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex