/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/31/zVjgcvXiqIiyUDQ2c4PL.jpg)
Stock Market News : आज शेयर बाजार, बिजनेस और इकोनॉमी से जुड़ी हर खबर का अपटेड. (Pixabay)
Share Market Updates Today : भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन कम होने और सीजफायर की स्थिति बनने से घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज की ट्रेडिंग में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 3000 अंकों की बढ़त देखने को मिली है. जबकि निफ्टी (Nifty) आज मजबूत होकर 24,900 के लेवल के पार निकल गया. प्रमुख इंडेक्स की बात करें तो आज निफ्टी पर बैंक, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, फाइनेंशियल, आटो, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
फिलहाल सेंसेक्स में 2975 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 82,430 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 917 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 24,925 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 28 शेयर हरे निशान में तो 2 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में INFY, HCLTECH, TATASTEEL, ETERNAL, TCS, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INDUSINDBK, SUNPHARMA शामिल है.
निवेशकों ने आज कमाए 16 लाख करोड़
शेयर बाजार में आई इस मजबूत रैली के चलते निवेशकों ने कुछ ही घंटों में 16 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए. आज बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 4,32,47,426.73 करोड़ रुपये हो गया. जबकि 9 मई को बाजार बंद होने पर यह 4,16,40,850.46 करोड़ रुपये था. यानी निवेशकों की दौलत में 16 लाख करोड रुपये से ज्यादा इजाफा हुआ.
ग्लोबल संकेत रहे मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं, अमेरिका और चीन के बीच हुए ट्रेड डील की वजह से अमेरिकी फ्यूचर्स से पॉजिटिव संकेत मिला. हालांकि, इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला.
- May 12, 2025 12:46 IST
Stock Market Live News : रिलायंस पावर, एसजेवीएन
रिलायंस पावर ने उसकी अनुषंगी कंपनी रिलायंस एनयू एनर्जीज को एसजेवीएन लिमिटेड से 175 मेगावाट/700 मेगावाट घंटे की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) के साथ 350 मेगावाट की सोलर प्रोजेक्ट का ठेका मिलने की सोमवार को घोषणा की है. सोलर प्रोजेक्ट के साथ एकीकृत बीईएसएस चार घंटे के लिए 175 मेगावाट घंटे की बैकअप विद्युत आपूर्ति प्रदान करेगा. ‘वीनिंग’ शुल्क 25 साल के लिए 3.33 रुपये प्रति किलोवाट घंटा निर्धारित किया गया है.
- May 12, 2025 12:46 IST
Stock Market Live News : कॉरपोरेट इंडिया रिस्क मैनेजमेंट
आईसीआई लोम्बार्ड और फ्रॉस्ट एंड सुलिवन के साझेदारी में तैयार की गई कॉरपोरेट इंडिया रिस्क इंडेक्स (CIRI) 2024 की 5वीं रिपोर्ट बताती है कि भारतीय कॉरपोरेट सेक्टर ने जोखिम प्रबंधन के अपने तरीके को और मजबूत किया है. 2024 में CIRI स्कोर 65 तक पहुंच गया है, जो 2023 के 64 के मुकाबले बेहतर है. यह दिखाता है कि किस तरह से कंपनियां अब जियो-पॉलिटिकल अस्थिरता, आर्थिक मंदी, एआई से होने वाले बदलाव और घरेलू अनिश्चितताओं का बेहतर तरीके से सामना कर रही हैं.
- May 12, 2025 09:33 IST
Stock Market Live News : पीएसयू बैंकों का मुनाफा रिकॉर्ड 1.78 लाख करोड़ पर
पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) का कुल मुनाफा 26 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ 1.78 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वित्त वर्ष 2023-24 में सभी 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का मुनाफा 1.41 लाख करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष 2024-25 में सभी पीएसबी का कुल लाभ लगभग 37,100 करोड़ रुपये बढ़ा. शेयर बाजारों पर प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष के दौरान अर्जित 1,78,364 करोड़ रुपये के कुल मुनाफे में से, लीडिंग बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अकेले 40 फीसदी से अधिक का योगदान दिया.
- May 12, 2025 09:28 IST
Stock Market Live News : आईटी शेयरों में जोरदार खरीदारी
- May 12, 2025 09:27 IST
Stock Market Live News : निफ्टी बैंक 2.50 फीसदी मजबूत
- May 12, 2025 08:33 IST
Stock Market Live News : F&O बैन में स्टॉक
आज 12 मई 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में Central Depository Services, Manappuram Finance और RBL Bank शामिल है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- May 12, 2025 08:32 IST
Stock Market Live News : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 9 मई 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 3,798.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 9 मई 2025 को 7,277.74 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए.
- May 12, 2025 08:31 IST
Stock Market Live News : क्रूड 64 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड में हल्की तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.29 फीसदी मजबूती के साथ 64.10 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड में 0.33 फीसदी की तेजी दिख रही है और यह 61.22 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100 के पार बना हुआ है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की मजबूती के साथ 4.40 फीसदी पर है.
- May 12, 2025 08:30 IST
Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन कम होने के आसार से GIFT NIFTY में 450 अंकों से ज्यादा यानी 1.90 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं निक्केई 225 में 0.04 फीसदी की तेजी दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स आज बंद है तो हेंगसेंग में 1.47 फीसदी क तेजी नजर आर रही है. ताइवान वेटेड में 1.06 फीसदी की बढ़त दिख रही है तो कोस्पी में 0.61 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.85 फीसदी की तेजी नजर आ रही है.
- May 12, 2025 08:30 IST
Stock Market Live News : Dow Jones 119 अंक टूटकर बंद
अमेरिका और चीन के बीच हुए ट्रेड डील की वजह से अमेरिकी फ्यूचर्स बढ़त के साथ कारोबार करते हुए दिख रहे हैं. हालांकि, इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 119 अंकों की गिरावट रही और यह 41,249.38 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 1 अंक की मामूली तेजी रही और यह 17,928.92 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 4 अंक टूटकर 5,659.91 के लेवल पर बंद हुआ.