/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/c4AxjqBdQdMTyFrchToH.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 693 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 78956 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : हिंडनबर्ग की विवादित रिपोर्ट के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन दबाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में भारी गिरावट दिखी है. आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) 24150 के नीचे आकर बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 700 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. सिर्फ आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 693 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 78956 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 208 अंक टूटकर 24139 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TITAN, HCLTECH, NESTLEIND, SUNPHARMA शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HDFCBANK, TATASTEEL, SBI, BAJFINANCE, TATAMOTORS शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं सोमवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले ही बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 141 अंकों की गिरावट रही और यह 39357 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 35 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 16780.61 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब फ्लैट 5344.39 के लेवल पर बंद हुआ है.
- Aug 13, 2024 13:41 IST
NMDC का मुनाफा 18% बढ़ा
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएमडीसी का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 1,963.35 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 1,661.04 करोड़ रुपये था. कुल आय बढ़कर 5,779.07 करोड़ रुपये हो गई। यह पिछले साल समान अवधि में 5,688.87 करोड़ रुपये थी.
- Aug 13, 2024 13:28 IST
आदित्य मंडलोई को स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में नई जिम्मेदारी
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने 1 अगस्त 2024 से भारत और दक्षिण एशिया के लिए वेल्थ और रिटेल बैंकिंग (डब्ल्यूआरबी) के प्रमुख के रूप में आदित्य मंडलोई की नियुक्ति की घोषणा की है. आदित्य, इस नई भूमिका में, भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल में डब्ल्यूआरबी व्यवसाय को चलाने के लिए जिम्मेदार होंगे. उनके विशाल अनुभव और दक्षिण एशिया बाजारों की गहरी समझ के साथ, बैंक उनके नेतृत्व में अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए तैयार है. आदित्य ने 27 साल पहले इंटरनेशनल ग्रेजुएट के रूप में स्टैंडर्ड चार्टर्ड के साथ अपना करियर शुरू किया था.
- Aug 13, 2024 12:14 IST
Unicommerce eSolutions IPO
यूनिकॉमर्स ईसॉल्यूशंस का आईपीओ निवेशकों के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है. इसने आज लिस्टिंग पर ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया. कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 230 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीआ प्राइस 108 रुपये था. जबकि इंट्राडे में स्टॉक 256 रुपये तक मजबूत हुआ जो आईपीओ प्राइस की तुलना में 137 फीसदी ज्यादा है. यानी निवेशकों को लिस्टिंग डे पर 137 फीसदी या प्रति शेयर 148 रुपये का मुनाफा हुआ है.
- Aug 13, 2024 10:17 IST
FirstCry IPO Listing
फर्स्टक्राई ब्रांड के तहत ऑमनी चैनल किड्सवियर बिजनेस चलाने वाली ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के स्टॉक की आज 13 अगस्त 2024 को शेयर बाजार में मजबूत एंट्री हुई है. यह स्टॉक बीएसई पर 625 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 465 रुपये था. इस लिहाज से निवेशकों को लिस्टिंग पर 34 फीसदी या 160 रुपये प्रति शेयर का हाई रिटर्न मिल गया है. यह आईपीओ ओवरआल 12 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था.
- Aug 13, 2024 10:16 IST
आज Hero MotoCorp और Nykaa के नतीजे
आज Hero MotoCorp और Nykaa के जून तिमाही के लिए नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज Hindalco, Allcargo Logistics, Anupam Rasayan, Ashoka Buildcon, Dilip Buildcon, Godrej Industries, HEG, Ipca Lab, IRCTC, Manappuram Finance, MTARए Muthoot Finance, Nazara Tech, NBCC और Piramal Enterprises के भी नतीजे जाी किए जाएंगे.
- Aug 13, 2024 10:16 IST
Adani Green Energy
गौतम अडानी ग्रुप की नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी की परिचालन क्षमता 2030 तक 30 फीसदी से अधिक बढ़कर 50,000 मेगावाट पार कर जाने का अनुमान है. सोमवार को एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. अडानी ग्रीन एनर्जी (एजीईएल) ने दुनिया में सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी बनने के लिए सालाना आधार पर 6,000 से 7,000 मेगावाट क्षमता जोड़ने का लक्ष्य रखा है.
- Aug 13, 2024 10:15 IST
Kotak Mahindra Bank
सोनाटा फाइनेंस और बीएसएस माइक्रोफाइनेंस, दोनों बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों ने चालू चिंता के आधार पर बीएसएस के साथ सोनाटा के विलय की योजना को मंजूरी दे दी है. हालांकि, यह योजना सोनाटा और बीएसएस के संबंधित शेयरधारकों और लेनदारों की मंजूरी के साथ-साथ संबंधित राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मंजूरी के अधीन होगी.
- Aug 13, 2024 09:51 IST
Bajaj Finance News
बजाज फाइनेंस ने कहा है कि उसे 342 करोड़ रुपये की जीएसटी मांग के लिए कारण बताओ नोटिस मिला है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे जीएसटी आसूचना महानिदेशक (डीजीजीआई), कोच्चि क्षेत्रीय इकाई से कारण बताओ नोटिस (एससीएन) मिला है. बजाज फाइनेंस ने कहा कि इस नोटिस में अधिकारियों ने कहा है कि बी2बी व्यवसाय में ग्राहकों से लिए गए अग्रिम ब्याज की निश्चित राशि को शुल्क/ सेवा शुल्क माना जाना चाहिए और उस पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) देय होगा.
- Aug 13, 2024 09:51 IST
Vodafone Idea Results News
कर्ज संकट में फंसी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घाटा कम होकर 6432.1 करोड़ रुपये पर आ गया. कंपनी के 4जी ग्राहकों की संख्या बढ़ने से उसके घाटे में कमी आई है. वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने कहा कि वह हाल ही में जुटाए गए फंड के बाद 4जी कवरेज और क्षमता का विस्तार करने और 5जी सेवाएं शुरू करने की तैयारी में है. कंपनी का घाटा वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 7,840 करोड़ रुपये और जनवरी-मार्च, 2024 की तिमाही में 7,674.6 करोड़ रुपये रहा था.
- Aug 13, 2024 09:50 IST
JSW Steel News
जेएसडब्ल्यू स्टील के निदेशक मंडल ने ऑस्ट्रेलिया की कंपनी एम रेस एनएसडब्ल्यू एचसीसी में 66.67 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 12 करोड़ अमेरिकी डॉलर के निवेश को मंजूरी दी है. जेएसडब्ल्यू स्टील ने सोमवार को शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि उसके पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी जेएसडब्ल्यू स्टील (नीदरलैंड) के जरिये ऑस्ट्रेलियाई कंपनी में यह निवेश किया जाएगा.
- Aug 13, 2024 08:45 IST
F&O के तहत बैन स्टॉक
आज 13 अगस्त 2024 को F&O के तहत बैन स्टॉक की लिस्ट में Sun TV Network, Aditya Birla Capital, Aditya Birla Fashion and Retail, Bandhan Bank, Biocon, Birlasoft, Granules India, Hindustan Copper, India Cements, IndiaMART InterMESH, LIC Housing Finance, Manappuram Finance, Punjab National Bank, RBL Bank और SAIL शामिल हैं.
- Aug 13, 2024 08:45 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार सोमवार 12 अगस्त 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FII) नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 4680.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) सोमवार को नेट बायर्स रहे और उन्होंने 4477.73 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Aug 13, 2024 08:45 IST
क्रूड 81.75 डॉलर प्रति बैरल पर
मिडिल ईस्ट में टेंशन बढ़ने से ब्रेंट क्रूड की कीमतों को कुछ सपोर्ट मिला है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 81.75 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 79.50 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है.
- Aug 13, 2024 08:44 IST
डॉलर इंडेक्स 103 के लेवल पर
अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.91 फीसदी पर स्टेबल है, जबकि यूएस डॉलर इंडेक्स 103 के लेवल पर बना हुआ है. आज मंगलवार को अमेरिका का PPI- प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स यानी थोक महंगाई के नंबर्स आने वाले हैं, इसके बाद बुधवार को जुलाई रिटेल महंगाई के आंकड़े आने वाले हैं.
- Aug 13, 2024 08:43 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.16 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है तो निक्केई 225 में 2.13 फीसदी की तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.83 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग करीब 0.13 फीसदी मजबूत दिख रहा है. ताइवान वेटेड में 0.27 फीसादी और कोस्पी में 0.10 फीसदी गिरावट है तो शंघाई कंपोजिट भी 0.10 फीसदी कमजोर हुआ है.
- Aug 13, 2024 08:43 IST
Dow Jones 141 अंक टूटकर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 141 अंकों की गिरावट रही और यह 39357 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 35 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 16780.61 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब फ्लैट 5344.39 के लेवल पर बंद हुआ है.