/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/29/oVPf7UzRlmgr25xwKZpU.jpg)
Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 843 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 82133 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Share Market Updates Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज जोरदार रिकवरी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में शानदार तेजी रही है. सेंसेक्स अपने लो से 2000 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ है. आज निफ्टी (Nifty) मजबूत होकर 24750 के पार निकल गया है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 850 अंकों की तेजी देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, एफएमसीजी और आटो इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 843 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 82133 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 220 अंकों की तेजी रही है और यह 24768 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BHARTIARTL, ITC, KOTAKBANK, HINDUNILVR, TITAN शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATASTEEL, INDUSINDBK, JSWSTEEL, BAJAJFINSV शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 234 अंकों की गिरावट रही और यह 43914.12 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 132 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 19902.84 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 33 अंक टूटकर 6051.25 के लेवल पर बंद हुआ.
- Dec 13, 2024 15:12 IST
बैंकिंग शेयरों में तेजी
- Dec 13, 2024 14:54 IST
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का ट्रैवल शो 'गेट सम सन'
इंटरनेशनल ट्रैवल में लगातार ग्रोथ को देखते हुए भारत की अग्रणी निजी सामान्य बीमा कंपनी, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने रेडियो वन के प्रमुख ट्रैवल शो - 'गेट सम सन' के ऐतिहासिक 8वें सीजन के लिए अपने सहयोग की घोषणा की है, जिसे बॉलीवुड सुपरस्टार आयुष्मान खुराना द्वारा होस्ट किया गया. इस चल रहे सहयोग के माध्यम से, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का फोकस ट्रैवल सिक्योरिटी की संस्कृति को बढ़ावा देना है.
- Dec 13, 2024 14:51 IST
अशोक लेलैंड के वाहन होंगे महंगे
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने शुक्रवार को कहा कि वह जनवरी 2025 से अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने कहा कि मुद्रास्फीति और उच्च जिंस कीमतों के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए ऐसा किया जाएगा. अशोक लेलैंड ने एक बयान में कहा कि मूल्य वृद्धि विभिन्न मॉडलों और संस्करणों के आधार पर अलग-अलग होगी, हालांकि सभी उत्पादों की कीमत बढ़ेंगी.
- Dec 13, 2024 14:49 IST
नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री बढ़ी
मांग मजबूत रहने से नवंबर महीने में यात्री वाहनों की थोक बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 3,47,522 इकाई रही. पिछले साल नवंबर में 3,33,833 यात्री वाहनों की वाहन विनिर्माताओं ने वितरकों तक आपूर्ति की थी. सियाम के अनुसार पिछले महीने दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री पिछले साल के इसी महीने 16,23,399 इकाई की तुलना में एक प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 16,04,749 इकाई रही.
- Dec 13, 2024 10:17 IST
Zomato News
ऑनलाइन ऑर्डर पर खाने-पीने का सामान पहुंचाने वाले प्लेटफॉर्म जोमैटो ने कहा कि ठाणे में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग ने उसे 803.4 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस भेजा है. इसमें ब्याज और जुर्माना भी शामिल है. जोमैटो ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि डिलिवरी शुल्क पर ब्याज और जुर्माना के साथ जीएसटी का भुगतान न करने के संबंध में उसे नोटिस मिला है. कंपनी ने कहा कि वह उचित प्राधिकारी के समक्ष अपील दायर करेगी क्योंकि उसका मानना है कि उसका मामला मजबूत है.
- Dec 13, 2024 10:17 IST
RIL News
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रूस की रोसनेफ्ट से 10 साल के लिए सालाना 12-13 अरब डॉलर मूल्य का कच्चा तेल आयात करने का समझौता किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूस की सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी रोसनेफ्ट रिलायंस को प्रतिदिन 5,00,000 बैरल (2.5 करोड़ टन सालाना) तक कच्चे तेल की आपूर्ति करेगी. मौजूदा कीमतों पर 10 साल का सौदा सालाना 12-13 अरब डॉलर का बैठता है.
- Dec 13, 2024 10:17 IST
HDFC Bank News
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने नियामकीय अनुपालन में खामी के लिए एचडीएफसी बैंक को एक प्रशासनिक चेतावनी पत्र जारी किया है. एचडीएफसी बैंक ने एक सूचना में कहा कि यह बैंक द्वारा की गई निवेश बैंकिंग गतिविधियों के अपने आवधिक निरीक्षण के दौरान की गई टिप्पणियों के संबंध में है, जिससे सेबी के कुछ प्रावधानों के अनुपालन में चूक का आरोप लगाया गया है.
- Dec 13, 2024 09:14 IST
F&O बैन में स्टॉक
आज 13 दिसंबर 2024 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक लिस्ट में Granules India, Hindustan Copper, Metropolis Healthcare, National Aluminium Company, PVR Inox और RBL Bank शामिल हैं. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Dec 13, 2024 09:13 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 12 दिसंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 3560.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 12 दिसंबर 2024 को 2646.65 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Dec 13, 2024 09:12 IST
क्रूड 73.50 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड मामूली कमजोरी के साथ 73.40 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि क्रूड फ्लैट 70 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.
- Dec 13, 2024 09:10 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.38 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 1.24 फीसदी गिरावट दिख रहरी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.22 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग करीब 1.47 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवा वेटेड में 0.21 फीसदी और कोस्पी में 0.42 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 1.38 फीसदी की गिरावट दिख रही है.
- Dec 13, 2024 09:10 IST
Dow Jones 234 अंक टूटकर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 234 अंकों की गिरावट रही और यह 43914.12 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 132 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 19902.84 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 33 अंक टूटकर 6051.25 के लेवल पर बंद हुआ.