/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/29/oVPf7UzRlmgr25xwKZpU.jpg)
Stock Market News : शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी महत्वपूर्ण हर खबर का फुल अपडेट. Pixabay)
Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. बाजार मजबूती के साथ खुले, लेकिन पूरे दिन वोलेटिलिटी के बाद कारोबार के अंत में लाल निशान में बंद हुए.आज सेंसेक्स (Sensex) में करीब 30 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. वहीं निफ्टी (Nifty) भी कमजोर होकर 23050 के नीचे बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, आटो, एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि फाइनेंशियल, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 32 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 76139 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 14 अंक टूटकर 23031 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, BAJAJFINSV, SUNPHARMA, BAJFINANCE, ZOMATO शामिल है. जबकि टॉप लूजर्स में ADANIPORTS, INFY, LT, SBI, NESTLEIND शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. अमेरिका में जनवरी की रिटेल महंगाई दर अनुमान से अधिक रही, जिसके चलते बाजार पर दबाव बढ़ा. बुधवार को Dow Jones Industrial में 225 अंकों की गिरावट रही और यह 44,368.56 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 6 अंकों की हल्की बढ़त रही और यह 19,649.95 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 17 अंक टूटकर 6,051.97 के लेवल पर बंद हुआ.
- Feb 13, 2025 14:36 IST
Stock Market Live News Today : भेल को मिला कांट्रैक्ट
सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भेल को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में 2x660 मेगावाट रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन (टीपीएस) के दूसरे चरण में स्टीम जनरेटर (बॉयलर) आइलैंड पैकेज स्थापित करने का ठेका मिला है. कंपनी बयान के अनुसार, यह ठेका दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) ने अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली (आईसीबी) के जरिये मिला है. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) को इस साल की शुरुआत में आईसीबी के तहत ईपीसी आधारित 2x800 मेगावाट की कोडरमा सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना स्थापित करने का ठेका भी मिला था.
- Feb 13, 2025 14:34 IST
Stock Market Live News Today : भारत फोर्ज, लिबरेर ने मिलाया हाथ
भारत फोर्ज और लिबेरर ने वैश्विक एयरोस्पेस इंडस्ट्री की मांग को पूरा करने के लिए विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए एयरो इंडिया के दौरान सहयोग की घोषणा की. भारत फोर्ज रणनीतिक साझेदारी के तहत पुणे में अपने मुख्यालय में एक अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा स्थापित करेगी, जिसे 2025 में चालू करने की योजना है.
- Feb 13, 2025 11:10 IST
Stock Market Live News Today : Kotak Mahindra Bank Stock
आज कोटक महिंद्रा बंक के शेयरों में अच्छी तेज देखने को मिल रही है. ये बैंकिंग शेयर 2 फीसदी मजबूत होकर 1987 रुपये पर पहुंच गया. आरबीआई ने बैंक पर डिजिटल बैंकिंग ऑपरेशन पर लगाए गए बैन को करीब 10महीने बाद हटा लिया है, जिससे बैंकिंग स्टॅक को लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं. अब बैन हटाए जाने के बाद बैंक 10 महीने बाद एक बार फिर नए क्रेडिट कार्ड जारी कर सकता है और अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए ग्राहकों को अपने साथ जोड़ सकता है.
- Feb 13, 2025 09:44 IST
Stock Market Live News Today : आज आएंगे Hindalco सहित इनके नतीजे
आज 13 फरवरी 2025 को Hindalco Industries के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा Ipca Laboratories, Allcargo Logistics, Ansal Housing, Concord Biotech, Deepak Nitrite, Indo Farm Equipment, Manappuram Finance, R Systems International, Senco Gold, SJVN और United Breweries के भी तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे.
- Feb 13, 2025 08:52 IST
Stock Market Live News Today : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 12 फरवरी 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 4,969.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 12 फरवरी 2025 को 5,929.24 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.
- Feb 13, 2025 08:51 IST
Stock Market Live News Today : F&O बैन में स्टॉक
आज 13 फरवरी 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में Manappuram Finance को रिटेन किया गया है. आज इस लिस्ट से न तो किसी स्टॉक को हटाया गया और न ही नया शमिल किया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Feb 13, 2025 08:50 IST
Stock Market Live News Today : यूएस महंगाई के आंकड़े
अमेरिका में जनवरी की रिटेल महंगाई दर अनुमान से अधिक रही. जनवरी में रिटेल CPI में 0.5 फीसदी का उछाल देखने को मिला, जो कि अगस्त 2023 के बाद सबसे ज्यादा है. इसी तरह कोर महंगाई दर भी 0.4 फीादी रही, जो कि मार्च के बाद सबसे ज्यादा है. सालाना आधार पर भी CPI बढ़कर 3 फीसदी और कोर CPI 3.3 फीसदी रही है. ऐसे में ब्याज दरों में कटौाती अभी टल सकती है.
- Feb 13, 2025 08:48 IST
Stock Market Live News Today : क्रूड 75 डॉलर के नीचे
क्रूड में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड करीब 1 फीसदी टूटकर 74.49 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी करीब 1 फीसदी टूटकर 70.67 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में मामूली सी कमजोरी है और ये 108 के नीचे फिसल गया है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.62 फीसदी पर आ गई है.
- Feb 13, 2025 08:47 IST
Stock Market Live News Today : एशियाई बजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.23 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 1.29 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.07 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग करीब 1.01 फीदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.16 फीसदी और कोस्पी में 0.98 फीसदी की तेजी दिख रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.27 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.
- Feb 13, 2025 08:47 IST
Stock Market Live News Today : Dow Jones 225 अंक टूटकर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. अमेरिका में जनवरी की रिटेल महंगाई दर अनुमान से अधिक रही, जिसके चलते बाजार पर दबाव बढ़ा. बुधवार को Dow Jones Industrial में 225 अंकों की गिरावट रही और यह 44,368.56 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 6 अंकों की हल्की बढ़त रही और यह 19,649.95 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 17 अंक टूटकर 6,051.97 के लेवल पर बंद हुआ.