/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/c4AxjqBdQdMTyFrchToH.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 204 अंकों की तेजी रही है और यह 76,811 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज आल टाइम हाई बनाया. हालांकि बाद में टॉप लेवल से कुछ नरमी के साथ बंद हुआ. आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) 23400 के लेवल के करीब बंद हुआ. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में 200 अंकों से ज्यादा तेजी रही है. सेंसेक्स ने इंट्राडे में आल टाइम हाई 77145 का लेवल टच किया. जबकि निफ्टी ने भी 23481 का रिकॉर्ड लेवल बनाया. आज के ट्रेडिंग में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, रियल्टी और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 204 अंकों की तेजी रही है और यह 76,811 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 76 अंक बढ़कर 23,399 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में M&M, TITAN, LT, INDUSINDBK, TECHM, WIPRO शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HUL, POWERGRID, AXISBANK, BHARTIARTL, ICICIBANK शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे मिले जुले
आज घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार मिक्स्ड बंद हुए. बुधवार को Dow Jones Industrial में 35 अंकों की गिरावट रही और यह 38712.21 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 265 अंकों की तेजी रही और यह 17608.44 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 46 अंक बढ़कर 5421.03 के लेवल पर बंद हुआ है. यूएस फेड ने लगातार 7वीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया. हालांकि 2024 में एक बार रेट कट के संकेत हैं.
- Jun 13, 2024 14:30 IST
जीएसटी परिषद की बैठक
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की बैठक 22 जून को होगी. बैठक के एजेंडे की जानकारी अभी परिषद के सदस्यों को नहीं दी गई है. लोकसभा चुनाव के बाद यह परिषद की पहली बैठक होगी. जीएसटी परिषद की 52वीं बैठक सात अक्टूबर 2023 को हुई थी, जिसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री शामिल हुए थे.
- Jun 13, 2024 13:09 IST
एलएंडटी फाइनेंस की महत्वपूर्ण उपलब्धि
देश की अग्रणी एनबीएफसी में शामिल, एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड ने घोषणा की है कि उसके रूरल बिजनेस फाइनेंस कारोबार ने अपने बुक साइज में 25000 करोड़ रुपये की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि को पार कर लिया है. यह उपलब्धि ग्रामीण उद्यमियों और छोटे व्यवसाय मालिकों को सशक्त बनाने की दिशा में कंपनी की प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो वास्तव में भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. एलटीएफ का रूरल बिजनेस फाइनेंस गांवों में रहने वाली आबादी को आसानी से और किफायती दरों पर फाइनेंसिंग समाधान प्रदान करने में लीडर रहा है.
- Jun 13, 2024 11:55 IST
DDEL IPO खुलेगा 19 जून
आईपीओ मार्केट में फिर हलचल तेज हो रही है. अगर आप भी नए आईपीओ की तलाश में हैं तो अगले हफ्ते मौका मिलने जा रहा है. पाइपिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी दी डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड (DDEL) का आईपीओ 19 जून 2024 को खुलेगा और इसे 21 जून 2024 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 193-203 रुपये प्रति शेयर तय किया है. एंकर निवेशकों के लिए यह 18 जून को खुल जाएगा और इसकी लिस्टिंग 26 जून को होगी.
- Jun 13, 2024 09:25 IST
दिग्गज शेयरों में तेजी
आज लार्जकैप शेयरों में तेजी है. सेंसेक्स 30 के 29 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.
- Jun 13, 2024 09:23 IST
PTC India News
सेबी ने पीटीसी इंडिया वित्तीय सेवा मामले में एक आदेश पारित किया, जहां उसने पवन सिंह पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया और उन्हें 2 साल के लिए एक लिस्टेड कंपनी में निदेशक का पद लेने से रोक दिया है.
- Jun 13, 2024 09:22 IST
Nestle India News
नेस्ले इंडिया ने अपनी मूल कंपनी को नेट सेल्स के 4.5 फीसदी की मौजूदा दर पर रॉयल्टी का भुगतान करना जारी रखेगी. कंपनी के शेयरधारकों ने रॉयल्टी बढ़ाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. नेस्ले इंडिया ने बयान में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में सोसायटी डेस प्रोड्यूट्स नेस्ले एसए (लाइसेंसकर्ता) को 4.5 फीसदी की मौजूदा दर पर सामान्य लाइसेंस शुल्क (रॉयल्टी) का भुगतान जारी रखने को मंजूरी दी है और कंपनी के सदस्यों से उनकी मंजूरी के लिए सिफारिश की.
- Jun 13, 2024 09:15 IST
Paytm News
इरडा (IRDAI) ने अपनी सहयोगी कंपनी के 'सामान्य बीमा कंपनी' के रूप में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन वापस लेने की बात स्वीकार कर ली है. पेटीएम अब इंश्योरेंस मैन्युफैक्चरिंग की बजाय इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन पर ध्यान केंद्रित करेगा.
- Jun 13, 2024 09:14 IST
Axis Bank News
एफआईयू ने एक्सिस बैंक पर 1.66 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है. बैंक पर यह जुर्माना आतंकवाद रोधी कमांडो बल एनएसजी के नाम पर एक धोखाधड़ी वाला खाता खोलकर अपनी एक शाखा में किए गए संदिग्ध लेनदेन का पता लगाने और उसकी जानकारी देने के लिए कोई तंत्र स्थापित करने में विफल रहने को लेकर लगाया गया है. संघीय एजेंसी ने 3 जून को पीएमएलए की धारा 13 के तहत एक आदेश जारी किया.
- Jun 13, 2024 08:49 IST
यूएस फेड पॉलिसी
यूएस फेड ने पॉलिसी में लगातार 7वीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया. हालांकि चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने साल 2024 में एक रेट कट की बात दोहराई है. माना जा रहा है कि 2025 में एग्रेसिव रेट कट देखने को मिलेगा.
- Jun 13, 2024 08:48 IST
Brent Crude Prices
अमेरिका में रिजर्व बढ़ने से ब्रेंट क्रूड की कमतों पर दबाव देखने को मिला है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है.
- Jun 13, 2024 08:47 IST
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.01 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 0.12 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.46 फीसदी और हैंगसेंग में 0.42 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.77 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्पी में 1.23 फीसदी की तेजी है. जबकि शंघाई कंपोजिट करीब 0.33 फीसदी कमजोर हुआ है.
- Jun 13, 2024 08:47 IST
Dow Jones 35 अंक टूटकर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजार मिक्स्ड बंद हुए. बुधवार को Dow Jones Industrial में 35 अंकों की गिरावट रही और यह 38712.21 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 265 अंकों की तेजी रही और यह 17608.44 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 46 अंक बढ़कर 5421.03 के लेवल पर बंद हुआ है. यूएस फेड ने लगातार 7वीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया. हालांकि 2024 में एक बार रेट कट के संकेत हैं.