scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 201 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 22397 पर, SBI टॉप गेनर, TATAMOTORS टॉप लूजर

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव नजर आया है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ खुले, लेकिन लाल निशान में बंद हुए.

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव नजर आया है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ खुले, लेकिन लाल निशान में बंद हुए.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks to Watch, Stocks in News, Stocks in Action, Stocks in Focus

Stock Market News Today: शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी हर खबर का अपडेट (Pixabay)

Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव नजर आया है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ खुले, लेकिन लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स (Sensex) में आज 200 अंकों से ज्यादा की कमजोरी रही है. जबकि निफ्टी (Nifty) भी कमजोर होकर 22400 के नीचे आकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर सिर्फ बैंक इंडेक्स हरे निशान में बंद हुा है. जबकि फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.

फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 201 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 73829 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 73 अंक टूटकर 22,397 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में SBI, ICICIBANK, POWERGRID, TATASTEEL, NTPC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATAMOTORS, INDUSINDBK, ZOMATO, ASIANPAINT, BAJFINANCE शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे मिले जुले

Advertisment

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में हल्‍की खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार मिक्‍स बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 83 अंकों की गिरावट रही और यह 41,350.93 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 212 अंकों की तेजी रही और यह 17,648.45 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 27 अंकों की बढ़त रही और यह 5,599.30 के लेवल पर बंद हुआ. 

  • Mar 13, 2025 13:46 IST

    Stock Market Live News : MTNL में 18% की तेजी

    टेलिकॉम कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के शेयरों में आज 13 मार्च 2025 को शानदार तेजी देखने को मिल रही है. आज एमटीएनएल का शेयर 18 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 51 रुपये के पार निकल गया. जबकि 12 मार्च को यह 43 रुपये पर बंद हुआ था. फिलहाल एमटीएनएल का शेयर 50 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है.



  • Mar 13, 2025 11:15 IST

    Stock Market Live News : एनटीपीसी सोलर प्रोजेक्ट 

    सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने शाजापुर सोलर प्रोजेक्ट की 50 मेगावाट की इकाई चालू होने की घोषणा की है. इसके साथ समूह की कुल स्थापित और वाणिज्यिक क्षमता 77,461.50 मेगावाट हो गयी है.



  • Mar 13, 2025 11:12 IST

    Stock Market Live News : कोरामंडल इंटरनेशनल अधिग्रहण

    कोरोमंडल इंटरनेशनल ने एग्रो केमिकल कंपनी एनएसीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 820 करोड़ रुपये में 53 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है. साथ ही कंपनी 26 फीसदी तक अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए खुली पेशकश लाएगी. कंपनी के निदेशक मंडल ने एनएसीएल इंडस्ट्रीज के 10,68,96,146 इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है, जो चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 53.13 फीसदी है.



  • Mar 13, 2025 09:12 IST

    Stock Market Live News : FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 12 मार्च 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्‍होंने 1,627.61 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक भी इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 12 मार्च 2025 को 1,510.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.



  • Mar 13, 2025 09:11 IST

    Stock Market Live News : F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 13 मार्च 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्‍ट में BSE, IndusInd Bank, Hindustan Copper, Manappuram Finance, SAIL शामिल हैं. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Mar 13, 2025 09:10 IST

    Stock Market Live News :  क्रूड 71 डॉलर के करीब 

    ब्रेंट क्रूड में हल्‍की बढ़त नजर आ रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड हल्‍की बढ़त के साथ 71.04 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी मामूली बढ़त के साथ 67.70 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.60 के लेवल के आस पास है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड मामूली बढ़त के साथ 4.30 फीसदी के लेवल पर है. 



  • Mar 13, 2025 09:10 IST

    Stock Market Live News :  एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में हल्‍की खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.09 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 में 0.95 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.16 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग भी 0.11 फीसदी तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. ताइवान वेटेड में 0.07 फीसदी की हल्‍कीर कमजोरी है तो कोस्‍पी 0.35 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.19 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. 



  • Mar 13, 2025 09:10 IST

    Stock Market Live News :  Dow Jones 83 अंक टूटकर बंद

    बुधवार को अमेरिकी बाजार मिक्‍स बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 83 अंकों की गिरावट रही और यह 41,350.93 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 212 अंकों की तेजी रही और यह 17,648.45 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 27 अंकों की बढ़त रही और यह 5,599.30    के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex