scorecardresearch

Stock Market : Stock Market : सेंसेक्स 182 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 23466 पर, ये हैं आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स स्टॉक

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं.

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market news updates Today, Stock Market, Sensex, Nifty

Stock Market News : सेंसेक्स में 182 अंकों की तेजी रही है और यह 76,993 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) 23450 के पार निकल गया है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में करीब 200 अंकों की तेजी रही है. आज के ट्रेडिंग में निफ्टी पर सिर्फ आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 182 अंकों की तेजी रही है और यह 76,993 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 67 अंक बढ़कर 23,466 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में M&M, TITAN, HDFCBANK, RELIANCE, BAJFINANCE शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TECHM, TCS, WIPRO, HCLTECH, LT, SBI शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे मिले जुले

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी मिक्‍स्‍ड बंद हुए हैं. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 65 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 38647.10 के लेवल पर बंद हुआ है. NASDAQ Composite में 59 अंकों की तेजी देखने को मिली और यह 17667.56 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 13 अंक बढ़कर 5433.74 के लेवल पर बंद हुआ है.

Advertisment
  • Jun 14, 2024 14:40 IST

    बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने फाइल किया DRHP

    बजाज फाइनेंस की हाउससिंग फाइनेंस आर्म बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीरओ जल्द आने वाला है. कंपनी ने अपने 7000 करोड़ के आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास डीआरएचपी (DRHP) फाइल कर दिया है. इसमें दी गई जानकारी के अनुसार बजाज हाउसिंग  फाइनेंस के इस आईपीओ में 4000 करोड़ रुपये वैल्यू के शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा. जबकि 3000 करोड़ रुपये के शेयर आफर फॉर सेल ओएफएस के जरिए बेचे जाएंगे. कंपनी की पैरेंट कंपनी बजाज फाइनेंस ओएफएस के जरिए शेयर बेचेगी.



  • Jun 14, 2024 13:04 IST

    भेल को अडानी पावर से मिले ठेके

    सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल को अडानी पावर से 7,000 करोड़ रुपये के दो बिजली संयंत्रों के ठेके मिले हैं. भेल ने एक बयान में कहा कि पहला ठेका छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में स्थापित किए जा रहे 2x800 मेगावाट रायपुर सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट का अडानी पावर लिमिटेड से मिला है. बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थापित किए जा रहे 2x800 मेगावाट मिर्जापुर सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के लिए दूसरा ठेका एमटीईयूपीपीएल (अडानी पावर लिमिटेड की एक अनुषंगी कंपनी) से मिला है.



  • Jun 14, 2024 12:01 IST

    कोटक लाइफ इंश्योरेंस कोटक जेन 2 जेन प्रोटेक्ट 

    कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने कोटक जेन2जेन (Gen2Gen) प्रोटेक्ट लॉन्च किया है. यह उत्पाद एक योजना के साथ दो पीढ़ियों को कवर करने के विकल्प के साथ इंडस्ट्री की ऐसी पहली सुविधा देता है, जो इस सुरक्षा की विरासत को आगे बढ़ाता है. सर्वाइवल पर प्रीमियम लाभ की 100 फीसदी गारंटीकृत वापसी के साथ, कोटक जेन2जेन प्रोटेक्ट बच्चे को कम्पलीट रिस्क कवर ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करता है, जब माता-पिता 60 या 65 साल के हो जाते हैं. यह रिस्क कवर बच्चे के साथ 60 साल की उम्र तक बना रहता है.



  • Jun 14, 2024 11:58 IST

    लार्जकैप शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड



  • Jun 14, 2024 11:37 IST

    Suven Pharma News

    सुवेन फार्मास्युटिकल्स ने कहा कि वह हैदराबाद स्थित सपाला ऑर्गेनिक्स में 229.5 करोड़ रुपये में 67.5 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. सुवेन ने सपाला ऑर्गेनिक्स में निवेश के लिए एक एग्रीमेंट किया है. कंपनी ने कहा कि वह वित्त वर्ष 2026-27 के बाद लक्षित कंपनी में शेष इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा करने की उम्मीद करती है, जो कुछ शर्तों के पूरा होने के अधीन है.



  • Jun 14, 2024 11:37 IST

    RITES News

    राइट्स ने मेट्रो रेलवे प्रणालियों के संचालन और प्रबंधन परियोजनाओं में सहयोग के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कि हैं. इसमें रोलिंग स्टॉक, डिपो प्रबंधन, स्टेशन प्रबंधन, रेलवे बुनियादी ढांचे का रखरखाव और अन्य शामिल होंगे.



  • Jun 14, 2024 10:26 IST

    Wipro News

    विप्रो ने विश्व स्तर पर ग्राहकों की सेवा के लिए विप्रो क्लाउड स्टूडियो के कोडाथी कार्यालय में जेनएआई समाधान लॉन्च करने के लिए हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज के साथ सहयोग की घोषणा की है. इससे परिचालन दक्षता और ग्राहक अनुभव में बढ़ोतरी होगी.



  • Jun 14, 2024 10:26 IST

    Tata Motors News

    टाटा मोटर्स की पंच.ईवी और नेक्सॉन.ईवी फाइव स्‍टार भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (भारत-एनसीएपी) रेटिंग पाने वाली पहले इलेक्ट्रिक व्‍हीकल बन गए हैं. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि पंच.ईवी और नेक्सॉन.ईवी को फाइव स्‍टार भारत एनसीएपी रेटिंग के लिए टाटा मोटर्स को बधाई.



  • Jun 14, 2024 09:32 IST

    Vodafone Idea News

    वोडाफोन-आइडिया ने अपने विक्रेताओं नोकिया इंडिया और एरिक्सन इंडिया को आंशिक बकाया चुकाने के लिए 2458 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित करने की घोषणा की. वोडाफोन आइडिया ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने कंपनी के अनुवर्ती निर्गम मूल्य की तुलना में करीब 35 फीसदी अधिक कीमत पर प्रीफरेंशियल शेयर अलॉटमेंट को मंजूरी दे दी है. यह छह महीने की ‘लॉक-इन’ अवधि के साथ आता है.



  • Jun 14, 2024 09:32 IST

    Ambuja Cement News

    अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने 10,422 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (पीसीआईएल) का अधिग्रहण करने की घोषणा की. इस अधिग्रहण के लिए दोनों कंपनियों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत अंबुजा सीमेंट्स पीसीआईएल के मौजूदा प्रवर्तक समूह पी प्रताप रेड्डी एवं परिवार से कंपनी के 100 फीसदी शेयर खरीदेगी. हैदराबाद स्थित पेन्ना सीमेंट के अधिग्रहण से अडानीर ग्रुप की सीमेंट उत्पादन क्षमता में 1.4 करोड़ टन सालाना की बढ़ोतरी होगी.



  • Jun 14, 2024 09:31 IST

    एनएसई पर एफएंडओ बैन

    एनएसई पर आज एफएंडओ बैन के तहत स्टॉक की लिस्ट में Sun TV, Hindustan Copper, India Cement, GMR Infra और SAIL शामिल हैं. एफएंडओ सेग्मेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Jun 14, 2024 08:51 IST

    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्की नरमी आई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. वहीं WTI क्रूड भी 78 डॉलर प्रति बैरल के आस पास बना हुआ है.



  • Jun 14, 2024 08:50 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY फ्लैट है तो निक्‍केई 225 में 0.03 फीसदी गिरावट है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.48 फीसदी कमजोरी दिख रही है तो हैंगसेंग करीब 0.61 फीसदी मजबत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.47 फीसदी और कोस्‍पी में 0.32 फीसदी तेजी दिख रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट करीब 0.35 फीसदी कमजोर दिख रहा है.



  • Jun 14, 2024 08:50 IST

    Dow Jones 65 अंक टूटकर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजार मिक्‍स्‍ड बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 65 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 38647.10 के लेवल पर बंद हुआ है. NASDAQ Composite में 59 अंकों की तेजी देखने को मिली और यह 17667.56 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 13 अंक बढ़कर 5433.74 के लेवल पर बंद हुआ है.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex