/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/29/oVPf7UzRlmgr25xwKZpU.jpg)
Stock Market News : शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी महत्वपूर्ण हर खबर का फुल अपडेट. (Pixabay)
Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज की ट्रेडिंग में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 200 अंकों की बढ़त देखने को मिली है. जबकि निफ्टी (Nifty) आज मजबूत होकर 24,650 के पार निकलकर बंद हुआ है. प्रमुख इंडेक्स की बात करें तो आज निफ्टी पर सिर्फ बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. जबकि आईटी, आटो, एफएमसीजी, फार्मा, फाइनेंशियल, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
फिलहाल सेंसेक्स में 182 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 81,331 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 89 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 24,667 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 22 शेयर हरे निशान में तो 8 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, TECHM, ETERNAL, MARUTI, INFY, M&M शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ASIANPAINT, KOTAKBANK, TATAMOTORS, POWERGRID शामिल है.
ग्लोबल ट्रेंड मिक्स्ड
घरेलू शेयर बाजारों (Stock Market) के लिए आज ग्लोबल ट्रेंड मिक्स्ड नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है. जबकि मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में भी मिक्स्ड कारोबार देखने को मिला. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 270 अंकों की गिरावट रही और यह 42,140.43 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 302 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 19,010.08 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 42 अंक बढ़कर 5,886.55 के लेवल पवर बंद हुआ है.
- May 14, 2025 15:26 IST
Stock Market Live News : थोक मुद्रास्फीति घटकर 0.85 फीसदी पर
खाद्य वस्तुओं, विनिर्मित उत्पादों और ईंधन की कीमतों में कमी आने से थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल में घटकर 0.85 फीसदी रह गई. बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. यह इसका 13 माह का निचला स्तर है. थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति मार्च में 2.05 फीसदी और अप्रैल, 2024 में 1.19 फीसदी रही थी.
- May 14, 2025 15:25 IST
Stock Market Live News : एचसीएल-फॉक्सकॉन
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश में एचसीएल-फॉक्सकॉन के संयुक्त उद्यम सेमीकंडक्टर संयंत्र की स्थापना को मंजूरी दी, इसपर 3,706 करोड़ रुपये का निवेश होगा. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी है.
- May 14, 2025 15:24 IST
Stock Market Live News : अडानी ग्रीन एनर्जी सोलर प्रोजेक्ट
अडानी ग्रीन एनर्जी (एजीईएल) की अनुषंगी कंपनी अडानी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी सिक्स ने गुजरात के खावड़ा में 50 मेगावाट की वृद्धिशील सौर ऊर्जा परियोजना का संचालन शुरू कर दिया है. कंपनी बयान के अनुसार, इस संयंत्र के चालू होने से एजीईएल की कुल परिचालन अक्षय ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़कर 14,340.9 मेगावाट हो गई है.
- May 14, 2025 10:47 IST
Stock Market Live News : सीएमएस कंजम्पशन 2025 रिपोर्ट
बढ़ती प्रति व्यक्ति आय और खर्च करने योग्य इनकम के कारण भारतीय उपभोक्ता अभी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और FMCG पर ज्यादा खर्च कर रहे हैं. FY25 में मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स उपभोक्ताओं के बीच नई पसंद बनकर उभरे हैं. क्विक कॉमर्स ने हाइपर-लोकलाइजेशन के कारण FY25 में 10% सालाना कंजम्पशन ग्रोथ दर्ज की है. इस दौरान ATM से एवरेज मंथली विद्ड्रॉल में 3% की ग्रोथ हुई. ये बातें CMS इंफो सिस्टम्स की लेटेस्ट रिपोर्ट में कही गई हैं.
- May 14, 2025 08:39 IST
Stock Market Live News : F&O बैन में स्टॉक
आज 14 मई 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में Central Depository Services और Manappuram Finance शामिल है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- May 14, 2025 08:38 IST
Stock Market Live News : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 13 मई 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 476.86 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 13 मई 2025 को 4,273.80 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए.
- May 14, 2025 08:37 IST
Stock Market Live News : क्रूड 66 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.61 फीसदी कमजोर होकर 66.22 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड करीब 0.60 फीसदी कमजोर होकर 63.29 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. डॉलर इंडेक्स 101 के पार बना हुआ है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.48 फीसदी के आस पास है.
- May 14, 2025 08:36 IST
Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.38 फीसदी की तेजी दिख रही है तो निक्केई 225 में 0.81 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.31 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग 1.21 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 1.40 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी करीब 1.04 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.07 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.
- May 14, 2025 08:36 IST
Stock Market Live News : Dow Jones 270 अंक टूटकर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में भी मिक्स्ड कारोबार देखने को मिला. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 270 अंकों की गिरावट रही और यह 42,140.43 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 302 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 19,010.08 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 42 अंक बढ़कर 5,886.55 के लेवल पवर बंद हुआ है.