scorecardresearch

Stock Market : निवेशकों ने 1 दिन में कमाए 11 लाख करोड़, सेंसेक्स 1578 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 23329 पर, INDUSINDBK टॉप गेनर

Share Market Today : टैरिफ पर राहत के चलते बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स में शानदार रैली रही है.

Share Market Today : टैरिफ पर राहत के चलते बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स में शानदार रैली रही है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market, Stock Market Outlook, top large cap stocks to invest, top mid cap and small cap stocks, stock market investment, stock market long term growth

Stock Market News : आज शेयर बाजार, बिजनेस और इकोनॉमी से जुड़ी हर खबर का अपटेड. (Pixabay)

Share Market Updates Today : टैरिफ पर राहत के चलते बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स में शानदार रैली रही है. सेंसेक्स (Sensex) में करीब 16000 अंकों की तेजी देखने को मिली है. जबकि निफ्टी (Nifty) भी 23,300 के पार निकलकर बंद हुआ है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, मेटल, फार्मा, आटो, एफएमसीजी और रियल्‍टी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. 

फिलहाल सेंसेक्‍स में 1578 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 76,734.89 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 500 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 23,328.55 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 28 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, TATAMOTORS, LT, AXISBANK, ADANIPORTS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HINDUNILVR, ITC शामिल हैं.

Advertisment

निवेशकों ने कमाए 11 लाख करोड़

बाजार की रैली में निवेशकों ने चंद मिनटों में करीब 11 लाख करोड़ रुपये कमा लिए. आज बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,12,34,388.05  करोड़ रुपये हो गया. जबकि 11 अप्रैल को बाजार बंद होने पर यह 4,01,55,574.05 करोड़ रुपये था. निवेशकों ने इस बात का स्‍वागत किया कि ट्रंप की ओर से टैरिफ में फिलहाल राहत दी गई है.

  • Apr 15, 2025 09:50 IST

    Stock Market Live News : निवेशकों ने कमाए 7 लाख करोड़ से ज्यादा

    बाजार की रैली में निवेशकों ने चंद मिनटों में करीब 7.50 लाख करोड़ रुपये कमा लिए. आज 9:35 बजे सुबह बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,08,96,825.76 करोड़ रुपये हो गया. जबकि 11 अप्रैल को बाजार बंद होने पर यह 4,01,55,574.05 करोड़ रुपये था.



  • Apr 15, 2025 09:48 IST

    Stock Market Live News : IREDA, ICICI Lombard के नतीजे आज 

    आज 15 अप्रैल 2025 को ICICI Lombard General Insurance Company, Indian Renewable Energy Development Agency (IREDA), ICICI Prudential Life Insurance Company, GM Breweries, Bombay Wire Ropes, Delta Industrial Resources, Hathway Bhawani Cabletel & Datacom, MRP Agro और Swastik Safe Deposit & Investments के मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे.



  • Apr 15, 2025 09:31 IST

    Stock Market Live News : आईटी शेयरों में रैली



  • Apr 15, 2025 09:29 IST

    Stock Market Live News : Nifty Bank 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत



  • Apr 15, 2025 09:10 IST

    Stock Market Live News : F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 15 अप्रैल 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्‍ट में Birlasoft, Hindustan Copper, Manappuram Finance और National Aluminium Company के स्टॉक शामिल हैं. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Apr 15, 2025 08:40 IST

    Stock Market Live News : FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 11 अप्रैल 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्‍होंने 2,519.03 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 11 अप्रैल 2025 को 3,759.27 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.



  • Apr 15, 2025 08:34 IST

    Stock Market Live News :  क्रूड 65 डॉलर के करीब

    ब्रेंट क्रूड में हल्‍की तेजी दिख रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में हल्‍की बढ़त के साथ 65 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI कूड भी हल्‍की तेजी के साथ 61.65 डॉलर प्रति बैरल के आस पास है. डॉलर इंडेक्स 100 के नीचे ही बना हुआ है, जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की बढ़त के साथ 4.38 फीसदी पर है. 



  • Apr 15, 2025 08:34 IST

    Stock Market Live News :  एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 1.19 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 में 0.89 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 1.39 फीसदी की तेजी है तो हैंगसेंग करीब 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त दिखा रहा है. ताइवान वेटेड में 1.36 फीसदी तेजी है तो कोस्‍पी करीब 0.81 फीसदी मजबूत हुआ है. हालांकि शंघाई कंपोजिट में 0.33 फीसदी की गिरावट है.  



  • Apr 15, 2025 08:33 IST

    Stock Market Live News : Dow Jones 312 अंक बढ़कर बंद

    सोमवार को टैरिफ पर राहत के एलान के चलते अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. सोमवार को Dow Jones Industrial में 312 अंकों की तेजी रही और यह 40,524.79 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 107 अंकों की बढ़त रही और यह 16,831.48 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 43 अंक बढ़कर 5,405.97 के लेवल पर बंद हुआ है. निवेशकों ने इस बात का स्‍वागत किया कि ट्रंप की ओर से चीन के खिलाफ लगाए गए भारी टैरिफ से स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स को हटा दिया गया है. ट्रंप ने सोमवार को संकेत दिया कि वे ऑटोमोबाइल को भी छूट दे सकते हैं.



Dow Jones Industrial Nifty Sensex Stock Market