scorecardresearch

Stock Market Live Updates : सेंसेक्स, निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर हुए बंद, IT और बैंक शेयर्स में दिखी रैली

Sensex, Nifty Today : देश के शेयर बाजारों ने नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत तेजी के साथ की. सुबह नई ऊंचाई छूने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड लेवल पर बंद भी हुए.

Sensex, Nifty Today : देश के शेयर बाजारों ने नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत तेजी के साथ की. सुबह नई ऊंचाई छूने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड लेवल पर बंद भी हुए.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
BSE NSE holiday on Holi 2025

Sensex, Nifty Today : सोमवार को देश के शेयर बाजारों की शुरुआत जबरदस्त तेजी के साथ हुई. (File Photo : Reuters)

Stock Market Live Updates: भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को कारोबारी हफ्ते की शुरुआत तेजी के साथ की. सुबह के सेशन में बाजार ने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर को भी छू लिया. शाम को कारोबार बंद होते समय भी सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी का रुझान बना रहा. हालांकि दिन के ऊंचे स्तरों के मुकाबले बाजार कुछ कम बढ़त के साथ बंद हुआ. बीएसई का सेंसेक्स 145.52 अंक यानी 0.18% की तेजी के साथ 80,664.86 पर बंद हुआ. जो सेंसेक्स की अब तक की सबसे ऊंची क्लोजिंग है. उससे पहले दिन के कारोबार में तो सेंसेक्स 343.2 अंक यानी 0.42 फीसदी उछलकर 80,862.54 तक चला गया था.

एनएसई का निफ्टी 50 भी 84.55 अंक यानी 0.35% की बढ़त के साथ 24,586.70 पर बंद हुआ, जो निफ्टी 50 का अब तक का सबसे ऊंचा क्लोजिंग लेवल है. इससे पहले दिन के कारोबार के दौरान Nifty ने 132.9 अंक यानी 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 24,635.05 का रिकॉर्ड स्तर टच कर लिया था. सोमवार को मार्केट में देखी गई इस रैली की अगुवाई आईटी कंपनियों और बैंकों के शेयरों ने की. सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स में शामिल सभी शेयरों में सबसे ज्यादा 2.72 % की तेजी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBIN) के शेयर में रही और वह 883.00 पर बंद हुआ. 


  • Jul 15, 2024 15:57 IST

    Nifty 50 के 34 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए

    NSE के ब्लूचिप इंडेक्स निफ्टी 50 के 50 में से 34 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 15 शेयरों में कारोबार गिरावट के साथ बंद हुआ. एक शेयर के बंद भाव में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. सबसे ज्यादा 5.18 फीसदी की तेजी ONGC के शेयरों में देखने को मिली. 



  • Jul 15, 2024 15:54 IST

    सेंसेक्स के 18 शेयर हरे निशान में बंद

    कारोबार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर हरे निशान में नजर आ रहे थे. इनमें सबसे ज्यादा तेजी स्टेट बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्रा सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी और बजाज फाइनेंस में देखने को मिली. जबकि सबसे ज्यादा नुकसान एशियन पेंट्स को हुआ. 



  • Advertisment
  • Jul 15, 2024 15:49 IST

    Sensex, Nifty बढ़त के साथ बंद

    भारतीय शेयर बाजार सोमवार को तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबसे 145.52 अंक यानी 0.18% की तेजी के साथ 80,664.86 पर बंद हुआ, जबकि NSE का निफ्टी 84.55 अंक यानी 0.35% बढ़कर 24,586.70 पर बंद हुआ. शुक्रवार को सेंसेक्स 80,519.34 पर और निफ्टी 24,502.15 पर बंद हुआ था. 



  • Jul 15, 2024 13:30 IST

    24,622 पर पहुंचा Nifty, 120 अंक से ज्यादा का उछाल

    एनएसई का निफ्टी भी अब से थोड़ी देर पहले करीब 120 अंक ऊपर, 24,622 पर कारोबार कर रहा था. यानी इस ब्लूचिप इंडेक्स में फिलहाल करीब आधा फीसदी की तेजी नजर आ रही है. 



  • Jul 15, 2024 13:25 IST

    80,850 के पार पहुंचा Sensex

    सेंसेक्स (BSE Sensex) में तेजी लगातार जारी है. अब से थोड़ी देर पहले सेंसेक्स 335 अंकों की तेजी के साथ 80,854 पर कारोबार कर रहा था. 



  • Jul 15, 2024 11:03 IST

    TCS में तेजी जारी. नतीजों के बाद से करीब 8% का उछाल

    TCS के शेयर अब से थोड़ी देर पहले करीब 0.76% की तेजी के साथ 4,215 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. देश की इस दिग्गज आईटी कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद जारी किए थे, जिसमें उसने रेवेन्यू के मामले में बाजार की उम्मीदों से बेहतर आंकड़े पेश किए हैं. उसके बाद से ही कंपनी के शेयरों में तेजी का माहौल बना हुआ है. गुरुवार से अब तक इसमें करीब 8 फीसदी का उछाल देखा जा चुका है.



  • Jul 15, 2024 10:55 IST

    HCLTech में तिमाही नतीजों के बाद 3.5% की तेजी

    आईटी सेक्टर की कंपनी HCLTech के शेयरों में भी सोमवार की सुबह 3.5% की तेजी देखने को मिली. कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी नतीजों में जून तिमाही के दौरान रेवेन्यू और प्रोजेक्टेट ग्रोथ के मामले में काफी आकर्षक आंकड़े पेश किए हैं. फिलहाल कंपनी के शेयर करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 1,589 रुपये के आसपास कारोबार कर रहे हैं.  



  • Jul 15, 2024 10:53 IST

    IREDA के शेयरों में 9% की तेजी, बेहतर नतीजों का असर

    IREDA के शेयरों में 9% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. इस उछाल की वजह जून तिमाही में कंपनी के बेहतर नतीजे रहे हैं. इस तिमाही में कंपनी ने 384 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो सालाना आधार पर 30% की तेजी दर्शाता है. 



  • Jul 15, 2024 10:49 IST

    TCS के बेहतरीन नतीजों का असर

    भारतीय बाजार में आईटी शेयरों में तेजी का माहौल बन गया है. एंजेल वन के एनालिस्ट समीत चव्हाण के मुताबिक इस तेजी का बड़ा कारण TCS के बेहतरीन नतीजों को माना जा सकता है. उनका कहना है कि बाजार भले ही ओवरबॉट (overbought) लग रहा हो, फिर भी फिलहाल कमजोरी के कोई संकेत नहीं हैं. 



  • Jul 15, 2024 10:40 IST

    24,570 के पार पहुंचा Nifty 50

    NSE के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 ने सोमवार को बाजार खुलने के साथ ही नई ऊंचाई को छू लिया. अब से थोड़ी देर पहले यह करीब 72 अंकों की तेजी के साथ 24,574 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, बीएसई का सेंसेक्स करीब 145 अंकों की तेजी के साथ 80,664 के पार कारोबार कर था. 



Share market Nifty Sensex