/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/29/oVPf7UzRlmgr25xwKZpU.jpg)
Stock Market News : शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी महत्वपूर्ण हर खबर का फुल अपडेट. (Pixabay)
Share Market Updates Today : टैरिफ को लेकर बाजार में अनिश्चितता जारी है. ट्रम्प का अगला कदम क्या होगा, इसे लेकर चिंता बनी हुई है. इस बीच कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स मजबूत होकर हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स (Sensex) में करीब 300 अंकों की मजबूती देखने को मिली है. जबकि निफ्टी (Nifty) भी 23,450 के करीब आकर बंद हुआ है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि निफ्टी पर फार्मा और ऑटो इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.
फिलहाल सेंसेक्स में 309 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 77,044 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 109 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 23,437 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 18 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, AXISBANK, ADANIPORTS, ASIANPAINT और BHARTIARTL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में MARUTI, INFY, TATAMOTORS, BAJFINANCE, LT शामिल हैं.
आज ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजारों (Stock Market) के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 156 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 40,368.96 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 8 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 16,823.17 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 9 अंक टूटकर 5,396.63 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिकी बाजारों में चिंता इस बात की है कि टैरिफ को लेकर ट्रंप का अगला कदम क्या होगा.
- Apr 16, 2025 12:43 IST
Stock Market Live News : Gensol Engineering में लोअर सर्किट
आज बाजार खुलते ही जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में जोरदार बिकवाली आ गई. आज जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर में लोअर सर्किट लगा है और यह 5 फीसदी टूटकर 122.68 रुपये के भाव पर आ गया, जबकि मंगलवार को यह 129 रुपये पर बंद हुआ था. असल में जेनसोल इंजीनियरिंग सेबी के जांच के घेरे में है और मार्केट रेगुलेटर ने फंड की हेराफेरी और कामकाज संबंधी खामियों के चलते कंपनी पर बड़ा एक्शन लिया है.
- Apr 16, 2025 08:28 IST
Stock Market Live News : F&O बैन में स्टॉक
आज 16 अप्रैल 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में Birlasoft, Hindustan Copper, Manappuram Finance और National Aluminium Company के स्टॉक शामिल हैं. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Apr 16, 2025 08:26 IST
Stock Market Live News : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 15 अप्रैल 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे थे और उन्होंने 6,065.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 15 अप्रैल 2025 को 1,951.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.
- Apr 16, 2025 08:24 IST
Stock Market Live News : क्रूड 65 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी है और यह 65 डॉलर के नीचे बना हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड मामूली कमजोरी के साथ 64.60 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी हल्की गिरावट के साथ 61.22 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. डॉलर इंडेक्स अभी भी 100 के नीचे बना हुआ है, जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.33 फीसदी के आस पास है.
- Apr 16, 2025 08:24 IST
Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.44 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है तो निक्केई 225 में 0.74 फीसदी की गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.12 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग करीब 1.76 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 1.39 फीसदी गिरावट है तो कोस्पी भी करीब 0.64 फीसदी कमजोर दिख रहा है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.60 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है.
- Apr 16, 2025 08:24 IST
Stock Market Live News : Dow Jones 156 अंक टूटकर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 156 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 40,368.96 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 8 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 16,823.17 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 9 अंक टूटकर 5,396.63 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिकी बाजारों में चिंता इस बात की है कि टैरिफ को लेकर ट्रंप का अगला कदम क्या होगा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us