/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/UdvEM7gq170HbaATQG7J.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 52 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 80,717 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने आलटाइम हाई पर पहुंचे. हालांकि बाद में बाजार रिकॉर्ड हाई से फिसलकर लेकिन हरे निशान में बंद हुए. आज निफ्टी (Nifty) 24600 के पार बंद हुआ. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज 50 अंकों से ज्यादा मजबूती देखने को मिली. आज ट्रेडिंग में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, मेटल और फार्मा इंडेक्स इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, एफएमसीजी, आईटी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 52 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 80,717 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 26 अंक बढ़कर 24,613 के लेवल पर बंद हुआ है. आज टॉप गेनर्स में HUL, Airtel, Tech Mahindra, Infosys, M&M, ICICIBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में KOTAKBANK, RIL, NTPC, ULTRACEMCO, TATAMOTORS शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. सोमवार को Dow Jones Industrial में 211 अंकों की तेजी रही और यह 40211.72 के लेवल पर बद हुआ. NASDAQ Composite में 74 अंकों की बढ़त रही और यह 18472.57 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 16 अंक बढ़कर 5631.22 के लेवल पर बंद हुआ.
- Jul 16, 2024 14:51 IST
पेटीएम को भेजा ‘प्रशासनिक चेतावनी पत्र’
पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को सेबी से एक ‘‘प्रशासनिक चेतावनी पत्र’’ मिला है. मामला वित्त वर्ष 2021-22 में ऑडिट समिति या शेयरधारकों की मंजूरी के बिना पेटीएम पेमेंट्स बैंक्स (पीपीबीएल) के साथ संबंधित लेनदेन से जुड़ा है. कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि उसने लगातार सेबी के नियमों के अनुपालन में काम किया है.
- Jul 16, 2024 13:22 IST
सेंसेक्स और निफ्टी नए शिखर पर
सेंसेक्स और निफ्टी आज अपने-अपने नए आलटाइम हाई पर पहुंच गए. बीएसअई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 233.44 अंक चढ़कर 80,898.30 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 74.55 अंक की बढ़त के साथ 24,661.25 अंक के नए सर्वकालिक शिखर पर रहा. सेंसेक्स में लिस्टेंड कंपनियों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन सबसे अधिक फायदे में रहे.
- Jul 16, 2024 12:03 IST
भारती हेक्साकॉम 10% चढ़ा
आज के कारोबार में टेलिकॉम सेक्टर की कंपनी भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज यह शेयर करीब 10 फीसदी मजबूत होकर 1167 रुपये पर पहुंच गया. जबकि सोमवार को 1065 रुपये पर बंद हुआ था. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने भारती हेक्साकॉम के शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है और 1280 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. इस रेटिंग के बाद शेयर में तूफानी तेजी आ गई.
- Jul 16, 2024 09:40 IST
Bajaj Auto के नतीजे आज
आज 16 जुलाई 2024 को बजाज ऑटो समेत कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें Aditya Birla Money, L&T Finance, Alok Industries, Agro Tech Foods, Century Textiles & Industries, CRISIL, Dee Development Engineers, Himadri Speciality Chemical, Jubilant Ingrevia भी शामिल हैं.
- Jul 16, 2024 09:39 IST
Lupin News
फार्मा प्रमुख ने अपने अमेरिकी कमर्शियल वूमेंस हेल्थ स्पेशिएलिटी बिजनेस को इवोफेम बायोसाइंसेज इंक को बेच दिया है, जो एक अमेरिकी बायोफार्मास्युटिकल कंपनी है. जो विशेष रूप से महिलाओं के स्वास्थ्य पर केंद्रित है. ल्यूपिन को इस विनिवेश से 84 मिलियन डॉलर तक मिलने की उम्मीद है, जिसमें SOLOSEC (सेक्निडाज़ोल) 2 ग्राम ओरल ग्रैन्यूल्स का व्यावसायीकरण शामिल है.
- Jul 16, 2024 09:39 IST
Zomato News
खानपान प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन सप्लाई करने वाले प्लेटफॉर्म जोमैटो ने दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में प्रत्येक ऑर्डर पर लिए जाने वाले शुल्क को 5 रुपये से बढ़ाकर 6 रुपये कर दिया है. माना जा रहा है कि जोमैटो प्लेटफॉर्म शुल्क लगाकर लाभ कमाने की अपनी क्षमता बढ़ाना चाहता है. हालांकि, जोमैटो के प्रतिद्वंद्वी स्विगी ने एक दिन पहले अपने शुल्क में की गई बढ़ोतरी सोमवार को वापस ले ली. दोनों ही ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनियों ने पिछले साल पहली बार अपने प्लेटफॉर्म के जरिये दिए जाने वाले ऑर्डर पर शुल्क लगाया था.
- Jul 16, 2024 09:39 IST
HUL News
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने दूषित जल साफ करने वाले अपने कारोबार ब्रांड ‘प्योरइट’ को लगभग 600 करोड़ रुपये में एओ स्मिथ इंडिया वॉटर प्रोडक्ट्स को बेचने की सोमवार को घोषणा की. यह डील एचयूएल की मूल कंपनी यूनिलीवर के वैश्विक लेनदेन का हिस्सा है. वैश्विक स्तर पर यूनिलीवर ने कहा कि उसने अपने ब्रांड प्योरइट को प्रमुख ग्लोबल वाटर टेक्नोलॉजी कंपनी एओ स्मिथ को बेचने पर सहमति जताई है. प्योरइट भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, वियतनाम और मेक्सिको सहित अन्य देशों में पानी को साफ करने से संबंधित समाधान पेश करती है.
- Jul 16, 2024 09:38 IST
Jio Financial News
रिलायंस ग्रुप की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफा 6 फीसदी घटकर 313 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 332 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी की कुल इस अवधि में मामूली बढ़त के साथ 418 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 414 करोड़ रुपये थी. कंपनी का कुल एक्सपेंस भी बढ़कर 79 करोड़ रुपये हो गया. ब्लैकरॉक के साथ 50:50 भागीदारी वाली ज्वॉइंट वेंचर कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज जल्द ही मनी मैनेजमेंट और ब्रोकिंग कारोबार शुरू करने जा रही है.
- Jul 16, 2024 08:53 IST
क्रूड 85 डॉलर के नीचे
ब्रेट क्रूड में नरमी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 85 डॉलर के नीचे फिसल गया है. वहीं WTI क्रूड भी 81 डॉलर के नीचे करीब 80.50 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.25 के लेवल के आस पास बना हुआ है. जबकि अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.25 फीसदी के आस पास है.
- Jul 16, 2024 08:52 IST
FII और DII डाटा
सोमवार 15 जुलाई 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे और उन्होंने सोमवार को 2865 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII नेट सेलर्स रहे और उन्होंने सोमवार को 331 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं.
- Jul 16, 2024 08:52 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.08 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.50 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.25 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग करीब 1.18 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 1.03 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी करीब 0.29 फीसदी मजबूत दिख रहा है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.22 फीसदी गिरावट दिख रही है.
- Jul 16, 2024 08:52 IST
Dow Jones 211 अंक बढ़कर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. सोमवार को Dow Jones Industrial में 211 अंकों की तेजी रही और यह 40211.72 के लेवल पर बद हुआ. NASDAQ Composite में 74 अंकों की बढ़त रही और यह 18472.57 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 16 अंक बढ़कर 5631.22 के लेवल पर बंद हुआ.