/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/31/zVjgcvXiqIiyUDQ2c4PL.jpg)
Stock Market News : आज शेयर बाजार, बिजनेस और इकोनॉमी से जुड़ी हर खबर का अपटेड. (Pixabay)
Share Market Updates Today : टैरिफ को लेकर बाजार में अनिश्चितता जारी है. ट्रम्प का अगला कदम क्या होगा, इसे लेकर चिंता बनी हुई है. इस बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स मजबूत होकर हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स (Sensex) में करीब 1500 अंकों की मजबूती देखने को मिली है. जबकि निफ्टी (Nifty) भी 23,850 के पार निकलकर बंद हुआ है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, मेटल, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि निफ्टी पर आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है.
फिलहाल सेंसेक्स में 1509 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 78,553 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 414 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 23,852 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 28 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में ETERNAL, ICICIBANK, SUNPHARMA, BHARTIARTL, BAJAJFINSV और KOTAKBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TECHM, MARUTI शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. जबकि बुधवार को अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली. टैरिफ के आर्थिक प्रभाव के बारे में चिंताओं और टेक कंपनी Nvidia के शेयरों में बड़ी गिरावट ने बाजार के सेंटीमेंट खराब किए. बुधवार को Dow Jones Industrial में 700 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 39,669.39 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 516 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 16,307.16 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 121 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 5,275.70 क लेवल पर बंद हुआ है.
- Apr 17, 2025 13:16 IST
Stock Market Live News : निवेशकों ने कमाए 4 लाख करोड़
बाजार की तेजी के चलते आज निवेशकों की दौलत में 4 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. आज बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप दोपहर 1:10 बजे 4,18,90,670.69 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि 16 अप्रैल 2025 को बाजार बंद होने पर यह 4,15,00,183.40 करोड़ रुपये था.
- Apr 17, 2025 12:40 IST
Stock Market Live News : हीरो मोटोकॉर्प ने उत्पादन रोका
हीरो मोटोकॉर्प ने अल्पकालिक आपूर्ति संरेखण के लिए 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक अपने चार संयंत्रों में उत्पादन रोकने की जानकारी दी. कंपनी इस अवधि में सुविधाओं में रखरखाव गतिविधियों को भी अंजाम देगी. इस दौरान हमारे तिरुपति और हलोल संयंत्र चालू रहेंगे. इस दौरान परिचालन को और मजबूत करने के लिए रखरखाव और सुविधा संवर्द्धन की दिशा में काम किया जाएगा.
- Apr 17, 2025 11:59 IST
Stock Market Live News : बैंक शेयरों में खरीदारी
- Apr 17, 2025 11:51 IST
Stock Market Live News : Wipro Stock Price
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो के स्टॉक में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आज यह स्टॉक 6 फीसदी टूटकर 232 रुपये पर आ गया, जो बुधवार को 248 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने बुधवार को तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जिसमें आगे कंपनी के रेवेन्यू पर दबाव का अनुमान लगाया है.
- Apr 17, 2025 08:48 IST
Stock Market Live News : F&O बैन में स्टॉक
आज 17 अप्रैल 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में IREDA, Birlasoft, Hindustan Copper, Manappuram Finance और National Aluminium Company के स्टॉक शामिल हैं. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Apr 17, 2025 08:47 IST
Stock Market Live News : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 16 अप्रैल 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे थे और उन्होंने 3,936.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 16 अप्रैल 2025 को 2,512.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.
- Apr 17, 2025 08:46 IST
Stock Market Live News : क्रूड 66 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड करीब 1 फीसदी मजबूत होकर 66.50 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 1 फीसदी से अधिक मजबूत होकर 63.17 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की गिरावट के साथ 4.30 फीसदी के करीब है तो डॉलर इंडेक्स अभी 100 के नीचे बना हुआ है. यह 99.50 के आस पास है.
- Apr 17, 2025 08:46 IST
Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड दिख रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.37 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.85 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.11 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग में 0.95 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.56 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है तो कोस्पी में 0.56 फीसदी की तेजी है. जबकि शंघाई कंपोजिट में फ्लैट ट्रेडिंग है.
- Apr 17, 2025 08:45 IST
Stock Market Live News : Dow Jones 700 अंक टूटकर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली. टैरिफ के आर्थिक प्रभाव के बारे में चिंताओं और टेक कंपनी Nvidia के शेयरों में बड़ी गिरावट ने बाजार के सेंटीमेंट खराब किए. बुधवार को Dow Jones Industrial में 700 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 39,669.39 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 516 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 16,307.16 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 121 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 5,275.70 क लेवल पर बंद हुआ है.