scorecardresearch

Stock Market Live : सेंसेक्स 341 अंक ऊपर, निफ्टी 22500 के पार हुआ बंद, BAJAJFINSV रहा टॉप गेनर, ITC टॉप लूजर

Share Market Updates : सोमवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए. कारोबार बंद होने के समय Sensex में 340 अंक से ज्यादा की तेजी नजर आई तो Nifty भी 22500 से ऊपर बंद हुआ.

Share Market Updates : सोमवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए. कारोबार बंद होने के समय Sensex में 340 अंक से ज्यादा की तेजी नजर आई तो Nifty भी 22500 से ऊपर बंद हुआ.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks to Watch, Stocks in News, Stocks in Action, Stocks in Focus

Stock Market News Today: शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी हर खबर का अपडेट (Pixabay)

Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली . आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स (Sensex) आज 341.05 यानी 0.46% की तेजी के साथ 74,169.95 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी (Nifty 50) 111.55 अंक यानी 0.50%  मजबूत होकर 22,508.75 पर बंद हुआ. आज सेंसेक्स 30 में से 20 शेयर हरे निशान में बंद हुए. Sensex में आज के टॉप गेनर्स रहे BAJAJFINSV, M&M, AXISBANK, BAJFINANCE, ADANIPORTS, ZOMATO, ICICIBANK, SUNPHARMA, ULTRACEMCO और TATAMOTORS. जबकि टॉप लूजर्स में ITC, NESTLEIND, RELIANCE, SBIN, ASIANPAINT और TCS शामिल हैं. निफ्टी 50 के पचास शेयर्स में से 33 बढ़त के साथ और 17 गिरावट के साथ बंद हुए.
इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. इस हफ्ते अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की मीटिंग होनी है. बाजार को उम्मीद है कि ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, लेकिन आर्थिक अनिश्चितता के बीच, फेड के भविष्य को लेकर निवेशक सतर्क हैं. 

  • Mar 17, 2025 16:03 IST

    Nifty Top 5 Gainers and Losers : ये रहे निफ्टी 50 के टॉप 5 गेनर्स और लूजर्स

    Nifty Top 5 Gainers and Losers : निफ्टी 50 के टॉप 5 गेनर्स यानी सबसे ज्यादा फायदे वाले शेयर रहे -DRREDDY, SBILIFE, BAJAJFINSV, TRENT और AXISBANK. वहीं, इस इंडेक्स के टॉप 5 लूजर्स यानी सबसे ज्यादा घाटे वाले शेयर हैं : WIPRO, BPCL, HEROMOTOCO, ITC और NESTLEIND. 

     

     



  • Mar 17, 2025 15:58 IST

    Stock Market Live News : Nifty 50 के 33 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए

    Stock Market Live News : एनएसई के प्रमुख इंडेक्स Nifty 50 के 33 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए. 



  • Advertisment
  • Mar 17, 2025 15:55 IST

    Stock Market Live News : Sensex के 20 शेयर हरे निशान में बंद हुए

    Stock Market Live News : सोमवार को Sensex के 30 में से 20 शेयर हरे निशान में बंद हुए. बजाज फिनसर्व में सबसे ज्यादा 3.59% की तेजी देखने को मिली, जबकि 0.98% गिरावट के साथ ITC इंडेक्स का सबसे ज्यादा नुकसान वाला शेयर रहा. 



  • Mar 17, 2025 12:05 IST

    Stock Market Live News : IndusInd Bank Share Price

    आज इंडसइंड बैंक के शेयरों में अच्‍छी तेजी देखने को मिल रही है और यह करीब फीसदी तेजी के साथ 710 रुपये पर पहुंच गया. जबकि 13 मार्च को शेयर 672 रुपये पर बंद हुआ था. आरबीआई द्वारा बैंक को बैक किए जाने के बाद से शेयर में यह तेजी देखने को मिल रही है. दूसरी ओर ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने भी मिड टर्म में स्‍टॉक के लिए फंडामेंटल बेहतर बताया है.



  • Mar 17, 2025 12:04 IST

    Stock Market Live News : HCC-टाटा प्रोजेक्ट्स को ठेका

    हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड ने टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के साथ साझेदारी में मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमपीएमआरसीएल) से 2,191 करोड़ रुपये का ठेका हासिल किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि 2,191 करोड़ रुपये का यह ठेका एमपीएमआरसीएल के लिए भूमिगत सुरंगों और स्टेशनों सहित 8.65 किलोमीटर लंबे गलियारे के निर्माण के लिए है.



  • Mar 17, 2025 09:31 IST

    Stock Market Live News : IndusInd Bank News

    इंडसइंड बैंक के बारे में भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी है और इसकी वित्तीय स्थिति संतोषजनक बनी हुई है. Q3FY25 के वित्तीय परिणामों के अनुसार, बैंक ने 16.46 फीसदी का कंफर्टेबल कैपिटल एडिक्‍वेसी रेश्‍यो और 70.20 फीसदी का प्रोविजंस कवरेज रेश्‍यो बनाए रखा है. 9 मार्च तक लिक्विडिटी कवरेज रेश्‍यो 100 फीसदी की रेगुलेटरी आवश्यकता के मुकाबले 113 फीसदी था. इस बीच, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने 11 मार्च को बैंक की 0.2 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की, जिससे इसकी शेयरहोल्डिंग 4.82 फीसदी से बढ़कर 5.02 फीसदी हो गई.



  • Mar 17, 2025 09:31 IST

    Stock Market Live News : F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 17 मार्च 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्‍ट में BSE, IndusInd Bank, Hindustan Copper, Manappuram Finance, SAIL शामिल हैं. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Mar 17, 2025 09:30 IST

    Stock Market Live News : FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 13 मार्च 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्‍होंने 792.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक भी इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 13 मार्च 2025 को 1,723.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.



  • Mar 17, 2025 09:29 IST

    Stock Market Live News : क्रूड 71 डॉलर के पार

    ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.66 फीसदी मजबूत होकर 71 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 0.68 फीसदी मजबूत होकर 67.65 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.75 के लेवल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.30 फीसदी पर आ गई है.  



  • Mar 17, 2025 09:29 IST

    Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.72 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 में 1.13 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.82 फीसदी की तेजी है तो हैंगसेंग करीब 1.51 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 1.30 फीसदी बढ़त है तो कोस्‍पी में 1.38 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.38 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.



  • Mar 17, 2025 09:28 IST

    Stock Market Live News : Dow Jones 675 अंक बढ़कर हुआ था बंद 

    शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 675 अंकों की तेजी रही और यह 41,488.19    के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 451 अंकों की तेजी रही और यह 17,754.09 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 117 अंक बढ़कर 5,638.94 के लेवल पर बंद हुआ. इस हफ्ते अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की मीटिंग होनी है. बाजार को उम्मीद है कि ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, लेकिन आर्थिक अनिश्चितता के बीच, फेड के भविष्य को लेकर निवेशक सतर्क हैं.   



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex