/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/c4AxjqBdQdMTyFrchToH.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 627 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 80,343 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में आज रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने आलटाइम हाई पर पहुंच गए, कारोबार के अंत में रिकॉर्ड हाई से कुछ फिसले जरूर लेकिन क्लोजिंग भी रिकॉर्ड हुई. आज इंट्राडे में निफ्टी (Nifty) 24838 के लेवल तक पहुंच गया. जबकि सेंसेक्स (Sensex) ने आज 81523 का आलटाइम हाई बनाया. आज ट्रेडिंग में निफ्टी पर सिर्फ मेटल, रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 627 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 80,343 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 188 अंक बढ़कर 24,801 के लेवल पर बंद हुआ है. आज टॉप गेनर्स में TCS, BAJAJFINSV, INFY, M&M, TECHM, HUL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ASIANPAINT, JSWSTEEL, NTPC, ADANIPORTS, TATASTEEL शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 244 अंकों की बढ़त रही और यह 41198 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 512 अंकों की गिरावट रहीर और यह 17996.92 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 79 अंक टूटकर 5588.27 के लेवल पर बंद हुआ है.
- Jul 18, 2024 12:53 IST
एएसके प्रॉपर्टी फंड, कल्पतरु
एएसके प्रॉपर्टी फंड ने मुंबई में कल्पतरु द्वारा विकसित की जा रही एक रियल एस्टेट परियोजना में 190 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की. एएसके प्रॉपर्टी फंड, ब्लैकस्टोन समर्थित एएसके एसेट एंड वेल्थ मैनेजमेंट समूह की एक रियल एस्टेट निजी इक्विटी शाखा है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने कल्पतरु द्वारा विकसित की जा रही एक परियोजना में 190 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
- Jul 18, 2024 12:52 IST
विप्रो होल्डिंग्स यूके हिस्सेदारी ट्रांसफर
विप्रो होल्डिंग्स (यूके) ने विप्रो फाइनेंशियल आउटसोर्सिंग सर्विसेज लिमिटेड में अपनी पूरी शेयरधारिता विप्रो आईटी सर्विसेज यूके सोसाइटास को हस्तांतरित कर दी है. यह कदम समग्र समूह संरचना को युक्तिसंगत और सरल बनाने के प्रयासों के तहत उठाया गया है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि इसके साथ ही विप्रो आईटी सर्विसेज यूके सोसाइटास की विप्रो फाइनेंशियल आउटसोर्सिंग सर्विसेज में 100 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी.
- Jul 18, 2024 12:21 IST
एशियन पेंट्स का स्टॉक टूटा
घर घर की रंगत बढ़ाने वाले एशियन पेंट्स के तिमाही नतीजे कमजोर रहे, जिससे आज शेयर की चमक कमजोर पड़ी है. आज एशियन पेंट्स का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा टूटकर 2842 रुपये तक कमजोर हुए, जबकि पिछले सेशन में बंद भाव 2974 रुपये था. पेंट इंडस्ट्री में रॉ मैटेरियल कास्ट बढ़ने, प्रतिस्पर्धा बढ़ने और गर्मियों व चुनाव के चलते मांग कमजोर रहने से कंपनी के नतीजों पर असर पड़ा है.
- Jul 18, 2024 09:39 IST
आज Infosys के नतीजे
आज 18 जुलाई 2024 को आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Infosys के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. वहीं L&T Tech, Tata Tech, Persistent Systems, Dalmia Bharat, Ceat, Havells India, Central Bank of India, JSW Infrastructure, Mastek, Polycab India और Rallis India के भी नतीजे आज जारी किए जाएंगे.
- Jul 18, 2024 09:39 IST
Zomato News
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन आपूर्ति करने वाली कंपनी जोमैटो में अपनी हिस्सेदारी खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 646 करोड़ रुपये में बेच दी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर थोक सौदों के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (एमएफ) ने गुरुग्राम स्थित जोमैटो में 2.84 करोड़ से ज्यादा शेयर यानी 0.3 फीसदी हिस्सेदारी को खुले बाजार में लेनदेन के जरिये बेचा. इन शेयरों का निपटान 226.85 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर किया गया.
- Jul 18, 2024 09:39 IST
L&T Finance News
भारत की लीडिंग एनबीएफसी में शामिल, एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (एलटीएफ) ने 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही (वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही) में 686 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा हासिल किया, जो सालाना आधार पर 29 फीसदी अधिक है. कंपनी ने 30 जून, 2024 को समाप्त पहली तिमाही के लिए 14,839 करोड़ रुपये का तिमाही रिटेल डिस्बर्समेंट दर्ज किया है, जो सालाना आधार पर 33 फीसदी अधिक है. कंपनी के रिटेल बुक का आकार जून तिमाही के दौरान 84,444 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो सालाना आधार पर 31 फीसदी की ग्रोथ दिखाता है.
- Jul 18, 2024 09:38 IST
Asian Paints News
एशियन पेंट्स लिमिटेड का जून में समाप्त पहली तिमाही का मुनाफा 24.64 फीसदी घटकर 1186.79 करोड़ रुपये रहा है. भीषण गर्मी और आम चुनाव के कारण मांग में कमी से कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में 1574.84 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी की परिचालन आय घटकर 8,969.73 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9,182.31 करोड़ रुपये थी.
- Jul 18, 2024 09:38 IST
Nazara Tech News
नजारा टेक्नोलॉजीज की दो सब्सिडियरी कंपनियों को लगभग 1,120 करोड़ रुपये की जीएसटी मांग को लेकर नोटिस मिला है. नजारा टेक्नोलॉजीज ने कहा कि ओपनप्ले टेक्नोलॉजीज को 845.72 करोड़ रुपये की देनदारी के लिए जीएसटी आसूचना, कोलकाता के महानिदेशक से कारण बताओ नोटिस मिला है. जबकि एक अन्य सब्सिडियरी कंपनी हालाप्ले टेक्नोलॉजीज को 274.21 करोड़ रुपये की देनदारी के लिए नोटिस मिला है.
- Jul 18, 2024 09:38 IST
IREDA News
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) नेपाल में 900 मेगावाट की हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट में 290 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इरेडा ने बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने मंगलवार को हुई बैठक में इस निवेश को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. कंपनी ‘अपर करनाली हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट’ में 10 फीसदी हिस्सेदारी लेगी.
- Jul 18, 2024 09:37 IST
LTIMindtree News
आईटी कंपनी एलटीआईमाइंडट्री का जून में समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का मुनाफा 1.5 फीसदी घटकर 1135 करोड़ रुपये रह गया है. तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 5.1 फीसदी बढ़कर 9,142.6 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, सालाना आधार पर कंपनी का परिचालन मुनाफा मार्जिन एक साल पहले की समान अवधि के 16.7 फीसदी से घटकर 15 फीसदी रह गया.
- Jul 18, 2024 08:59 IST
क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल के पार
ब्रेंट क्रूड में तेजी आई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है. जबकि WTI क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. डॉलर में कमजोरी और अमेरिका में रिजर्व घटने से क्रूड को सपोर्ट मिला है. डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है और ये 104 के लेवल के फिसलकर 103.70 के करीब है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी कमजोर होकर 4.20 फीसदी के आस पास है.
- Jul 18, 2024 08:59 IST
FII और DII डाटा
विदेशी संस्थागत निवेशक यानी FII मंगलवार 16 जुलाई 2024 को नेट बायर्स रहे थे और उन्होंने 1272 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII मंगलवार को नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 16 जुलाई को 530 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए.
- Jul 18, 2024 08:58 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.27 फीसदी तो निक्केई 225 में 2.04 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.61 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग करीब 0.11 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 2.20 फीसदी और कोस्पी में 1.27 फीसदी कमजोरी है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.60 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.
- Jul 18, 2024 08:58 IST
Dow Jones 244 अंक बढ़कर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 244 अंकों की बढ़त रही और यह 41198 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 512 अंकों की गिरावट रही और यह 17996.92 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 79 अंक टूटकर 5588.27 के लेवल पर बंद हुआ है.