/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/SuUq4dqW0sC88mr1kg7h.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 223 अंकों की तेजी दिख रही है और यह 77216 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिल रही है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स आलटाइम हाई पर पहुंच गए. आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) 23574 के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. जबकि सेंसेक्स (Sensex) ने आज 77327 का टॉप लेवल टच किया. आज के ट्रेडिंग में निफ्टी पर सिर्फ फार्मा इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहा है. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, आईटी, रियल्टी और मेटल इंडेक्स हरे निशान में हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 310 अंकों की तेजी दिख रही है और यह 77303 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 92 अंक बढ़कर 23,558 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आज के टॉप गेनर्स में WIPRO, M&M, TITAN, INFY, AXISBANK, TATASTEEL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में MARUTI, TCS, KOTAKBANK, HDFCBANK, ICICIBANK शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत मजबूत
आज घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार भी मजबूत बंद हुए. सोमवार को Dow Jones Industrial में 189 अंकों की तेजी रही और यह 38778.10 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 168 अंकों की बढ़त रही और यह 17857.02 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 42 अंक बढ़कर 5473 के लेवल पर बंद हुआ.
- Jun 18, 2024 10:06 IST
Ixigo के स्टॉक की लिस्टिंग
ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म इक्सिगो को ऑपरेट करने वाली कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी के स्टॉक की आज शेयर बाजार में मजबूत एंट्री हुई है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 135 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 93 रुपये था. इस लिहाज से निवेशकों को लिस्टिंग पर 45 फीसदी रिटर्न मिल गया है.
- Jun 18, 2024 10:05 IST
Airtel News
भारती एयरटेल ने 2012 और 2015 में आवंटित स्पेक्ट्रम के लिए दूरसंचार विभाग को 7,904 करोड़ रुपये का पूरा बकाया चुका दिया है. एयरटेल ने 2012 की नीलामी में 8.67 करोड़ रुपये और 2015 की नीलामी में 29,129 करोड़ रुपये मूल्य के स्पेक्ट्रम सरकार से हासिल किए थे. कंपनी ने कहा कि ये देनदारियां 2012 में हासिल स्पेक्ट्रम पर 9.75 फीसदी की दर से थीं जबकि 2015 की नीलामी में मिले स्पेक्ट्रम के लिए इसकी ब्याज दर 10 फीसदी थी.
- Jun 18, 2024 10:05 IST
Paytm, Zomato News
पेटीएम ने कथित तौर पर अपने मूवी और इवेंट टिकटिंग बिजनेस को बेचने के लिए जोमैटो लिमिटेड के साथ एडवांस डिस्कसन कर रहा है. यह कदम घटती सेल्स के बीच पेटीएम की सुधार की रणनीति का हिस्सा है. जबकि बातचीत आगे बढ़ रही है, इसमें अन्य इंटरेस्टेड पार्टियां भी शामिल हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, चर्चा जारी है और अभी तक अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंचा जा सका है.
- Jun 18, 2024 10:04 IST
Jindal Stainless News
जिंदल स्टेनलेस ने क्रोमनी स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड (सीएसपीएल) में शेष 46 फीसदी हिस्सेदारी का 278 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है. जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) ने बयान में कहा कि इसके बाद सीएसपीएल 15 जून, 2024 से कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई बन गई है. इस लेन-देन में कुल 278 करोड़ रुपये का खर्च शामिल है, जिसमें इक्विटी ट्रांसफर और शेयरधारकों के कर्ज का भुगतान शामिल है.
- Jun 18, 2024 10:04 IST
Adani Enterprises News
गौतम अडानी और अडानी ग्रुप की कंपनियों ने सितंबर 2023 से जून 2024 तक खुले बाजार में खरीद के माध्यम से अडानी एंटरप्राइजेज में 2 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी हासिल की, जैसा कि 14 जून को रिपोर्ट किया गया था. इससे पहले, अधिग्रहणकर्ताओं और प्रमोटर्स ग्रुप के पास 71.95 फीसदी कंबाइंड वोटिंग कैपिटल था, जो खरीद के बाद 2.02 फीसदी बढ़ गया.
- Jun 18, 2024 09:00 IST
क्रूड 84 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटों में क्रूड 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 84 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया. जबकि WTI क्रूड भी 80 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है.
- Jun 18, 2024 09:00 IST
FII और DII डाटा
शुक्रवार यानी 14 जून 2024 को विदेशी निवेशक यानी FII और घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII नेट बायर्स रहे. FII ने 14 जून को 2175.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं DII ने 14 जून को 655.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. अमेरिकी 10 साल के बॉन्ड की यील्ड बढ़कर 4.3 फीसदी के करीब है. डॉलर इंडेक्स 105 के पार बना हुआ है.
- Jun 18, 2024 08:59 IST
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.12 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 1.04 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.32 फीसदी की तेजी है तो हैंगसेंग करीब 0.24 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 1.02 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी में 0.85 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.32 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.
- Jun 18, 2024 08:59 IST
Dow Jones 189 अंक बढ़कर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजार भी मजबूत बंद हुए. सोमवार को Dow Jones Industrial में 189 अंकों की तेजी रही और यह 38778.10 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 168 अंकों की बढ़त रही और यह 17857.02 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 42 अंक बढ़कर 5473 के लेवल पर बंद हुआ.