scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 964 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 23952 पर, टॉप लूजर्स में RIL-Bajaj Finance, टॉप गेनर्स में SUNPHARMA

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं.

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market, BSE, NSE, Sensex, Nifty, share market full updates today

Stock Market : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 964 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 79218 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Share Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) कमजोर होकर 23950 के करीब आकर बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 950 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, आईटी, रियल्टी और मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 964 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 79218 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 247 अंकों की गिरावट रही है और यह 23952 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में SUNPHARMA, POWERGRID, HINDUNILVR शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BAJAJFINSV, JSWSTEEL, BAJFINANCE, ASIANPAINT, ICICIBANK, RELIANCE शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे कमजोर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए. बुधवार को Dow Jones Industrial में 1123 अंकों की गिरावट रही और यह 42326.87 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 716 अंकों की गिरावट रही और यह 19392.69 के लेवल पर बंद हुअ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 178 अंक टूटकर 5872.16 के लेवल पर बंद हुआ.

  • Dec 19, 2024 14:31 IST

    Zomato News

    फूड डिलीवरी एग्रीगेटर जोमैटो का शेयर अब फ्रंटलाइन स्टॉक्स में शामिल हो रहा है. 20 दिसंबर 2024 से यह सेंसेक्स 30 में शामिल होने जा रहा है. यह इंडेक्स में जेएसडबल्यू स्टीज की जगह लेगा. किसी इंडेक्स में कंपनियां अपने 6 महीने के एवरेज फ्लोट एडजस्टेड मार्केट कैप के आधार पर शामिल और हटाई जाती हैं.



  • Dec 19, 2024 10:06 IST

    डॉ रेड्डीज के शेयरों में तेजी

    डॉ रेड्डीज के शेयरों में आज तेजी है. यह इंट्राडे में 1298 रुपये पर पहुंच गया जो 1 महीने का हाई है. ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने शेयर को अपग्रेड करके BUY रेटिंग दी है.



  • Advertisment
  • Dec 19, 2024 10:04 IST

    Inventurus Knowledge Listing Gains

    दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला की निवेश वाली कंपनी इन्वेंचुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर ने आज स्टॉक मार्केट में मजबूती के साथ एंट्री की है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 1856 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 1329 रुपये था. इस लिहाज से निवेशकों को इसमें 40 फीसदी लिस्टिंग गेंस मिल गया है. आईपीओ का साइज 2498 करोड़ रुपये था, जबकि इसे इश्यू साइज का करीब 53 गुना यानी 72,574.26 करोड़ रुपये की बोली मिली थी.



  • Dec 19, 2024 09:17 IST

    US Federal Reserve : यूएस फेड ने घटाए रेट

    अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार अपनी बेंचमार्क ब्याज दर में एक चौथाई की कटौती की है. फेड रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दर में 25 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की घोषणा की.  इस कटौती के चलते यूएस सेंट्रल बैंक की बेंचमार्क पॉलिसी रेट 4.25% से 4.50% के दायरे में आ गई है. आधिकारिक बयान के अनुसार, फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) ने निर्णय के पक्ष में 11-1 से वोट किया, जबकि क्लीवलैंड फेड के अध्यक्ष बेथ हैमैक ने असहमति जताते हुए ब्याज दरों को स्थिर रखने का समर्थन किया.



  • Dec 19, 2024 09:16 IST

    क्रूड 73 डॉलर प्रति बैरल के करीब 

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.40 फीादी कमजोर होकर 73 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी आधा फीसदी की गिरावट के साथ 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 108 के लेवल के पार चला गया है तो यूएस की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.50 फीसदी के करीब है. 



  • Dec 19, 2024 09:16 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 18 दिसंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्‍होंने 1316.81 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 18 दिसंबर 2024 को 4084.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Dec 19, 2024 09:16 IST

    F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 19 दिसंबर 2024 को एनएसई पर  F&O बैन के तहत स्‍टॉक लिस्‍ट में Bandhan Bank, Chambal Fertilisers and Chemicals, Granules India, Hindustan Copper, Manappuram Finance, National Aluminium,NMDC, PVR Inox, RBL Bank और SAIL शामिल हैं. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Dec 19, 2024 09:16 IST

    एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 1.35 फीदी गिरावट है तो निक्‍कई 225 में 0.96 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.50 फीसदी और हैंगसेंग में 1.05 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 1.43 फीसदी कमजोरी दिख रही है तो कोस्‍पी करीब 1.58 फीसदी कमजोर हुआ है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.72 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. 



  • Dec 19, 2024 09:16 IST

    Dow Jones 1123 अंक टूटकर बंद

    बुधवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए. बुधवार को Dow Jones Industrial में 1123 अंकों की गिरावट रही और यह 42326.87 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 716 अंकों की गिरावट रही और यह 19392.69 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 178 अंक टूटकर 5872.16 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex