/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/31/zVjgcvXiqIiyUDQ2c4PL.jpg)
Stock Market News : आज शेयर बाजार, बिजनेस और इकोनॉमी से जुड़ी हर खबर का अपटेड. (Pixabay)
Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूआत बड़ी गिरावट के साथ हुई. दिन भर उतार चढ़ाव के बाद कारोबार के अंत में दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज ट्रेडिंग में सेंसेक्स (Sensex) में करीब 30 अंकों की कमजोरी रही है. जबकि निफ्टी (Nifty) भी कमजोर होकर 22950 के नीचे बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि ऑटो, एफएमसीजी, आईटी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.
फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 28 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 75939 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 12 अंक टूटकर 22933 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ZOMATO, AXISBANK, LT, ICICIBANK, KOTAKBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INFY, TCS, HINDUNILVR, BHARTIARTL, POWERGRID शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड दिख रहा है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार हल्की बढ़त पर बंद हुए. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 10 अंकों की तेजी रही और यह 44,556.34 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 14 अंकों की बढ़त रही और यह 20,041.26 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 15 अंकों की मजबूती रही और यह 6,129.58 के लेवल पर बंद हुआ.अमेरिकी बाजारों को आज बुधवार को आने वाले जनवरी की फेड पॉलिसी के मिनट्स का इंतजार रहेगा.
- Feb 19, 2025 10:45 IST
Stock Market Live News : Hexaware Technologies Listing
उतार चढ़ाव वाले बजार में हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के स्टॉक ने पॉजिटिव डेब्यू किया है. कंपनी का स्टॉक आज 19 फरवरी 2025 को बीएसई पर 731 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 708 रुपये था. वहीं कुछ ही देर में यह आईपीओ प्राइस से करीब 7.50 फीसदी मजबूज होकर 760 रुपये पर पहुंच गया है. इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से ठीक ठाक रिस्पांस मिला था. हालांकि ग्रे मार्केट में इसे लेकर खास हलचल नहीं दिख रही थी.
- Feb 19, 2025 10:45 IST
Stock Market Live News : Rail Vikas Nigam
कंपनी को रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (कर्नाटक) से 554.5 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ है. इस परियोजना में बेंगलुरु उपनगरीय रेल परियोजना के लिए सभी संबद्ध कार्यों के साथ 9 स्टेशनों का निर्माण शामिल है.
- Feb 19, 2025 10:44 IST
Stock Market Live News : Bharti Airtel
सुनील भारती मित्तल के परिवार की होल्डिंग कंपनी इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (आईसीआईएल) ने बाजार लेनदेन के जरिये एयरटेल के करीब 8,485.11 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. भारती एयरटेल की प्रवर्तक फर्म भारती टेलीकॉम ने थोक सौदे में आईसीआईएल द्वारा बेची गई कुल बिक्री का लगभग 24 फीसदी हिस्सा या 1.2 करोड़ शेयर खरीदे. भारती टेलीकॉम, सुनील मित्तल परिवार की निवेश इकाई और सिंगापुर की दूरसंचार कंपनी सिंगटेल के बीच एक ज्वॉइंट वेंचर है.
- Feb 19, 2025 10:43 IST
Stock Market Live News : PNB NPA
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने270.57 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की सूचना भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को दी है. इस धोखाधड़ी को ओडिशा की गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर ने अंजाम दिया है. पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर की धोखाधड़ी के बारे में भारतीय रिजर्व बैंक को जानकारी दी गयी है. इसमें कहा गया है कि यह लोन बैंक की भुवनेश्वर स्थित स्टेशन स्क्वायर ब्रांच ने दिया था. निर्धारित मानदंडों के अनुसार, बैंक पहले ही 270.57 करोड़ रुपये का प्रावधान कर चुका है.
- Feb 19, 2025 09:13 IST
Stock Market Live News : F&O बैन में स्टॉक
आज 19 फरवरी 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में Manappuram Finance शामिल हैं. आज Manappuram Finance को लिस्ट में रिटेन किया गया है. वहीं, Deepak Nitrite को बाहर किया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Feb 19, 2025 09:12 IST
Stock Market Live News : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 18 फरवरी 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे थे और उन्होंने 4,786.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक भी इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 18 फरवरी 2025 को 3,072.19 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.
- Feb 19, 2025 08:49 IST
Stock Market Live News : क्रूड 76 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूडआज हल्की तेजी जर आ रही है. इंटनेशनल मार्केट में क्रूड 0.16 फीसदी बढ़त के साथ 76 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी हल्की बढ़त के साथ 72 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स एक बार फिर 107 के लेवल को पार कर गया है, जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.50 फीसदी के ऊपर है.
- Feb 19, 2025 08:47 IST
Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड दिख रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.08 फीसदी की मामूली तेजी दिख रही है,जबकि निक्केई 225 में 0.41 फीसदी की गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.07 फीसदी की तेजी है तो हेंगसेंग करीब 0.16 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.22 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है तो कोस्पी में 1.83 फीदी तेजी है. शंघाई कंपोजिट भी 0.69 फीसदी मजबूत हुआ है.
- Feb 19, 2025 08:46 IST
Stock Market Live News : अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजार हल्की बढ़त पर बंद हुए. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 10 अंकों की तेजी रही और यह 44,556.34 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 14 अंकों की बढ़त रही और यह 20,041.26 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 15 अंकों की मजबूती रही और यह 6,129.58 के लेवल पर बंद हुआ.अमेरिकी बाजारों को आज बुधवार को आने वाले जनवरी की फेड पॉलिसी के मिनट्स का इंतजार रहेगा.