/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/UdvEM7gq170HbaATQG7J.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 739 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 80605 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में भी भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में खासी गिरावट रही है. आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) 24550 के नीचे आकर बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 750 अंकों की गिरावट रही है. आज ट्रेडिंग में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, आटो, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 739 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 80605 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 270 अंक टूटकर 24,531 के लेवल पर बंद हुआ है. आज टॉप गेनर्स में INFY, ASIANPAINT, ITC, HCLTECH शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATASTEEL, JSWSTEEL, TECHM, ULTRACEMCO, NTPC, TATAMOTORS शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी टूटकर बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 533 अंकों की कमजोरी रही और यह 40665 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 126 अंकों की गिरावट रही और यह 17871.22 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 44 अंक टूटकर 5544.59 के लेवल पर बंद हुआ है.
- Jul 19, 2024 13:36 IST
पेटीएम का घाटा बढ़कर 840 करोड़ रुपये
पेटीएम ब्रांड की मूल कंपनी वन कम्युनिकेशंस का घाटा चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 840 करोड़ रुपये हो गया है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 358.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. पेटीएम ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी एकीकृत आमदनी 33.48 फीसदी घटकर 1639.1 करोड़ रुपये रह गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2464.2 करोड़ रुपये थी.
- Jul 19, 2024 13:34 IST
एचडीएफसी बैंक का सीएसआर खर्च
एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 945.31 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) खर्च दर्ज किया है. यह वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में लगभग 125 करोड़ रुपये अधिक है. एचडीएफसी बैंक ने बयान में कहा कि उसका सीएसआर कार्यक्रम ‘परिवर्तन’ लगभग एक दशक से सक्रिय है और 28 राज्यों व आठ केंद्र शासित प्रदेशों में फैली इसकी विभिन्न पहलों ने 10 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित किया है.
- Jul 19, 2024 13:34 IST
केपीआई ग्रीन एनर्जी को नया प्रोजेक्ट
केपी ग्रुप की रीन्यूएबल एनर्जी कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी को एथर इंडस्ट्रीज से 100 मेगावाट की हाइब्रिड ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है. कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आदेश की शर्तों के अनुसार परियोजनाओं को वित्त वर्ष 2024-25 में विभिन्न किस्तों में पूरा किया जाना है.
- Jul 19, 2024 12:21 IST
Infosys आज का टॉप गेनर
आज के कारोबार में इंफोसिस Infosys के शेयरों में जेारदार तेजी देखने को मिल रही है. आज इंट्राडे में इंफोसिस का शेयर करीब 5 फीसदी मजबूत होकर 1844 रुपये तक पहुंच गया, जबकि गुरूवार को यह 1758 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के तिमाही नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं, वहीं कंपनी ने ग्रोथ गाइडेंस में भी इजाफा किया है.
- Jul 19, 2024 11:32 IST
शनिवार को HDFC Bank, Kotak Bank के नतीजे
शनिवार 20 जुलाई को एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा RBL Bank, Yes Bank, Can Fin Homes, Gravita India, JK Cement, Netweb Technologies India, Rossari Biotech और Shakti Pumps के भी नतीजे शनिवार को आएंगे.
- Jul 19, 2024 11:32 IST
आज RIL और Wipro के नतीजे
आज 19 जुलाई 2024 को रिलायंस इंडस्ट्रीज और विप्रो के जून तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा UltraTech Cement, Bharat Petroleum, JSW Steel, Paytm, Patanjali Foods, Indian Hotels, JSW Energy और Jubilant Pharmova जैसी प्रमुख कंपनियों के भी नतीजे आएंगे.
- Jul 19, 2024 11:31 IST
Sun Pharma News
उच्चतम न्यायालय ने एनपीपीए के मांग नोटिस के खिलाफ दवा कंपनी सनफार्मा की याचिका को खारिज कर दिया है. याचिका में एंटी-बैक्टीरियल संक्रमण की दवा रोसिलॉक्स के लिए कंपनी की ओर से वसूली गई अधिक राशि की बरामदगी के लिए प्राधिकरण से मिले 4.65 करोड़ रुपये के मांग नोटिस को चुनौती दी गयी थी. सन फार्मा के खिलाफ एनपीपीए का मांग नोटिस 2005 का था.
- Jul 19, 2024 09:08 IST
F&O बैन के तहत स्टॉक
आज 19 जुलाई 2024 को एनएसई पर एफ एंड ओ बैन लिस्ट में जो स्टॉक हैं, उनमें बंधन बैंक, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, इंडिया सीमेंट्स, सेल, बलरामपुर चीनी मिल्स, जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, जीएनएफसी, हिंदुस्तान कॉपर, पीरामल एंटरप्राइजेज, आरबीएल बैंक और वेदांता शामिल हैं.
- Jul 19, 2024 09:08 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा 18 जुलाई 2024 यानी गुरूवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 5483.63 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DII)18 जुलाई 2024 को नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 2904.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
- Jul 19, 2024 09:07 IST
ब्रेंट क्रूड 85 डॉलर के नीचे
कमजोर डिमांड के चलते ब्रेंट क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 84.50 डॉलर प्रति बैरल के आस पास कारोबार कर रहा है, जबकि WTI क्रूड 82 डॉलर के पार बना हुआ है. डॉलर इंडेक्स हल्क कमजोर होकर 104.20 के लेवल के करीब है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.20 फीसदी के करीब है.
- Jul 19, 2024 09:07 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.15 फीसदी बढ़त है, लेकिन निक्केई 225 में 0.43 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.83 फीसदी और हैंगसेंग में 1.94 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 1.53 फीसदी कमजेारी दिख रही है तो कोस्पी में 1.48 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.16 फीसदी कमजोरी है.
- Jul 19, 2024 09:07 IST
Dow Jones 533 अंक टूटकर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजार टूटकर बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 533 अंकों की कमजोरी रही और यह 40665 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 126 अंकों की गिरावट रही और यह 17871.22 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 44 अंक टूटकर 5544.59 के लेवल पर बंद हुआ है.