scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स बढ़त पर तो निफ्टी लाल निशान में बंद, Maruti और RIL जैसे लार्जकैप में बिकवाली

Share Market Today : घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला. आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स ने अपना आलटाइम हाई टच किया, हालांकि बाद में टॉप लेवल से फिसलकर बंद हुए.

Share Market Today : घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला. आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स ने अपना आलटाइम हाई टच किया, हालांकि बाद में टॉप लेवल से फिसलकर बंद हुए.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market News Updates Today

Stock Market News : सेंसेक्स में 50 अंकों की तेजी रही और यह 77351 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स ने अपना आलटाइम हाई टच किया, हालांकि बाद में टॉप लेवल से फिसलकर बंद हुए. आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) 23664 के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा. जबकि सेंसेक्स (Sensex) ने आज 77,851.63 का हाइएस्ट लेवल टच किया. आज के ट्रेडिंग में निफ्टी पर सिर्फ बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 50 अंकों की तेजी रही है और यह 77351 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 42 अंक टूटकर 23,516 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में AXISBANK, HDFCBANK, INDUSINDBK, ICICIBANK, SBI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TITAN, MARUTI, BHARTIARTL, LT, NTPC, RELIANCE शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे मजबूत

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मजबूत रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 57 अंकों की तेजी रही और यह 38834.86 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 5 अंकों की हल्‍की बढ़त रही और यह 17862.23 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 14 अंक मजबूत होकर 5487.03 के लेवल पर बंद हुआ. 

Advertisment
  • Jun 19, 2024 14:43 IST

    100 अरब डॉलर का निवेश करेगा अडानी ग्रुप

    अडानी ग्रुप ऊर्जा बदलाव परियोजनाओं और विनिर्माण क्षमता में 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश करेगा. ग्रुप चेयरमैन गौतम अडानी ने बुधवार को यह जानकारी दी. ग्रुप का मकसद हरित ऊर्जा उत्पादन के लिए जरूरी सभी प्रमुख कलपुर्जों का विनिर्माण करना है. सूर्य की रोशनी से बिजली का उत्पादन करने के लिए सौर पार्क और पवन फार्म बनाने के अलावा समूह हरित हाइड्रोजन, पवन ऊर्जा टर्बाइन और सौर पैनल बनाने के लिए इलेक्ट्रोलाइजर विनिर्माण सुविधाएं स्थापित कर रहा है.



  • Jun 19, 2024 14:41 IST

    टाटा मोटर्स वाहनों की बढ़ेगी कीमत

    टाटा मोटर्स ने जिंस कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर एक जुलाई, 2024 से अपने वाणिज्यिक वाहनों के दाम 2 फीसदी तक बढ़ाने की घोषणा की है. टाटा मोटर्स ने बुधवार को बयान में कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी वाणिज्यिक वाहनों की पूरी श्रृंखला पर लागू होगी. यह अलग-अलग मॉडल और संस्करण के हिसाब से भिन्न होगी.



  • Jun 19, 2024 14:40 IST

    कोल इंडिया 23 बंद खदानें 

    कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने अपनी बंद और ठप पड़ीं भूमिगत खदानों से कोयला भंडार निकालने के लिए ऐसी 23 खानों को राजस्व-भागीदारी के आधार पर निजी कंपनियों को आवंटित करने की घोषणा की है. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इन खानों की अधिकतम क्षमता सालाना 3.41 करोड़ टन की है.



  • Jun 19, 2024 12:26 IST

    DDEL IPO Open Today

    अगर आप भी आईपीओ मार्केट में पैसा लगाकर कमाई करने की सोच रहे हैं तो अच्छा मौका है. आज 19 जून 2024 को पाइपिंग सॉल्‍यूशन प्रोवाइडर कंपनी दी डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड का आईपीओ खुल गया है और इसे 21 जून 2024 तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 193-203 रुपये प्रति शेयर तय किया है. एंकर निवेशकों के लिए यह 18 जून को खुला था और इसकी लिस्टिंग 26 जून 2024 को होगी. 



  • Jun 19, 2024 10:50 IST

    Gland Pharma News

    फोसुन फार्मा ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. फोसुन फार्मा ने कंपनी में 8.2 मिलियन शेयर ऑफर किए हैं, जिसकी फ्लोर प्राइस 1750 रुपये/शेयर तय की गई है.



  • Jun 19, 2024 09:46 IST

    ZEEL News

    जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) रोहित कुमार गुप्ता ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. जी एंटरटेनमेंट ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि गुप्ता के इस्तीफे के बाद मुकुंद गलगली को कंपनी के कार्यवाहक मुख्य वित्त अधिकारी के रूप में पदोन्नत किया गया है. यह बदलाव 19 जून, 2024 से प्रभावी होगा.  कंपनी के निदेशक मंडल ने गलगली की पदोन्नति को मंजूरी दे दी है. 



  • Jun 19, 2024 09:46 IST

    PTC India News

    पीटीसी इंडिया के पूर्व चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजीब कुमार मिश्रा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के एक आदेश के खिलाफ प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) जाएंगे. इस आदेश में सेबी ने उन्हें छह महीने के लिए किसी सूचीबद्ध इकाई में निदेशक बनने से रोक दिया गया है. पिछले सप्ताह सेबी के आदेश के बाद मिश्रा को पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (पीएफएस) के चेयरमैन और पीटीसी इंडिया लिमिटेड के सीएमडी का पद छोड़ना पड़ा.



  • Jun 19, 2024 09:45 IST

    Kalpataru Projects News

    कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल के प्रवर्तकों में शामिल कल्पतरु कंस्ट्रक्शन ने कंपनी में 5.3 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी. यह सौदा खुले बाजार के लेनदेन के जरिये 1003 करोड़ रुपये में हुआ. बीएसई पर उपलब्ध बड़े सौदों के आंकड़ों के अनुसार, कल्पतरु कंस्ट्रक्शन ने कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) में 5.3 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर 1153.99 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 86,95,653 शेयर बेचे.



  • Jun 19, 2024 09:45 IST

    Infosys News

    दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने एआई संचालित मार्केटिंग सर्विसेज का समूह ‘इन्फोसिस एस्टर’ पेश करने की घोषणा की है. जिससे कारोबार में ग्रोथ के लिए ब्रांड अनुभव, दक्षता और प्रभावशीलता बढ़ाने में मदद मिलेगी. कंपनी ने बयान में कहा कि 400 से अधिक मार्केटिंग एसेट्स, 50 से अधिक भागीदारों और 20 से अधिक डिजाइन स्टूडियो के साथ ‘एस्टर’ वैश्विक स्तर पर कंपनियों के बीच (बी2बी) और कंपनियों से ग्राहकों के बीच (बी2सी) विपणकों के लिए अनुभव, दक्षता और प्रभावशीलता को गति दे रहा है.



  • Jun 19, 2024 09:08 IST

    FII और DII डाटा 

    मंगलवार यानी 18 जून 2024 को विदेशी निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने इस दौरान 2569 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू निवेशक यानी DII भी नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 18 जून को 1556 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Jun 19, 2024 09:07 IST

    ब्रेंट क्रूड 85 डॉलर के पार

    ब्रेंट क्रूड में तेजी बनी हुई है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 85 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 81 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है. अमेरिकी 10 साल की बॉन्ड यील्ड नरम होकर 4.22 फीसदी पर आ गई है. डॉलर इंडेक्स 105 के पार बना हुआ है.



  • Jun 19, 2024 09:07 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में फ्लैट ट्रेडिंग हो रही है, जबकि निक्‍केई 225 में 0.58 फीसदी की तेजी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.34 फीसदी और हैंगसेंग में 1.98 फीसदी की तेी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड करीब 1.91 फीसदी तो कोस्‍पी 0.99 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.18 फीसदी कमजोरी दिख रही है.



  • Jun 19, 2024 09:07 IST

    Dow Jones 57 अंक बढ़कर बंद

    मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 57 अंकों की तेजी रही और यह 38834.86 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 5 अंकों की हल्‍की बढ़त रही और यह 17862.23 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 14 अंक मजबूत होकर 5487.03 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex