/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/29/oVPf7UzRlmgr25xwKZpU.jpg)
Stock Market News : शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी महत्वपूर्ण हर खबर का फुल अपडेट. (Pixabay)
Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज निवेशकों ने बिकवाली की है. आज की ट्रेडिंग में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 300 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. जबकि निफ्टी (Nifty) आज कमजोर होकर 24,950 के नीचे चला गया. प्रमुख इंडेक्स की बात करें तो आज निफ्टी पर एफएमसीजी, आईटी, प्राइवेट बैंक लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, आटो, फार्मा, फाइनेंशियल, रियल्टी और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
फिलहाल सेंसेक्स में 271 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 82,059 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 78 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 24,941 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 9 शेयर हरे निशान में तो 21 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में POWERGRID, BAJFINANCE, NTPC, SBI, HDFCBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ETERNAL, INFY, TCS, TECHM, ASIANPAINT शामिल है.
ग्लोबल संकेत मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं मूडीज के क्रेडिट रेटिंग डाउनग्रेड यूएस स्टॉक फ्यूचर्स पर दबाव रहा है. हालांकि बीते शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी रही थी. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 332 अंकों की तेजी रही और यह 42,654.74 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 99 अंकों की तेजी रही और यह 19,211.10 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 41 अंक बढ़कर 5,958.38 के लेवल पर बंद हुआ है.
- May 19, 2025 11:58 IST
Stock Market Live News : एएसके स्पेशल अपॉर्च्यूनिटीज पोर्टफोलियो लॉन्च
ब्लैकस्टोन समर्थित एएसके एसेट & वेल्थ मैनेजमेंट ग्रुप का हिस्सा एएसके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स ने अपनी नई इक्विटी पीएमएस रणनीति - एएसके स्पेशल अपॉर्च्यूनिटीज पोर्टफोलियो लॉन्च करने की घोषणा की है. इस स्ट्रैटेजी का उद्देश्य मौजूदा अस्थिर समय में तेज और प्रभावी वैल्यू इन्वेस्टमेंट अवसर प्रदान करना है. यह नया फंड एक अलग और सीमित अवधि का निवेश प्रस्ताव है, जो मुख्य रूप से उन शेयरों में निवेश करेगा जो विशेष निवेश अवसर पेश करते हैं.
- May 19, 2025 11:56 IST
Stock Market Live News : आरपावर बिजली खरीद समझौता
रिलायंस पावर ने कहा कि उसने ग्रीन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के साथ दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. ग्रीन डिजिटल का स्वामित्व भूटान की शाही सरकार की निवेश शाखा ड्रक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के पास है. रिलायंस पावर और ड्रक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (डीएचआई) के बीच यह 50-50 फीसदी हिस्सेदारी का ज्वॉइंट वेंचर होगा.
- May 19, 2025 11:54 IST
Stock Market Live News : आईकेएफ फाइनेंस को मिली फंडिंग
लीडिंग नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी आईकेएफ फाइनेंस ने घोषणा की है कि उसे नॉरवेस्ट और मोतीलाल ओसवाल अल्टरनेट्स से लगभग 1,465 करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ है. इस लेनदेन में प्राइमरी कैपिटल इन्वेस्टमेंट और सेकंडरी शेयर सेल्स दोनों शामिल हैं. 9 राज्यों में सक्रिय आईकेएफ सिक्योर्ड रिटेल लोन प्रदान करता है, जिसमें पुराने कमर्शियल वाहनों के लोन और एमएसएमई लोन शामिल हैं.
- May 19, 2025 08:55 IST
Stock Market Live News : आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
आज Power Grid Corporation, Bharat Electronics, DLF, ACME Solar Holdings, CMS Info Systems, DOMS Industries, Gujarat Gas, HEG, IRB Infrastructure Developers, JK Paper, One Mobikwik Systems, NLC India, Petronet LNG, Pfizer, PI Industries, Quess Corp, Sun Pharma Advanced Research Company और Zydus Wellness के मार्च तिमाही के लिए नतीजे जारी किए जाएंगे.
- May 19, 2025 08:53 IST
Stock Market Live News : F&O बैन में स्टॉक
आज 19 मई 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में Titagarh Rail Systems, Hindustan Copper और Manappuram Finance शामिल है. जबकि Central Depository Services को लिस्ट से हटा दिया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- May 19, 2025 08:53 IST
Stock Market Live News : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 16 मई 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे थे और उन्होंने 8,831.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक भी इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 16 मई 2025 को 5,187.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.
- May 19, 2025 08:53 IST
Stock Market Live News : क्रूड 65 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड में फ्लैट ट्रेडिंग दिख रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड मामूली बढ़त के साथ 65.43 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी बहुत हल्की बढ़त के साथ 62.53 डॉलर प्रति बैरल पर है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100 के पार बना हुआ है, जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्य यील्ड हल्की बढ़त के साथ 4.50 फीसदी के करीब है.
- May 19, 2025 08:53 IST
Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.09 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 0.36 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.21 फीसदी कमजोरी दिख रही है तो हैंगसेंग में 0.35 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड में 0.70 फीसदी गिरावट है, जबकि कोस्पी करीब 0.75 फीसदी और शंघाई कंपोजिट करीब 0.16 फीसदी कमजोर हुआ है.
- May 19, 2025 08:52 IST
Stock Market Live News : Dow Jones 332 अंक बढ़कर बंद
मूडीज के क्रेडिट रेटिंग डाउनग्रेड यूएस स्टॉक फ्यूचर्स पर दबाव दिख रहा है. हालांकि बीते शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी रही थी. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 332 अंकों की तेजी रही और यह 42,654.74 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 99 अंकों की तेजी रही और यह 19,211.10 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 41 अंक बढ़कर 5,958.38 के लेवल पर बंद हुआ है.