/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/UdvEM7gq170HbaATQG7J.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 886 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 80982 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई से तेज गिरावट के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) 24700 के करीब आकर बंद हुआ है, जबकि गुरूवार को यह 25000 के पार गया था. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 900 अंकों की गिरावट रही है, जो गुरूवार को 82129 के रिकॉर्ड लेवल तक पहुंचा था. आज ट्रेडिंग में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 886 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 80982 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 293 अंक टूटकर 24718 के लेवल पर बंद हुआ है. आज टॉप गेनर्स में HDFCBANK, SUNPHARMA, NESTLEIND शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATAMOTORS, MARUTI, JSWSTEEL, TATASTEEL, LT शामिल हैं.
- Aug 02, 2024 14:54 IST
जोमैटो का शेयर 12 फीसदी से अधिक चढ़ा
होटल तथा रेस्तरां से खाद्य पदार्थों की खरीद का विकल्प पेश करने वाले ऑनलाइन मंच जोमैटो के शेयर में शुक्रवार को 12 फीसदी से अधिक तेजी आई. कंपनी के अप्रैल-जून तिमाही में उसका मुनाफा कई गुना होकर 253 करोड़ रुपये दर्ज होने की जानकारी देने के बाद उसके शेयर में तेजी आई. एनएसई पर जोमैटो का शेयर 12.14 फीसदी बढ़कर 262.50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. बीएसई पर यह 12.13 फीसदी बढ़कर 262.50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.
- Aug 02, 2024 13:35 IST
Godrej Agrovet News
कंपनी ने 323 करोड़ रुपये में गोदरेज टायसन फूड्स में बाकी 49% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया और कंपनी 110 करोड़ रुपये तक के शुरुआती निवेश पर महाराष्ट्र में नया फीड प्लांट लगाएगी
- Aug 02, 2024 13:34 IST
Infosys News
कंपनी को कर्नाटक राज्य के अधिकारियों से 32,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्री-शो कॉज नोटिस वापस लेने का संदेश मिला है. राज्य ने कंपनी से DGGI सेंट्रल अथॉरिटी को एक और रिस्पॉन्स देने के लिए कहा है.
- Aug 02, 2024 12:04 IST
रुपया डॉलर के मुकाबले 83.73 के लेवल पर
कमजोर शेयर बाजारों और विदेशों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.73 के लेवल पर स्थिर दिख रहा है. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों पर यथास्थिति बनाए रखने के निर्णय तथा भारतीय शेयरों में कुछ विदेशी पूंजी प्रवाह के बाद डॉलर में नरमी से इंडियन करंसी को सपोर्ट मिला. आज रुपया 83.74 प्रति डॉलर पर खुला और फिर 83.73 प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
- Aug 02, 2024 12:02 IST
Tata Motors में गिरावट
आज टाटा मोटर्स के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. टाटा ग्रुप का यह ऑटो स्टॉक करीब 4 फीसदी टूटकर 1090 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जो गुरूवार को 1144 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने गुरूवार यानी 1 अगस्त को अपने जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जो बाजार के अनुमानों के मुताबिक ही रहे हैं. लेकिन मैनेजमेंट की कमेंट्री से बाजार को निराशा हुई, जिसमें कहा गया कि मौजूदा वित्त वर्ष की शेष अवधि के लिए ग्लोबल डिमांड में कमी आने का अनुमान है.
- Aug 02, 2024 11:04 IST
Ola Electric IPO Open
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ आज 2 अगस्त को खुल गया है और इसमें 6 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 72-76 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है. आईपीओ का साइज 6150 करोड़ रुपये का है. इसमें फ्रेश इक्विटी के अलावा ओएफएस भी है. 9 अगस्त को शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग होगी.
- Aug 02, 2024 09:47 IST
ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में बीते 24 घंटों में कुछ नरमी आई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 76.50 डॉलर प्रति बैरल के आस पास बना हुआ है.
- Aug 02, 2024 09:45 IST
एशियाई बाजारों मे बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. GIFT NIFTY में 0.12 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 4.64 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.94 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग करीब 2.01 फीसदी टूटकर ट्रेड कर रहा है. ताइवान वेटेड में 3.61 फीसदी और कोस्पी में 3.22 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. वहीं शंघाई कंपोजिट भी 0.45 फीसदी कमजोर हुआ है.
- Aug 02, 2024 09:45 IST
अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. Dow Jones Industrial में 495 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 40,347.97 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 405 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 17194.15 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 76 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 5446.68 के लेवल पर बंद हुआ.