/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/VFUDimkkwBnR36pSqNkr.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 128 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 74611 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Update Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा तेजी रही है, तो निफ्टी 22650 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में तेजी देखने को मिली है. निफ्टी पर सिर्फ बैंक और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 128 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 74611 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 43 अंक बढ़कर 22,648 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में POWERGRID, TATAMOTORS, TATASTEEL, NTPC, SUNPHARMA, M&M शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में KOTAKBANK, BHARTIARTL, AXISBANK, WIPRO, ICICIBANK, TITAN शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिली है. जबकि इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजारों में भी मिला जुला कारोबार ही देखने को मिला था. बुधवार को Dow Jones Industrial में 87 अंकों की तेजी रही और यह 37903.29 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 52 अंकों की गिरावट रही और यह 15605.48 के लेवल पर बंद हुआर. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 17 अंक टूटकर 5018.39 के लेवलज पर बंद हुआ.
- May 02, 2024 13:13 IST
अशोक लेलैंड की थोक बिक्री बढ़ी
कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड की अप्रैल महीने में कुल थोक बिक्री 10 फीसदी बढ़कर 14,271 इकाई हो गई. यह पिछले साल इसी महीने में यह 12,974 इकाई थी. अशोक लेलैंड ने एक बयान में कहा कि घरेलू बिक्री पिछले महीने 9 फीसदी बढ़कर 13,446 इकाई हो गई, जबकि अप्रैल 2023 में यह 12,366 इकाई थी.
- May 02, 2024 09:13 IST
Adani Enterprises के तिमाही नतीजे आज
आज 2 मई 2024 को Adani Enterprises और Coal India के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज Adani Ports, Ajanta Pharma, Blue Star, Ceat, Coforge, Dabur India, Federal Bank, JBM Auto, RailTel, Ramkrishna Forgings, South Indian Bank और Ugro Capital के भी नतीजे आएंगे.
- May 02, 2024 09:13 IST
Maruti Suzuki Auto Sales Data
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की अप्रैल महीने में कुल बिक्री 4.7 फीसदी बढ़कर 1,68,089 इकाई रही. कंपनी ने अप्रैल, 2023 में 1,60,529 वाहन बेचे थे. घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की कुल बिक्री 1,37,952 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 1,37,320 यूनिट थी. एमएसआई के अनुसार, पिछले महीने उसका निर्यात 22,160 इकाई रहा, जबकि पिछले साल अप्रैल में यह 16,971 इकाई रहा था.
- May 02, 2024 09:12 IST
Tata Motors Tax News
टाटा मोटर्स लिमिटेड को कर का कम भुगतान करने तथा अधिक क्रेडिट लेने के कारण जुर्माना और ब्याज सहित करीब 25 करोड़ रुपये का कर मांग का नोटिस मिला है. कंपनी ने बताया कि 30 अप्रैल, 2024 को बिक्री कर अधिकारी वर्ग II/एवीटीओ वार्ड 204 (जोन 11) दिल्ली द्वारा एक आदेश पारित किया गया. यह एक मई, 2024 को कंपनी को मिला.इसमें सीजीएसटी/एसजीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 73 के तहत कर के कम भुगतान और अधिक क्रेडिट के करण कर मांग की गई है.
- May 02, 2024 09:11 IST
Adani Power Results News
अडानी पावर का मुनाफा बीते वित्त वर्ष (2023-24)की चौथी तिमाही में 47.78 फीसदी घटकर 2737.24 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का मुनाफा बढ़ते खर्च से प्रभावित हुआ. कंपनी की आमदनी मार्च तिमाही में 13,881.52 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,795.32 करोड़ रुपये थी. कंपनी का खर्च मार्च तिमाही में 10,323.58 करोड़ रुपये रहा, जो 2022-23 की मार्च तिमाही में 9,897.60 करोड़ रुपये था.
- May 02, 2024 09:11 IST
Adani Wilmar Results News
अडानी विल्मर लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 67 फीसदी बढ़कर 156.75 करोड़ रुपये रहा है. अडानी विल्मर फॉर्च्यून ब्रांड के तहत एडिबल ऑयल और एफएमसीजी कारोबार में है. कंपनी की कुल आमदनी मार्च तिमाही में गिरकर 13,342.26 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 14,185.68 करोड़ रुपये थी. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो मुनाफा घटकर 147.99 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 582.12 करोड़ रुपये था.
- May 02, 2024 09:10 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने Biocon और Vodafone Idea को 2 मई के लिए F&O बैन लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- May 02, 2024 09:10 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 30 अप्रैल को शुद्ध रूप से 1071.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,429.11 करोड़ रुपये का निवेश किया.
- May 02, 2024 09:07 IST
ब्रेंट क्रूड 84 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड करीब 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड करीब 79.50 डॉलर प्रति बैरल पर है. पिछले कुछ दिनों में कीमतों में नरमी देखने को मिली है. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.60 फीसदी के करीब है. जबकि डॉलर इंडेक्स 105.7 के लेवल पर है.
- May 02, 2024 09:07 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.28 फीसदी और निक्केई 225 में 0.07 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.22 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग करीब 2.16 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.73 फीसदी गिरावट है तो कोस्पी में 0.05 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.26 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.
- May 02, 2024 09:06 IST
Dow Jones 87 अंक बढ़कर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिला जुला कारोबार देखने को मिला था. बुधवार को Dow Jones Industrial में 87 अंकों की तेजी रही और यह 37903.29 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 52 अंकों की गिरावट रही और यह 15605.48 के लेवल पर बंद हुआर. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 17 अंक टूटकर 5018.39 के लेवलज पर बंद हुआ.