scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 260 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 24347 पर, ADANIPORTS टॉप गेनर, NESTLEIND टॉप लूजर

Share Market Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत होकर हरे निशान में बंद हुए हैं. हालांकि दोनों इंडेक्स ने अपनी बढ़त गंवाई है.

Share Market Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत होकर हरे निशान में बंद हुए हैं. हालांकि दोनों इंडेक्स ने अपनी बढ़त गंवाई है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
sebi, sebi news, stock market new rules, intraday trading, share market news, sensex, nifty, market regulator

Stock Market News : शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी महत्वपूर्ण हर खबर का फुल अपडेट. (Pixabay)

Share Market Updates Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत होकर हरे निशान में बंद हुए हैं. हालांकि दोनों इंडेक्स ने अपनी बढ़त गंवाई है. सेंसेक्स (Sensex) में आज 250 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. जबकि निफ्टी (Nifty) आज मजबूत होकर 24,350 के करीब पहुंचकर बंद हुआ है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. 

फिलहाल सेंसेक्‍स में 260 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 80,502 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 13 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 24,347 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 17 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में ADANIPORTS, BAJFINANCE, INDUSINDBK, SBI, TATAMOTORS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में NESTLEIND, NTPC, KOTAKBANK, TITAN, POWERGRID शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे बेहतर

Advertisment

घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी रही है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 84 अंकों की तेजी देखने को मिली और यह 40,752.96 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 264 अंकों की बढ़त रही और यह 17,710.74 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 35 अंकों की तेजी रही और यह 5,604.14 के लेवल पर बंद हुआ.

  • May 02, 2025 15:24 IST

    Stock Market Live News : हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 43 फीसदी घटी

    हीरो मोटोकॉर्प की अप्रैल में थोक बिक्री 43 फीसदी घटकर 3,05,406 इकाई रह गई. कंपनी ने अपनी धारूहेड़ा, गुरुग्राम, हरिद्वार और नीमराणा सुविधाओं में 17-19 अप्रैल तक अस्थायी रूप से उत्पादन रोक दिया था जो थोक बिक्री में गिरावट की मुख्य वजह रही. अप्रैल 2024 में कंपनी की थोक बिक्री 5,33,585 इकाई रही थी.



  • May 02, 2025 15:22 IST

    Stock Market Live News : अशोक लेलैंड की बिक्री घटी

    वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनी अशोक लेलैंड की अप्रैल में कुल बिक्री 6 फीसदी घटकर 13,421 इकाई रह गई. अप्रैल 2024 में उसने 14,271 वाहन बेचे थे. अशोक लेलैंड ने बयान में कहा, समीक्षाधीन महीने में घरेलू बिक्री 7 फीसदी घटकर 12,509 इकाई रह गई, जबकि अप्रैल 2024 में यह 13,446 इकाई थी.



  • May 02, 2025 15:21 IST

    Stock Market Live News : गोदरेज प्रॉपर्टीज का मुनाफा घटा

    रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा 19 फीसदी घटकर 381.99 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी का पिछले साल जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा 471.26 करोड़ रुपये रहा था. मार्च तिमाही में कुल आय बढ़कर 2,681.06 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में 1,914.82 करोड़ रुपये थी.



  • May 02, 2025 11:41 IST

    Stock Market Live News : Zomato के शेयरों में रिकवरी

    जोमैटो (ETERNAL) के शेयरों में इंट्राडे लो से अच्‍छी रिकवरी आ गई है. शेयर 220 रुपये तक कमजोर होने के बाद वापस 240 रुपये पर पहुंच गया है.  कंपनी का मुनाफा लगातार दूसरे तिमाही घट गया है. फाइनेंशियल ईयर 2025 की मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा करीब 78 फीसदी घटकर 39 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 175 करोड़ रुपये था. नतीजों के बाद ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस शेयर में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. 



  • May 02, 2025 11:41 IST

    Stock Market Live News : बड़ौदा बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड

    बड़ौदा बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड की स्‍कीम बड़ौदा बीएनपी परिबा निफ्टी एसडीएल दिसंबर 2026 इंडेक्‍स फंड के 2 साल पूरे हो गए हैं. यह फंड पिछले एक साल (31 मार्च 2025 तक) में 8.05% का मजबूत रिटर्न देने में सफल रहा है. यह उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प हैं, जो कम जोखिम और सरकार द्वारा समर्थित डेट फंड में निवेश के विकल्प तलाश रहे हैं. इस फंड में गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार और तमिलनाडु जैसे 5 राज्यों के एसडीएल शामिल हैं, जो स्कीम की नेट एसेट्स का करीब 80% हैं.



  • May 02, 2025 10:47 IST

    Stock Market Live News : 3 मई को State Bank of India के नतीजे

    State Bank of India, Kotak Mahindra Bank, Avenue Supermarts, Indian Bank, Utkarsh Small Finance Bank, Voltamp Transformers, Netweb Technologies India 



  • May 02, 2025 10:46 IST

    Stock Market Live News : आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

    Marico, Godrej Properties, Archean Chemical Industries, Aether Industries, City Union Bank, Gravita India, Indian Overseas Bank, Jindal Saw, Latent View Analytics, Parag Milk Foods, PNB Gilts, R R Kabel, Sanofi Consumer Healthcare India, Subex, Sunteck Realty, Tatva Chintan Pharma Chem, V-Mart



  • May 02, 2025 08:58 IST

    Stock Market Live News : F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 2 मई 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्‍ट में RBL Bank शामिल है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • May 02, 2025 08:58 IST

    Stock Market Live News : FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 1 मई 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे थे और उन्‍होंने 50.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक भी इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 1 मई 2025 को 1,792.15 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.



  • May 02, 2025 08:57 IST

    Stock Market Live News : क्रूड 63 डॉलर के नीचे

    ब्रेंट क्रूड में आज हल्‍की तेजी है, लेकिन यह अभी भी 63 डॉलर के नीचे है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.71 फीसदी मजबूत होकर 62.57 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड में 0.79 फीसदी की तेजी है और यह 59.71 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. डॉलर इंडेक्स लंबे समय के बाद 100 के पार चला गया है, जबकि अमेरिकी 10 साल की बॉन्ड यील्ड में भी मजबूती लौटी है और ये 4.25 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है.



  • May 02, 2025 08:57 IST

    Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी दिख रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.21 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 में 0.69 फीसदी बढ़त दिख रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.02 फीसदी की मामूी बढ़त है तो हैंगसेंग करीब 1.28 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 2.10 फीसदी की तेजी है तो कोस्‍पी में 0.09 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. शंघाई कंपोजिट आज बंद है.



  • May 02, 2025 08:56 IST

    Stock Market Live News : Dow Jones 84 अंक बढ़कर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 84 अंकों की तेजी देखने को मिली और यह 40,752.96 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 264 अंकों की बढ़त रही और यह 17,710.74 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 35 अंकों की तेजी रही और यह 5,604.14 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Sensex Nifty Dow Jones Industrial