scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 378 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 24699 पर, BAJAJFINSV टॉप गेनर, BHARTIARTL टॉप लूजर

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) 24700 के करीब बंद हुआ है.

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) 24700 के करीब बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market holiday, stock market shut today on Eid-ul-Fitr, Eid, BSE Holiday, NSE Holiday

Stock Market News : सेंसेक्स में 378 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 80,802.86 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) 24700 के करीब बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 400 अंकों की तेजी दिखी है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, रियल्टी, आईटी, मेटल और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 378 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 80,802.86 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 126 अंक बढ़कर 24699 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BAJAJFINSV, INDUSINDBK, TECHM, BAJFINANCE, KOTAKBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BHARTIARTL, ITC, ADANIPORTS, JSWSTEEL, TATAMOTORS शामिल हैं.

ग्लोबल संकेत रहे बेहतर

घरेलू बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर रहे. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं, सोमवार को अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली है. सोमवार को Dow Jones Industrial में 237 अंकों की तेजी रही और यह 40,896.53 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 245 अंकों की बढ़त रही और यह 17,876.77 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 54 अंक बढ़कर 5,608.25 के लेवल पर बंद हुआ.

Advertisment
  • Aug 20, 2024 12:43 IST

    आईटी शेयरों में तेजी



  • Aug 20, 2024 12:43 IST

    बैंकिंग शेयरों में तेजी



  • Aug 20, 2024 10:34 IST

    Saraswati Saree लिस्टिंग 

    साड़ियों के कारोबार में लगी कंपनी सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड के शेयर ने आज 20 अगस्त को स्टॉक मार्केट में धमाकेदार एंट्री की है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 200 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 160 रुपये था. इस लिहाज से शेयर लिस्टिंग पर 25 फीसदी या प्रति शेयर 40 रुपये रिटर्न दे दिया. आईपीओ को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिला था. 



  • Aug 20, 2024 09:56 IST

    एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक

    आज 20 अगस्त 2024 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक में Aarti Industries, Aarti Industries, Aditya Birla Fashion and Retail, Bandhan Bank, Chambal Fertilisers and Chemicals, GNFC, Granules India, India Cements, IndiaMART InterMESH, LIC Housing Finance, Manappuram Finance, NMDC, Piramal Enterprises, Punjab National Bank, RBL Bank, SAIL और Sun TV Network शामिल हैं.



  • Aug 20, 2024 09:54 IST

    FII और DII डाटा 

    एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) 19 अगस्त, 2024 को नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 2667.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 19 अगस्त को 1802.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Aug 20, 2024 09:46 IST

    क्रूड 78 डॉलर के नीचे

    मिडिल ईस्ट में तनाव कम होने की संभावनाओं के चलते ब्रेंट क्रूड की कीमतों में नरमी है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड गिरावट के साथ 77.50 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी कमजोर होकर 73.50 डॉलर प्रति बैरल के आस पास है.



  • Aug 20, 2024 09:44 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. GIFT NIFTY तकरीबन फ्लैट है तो निक्केई 225 में 2.03 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.65 फीसदी तेजी है. हैंगसेंग करीब 0.33 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.16 फीसदी और कोस्पी में  0.73 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट 0.99 फीसदी कमजोर हुआ है.



  • Aug 20, 2024 09:42 IST

    Dow Jones 237 अंक बढ़कर बंद

    सोमवार को अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली है. सोमवार को Dow Jones Industrial में 237 अंकों की तेजी रही और यह 40,896.53 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 245 अंकों की बढ़त रही और यह 17,876.77 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 54 अंक बढ़कर 5,608.25 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex