/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/29/oVPf7UzRlmgr25xwKZpU.jpg)
Stock Market News : शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी महत्वपूर्ण हर खबर का फुल अपडेट. (Pixabay)
Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए हैं. ट्रेडिंग में सेंसेक्स (Sensex) में करीब 200 अंकों की कमजोरी रही है. जबकि निफ्टी (Nifty) भी कमजोर होकर 22900 के करीब आकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आईटी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि मेटल, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 203 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 75736 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 20 अंक टूटकर 22913 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में NTPC, ADANIPORTS, M&M, TATASTEEL, INDUSINDBK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HDFCBANK, MARUTI, TECHM, HCLTECH, ITC शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. हालांकि बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 71 अंकों की बढ़त रही और यह 44,627.59 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 15 अंकों की तेजी रही और यह 20,056.25 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 15 अंक बढ़कर 6,144.15 के लेवल पर बंद हुआ. फेड के मिनट्स से पता चला है कि जनवरी में पॉलिसीमेकर्स ने महंगाई और आर्थिक-नीति अनिश्चितता के बीच ब्याज दरों को स्थिर रखने की संभावना जताई थी.
- Feb 20, 2025 14:11 IST
Stock Market Live News : कोटक निफ्टी कमोडिटीज इंडेक्स फंड
कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी (कोटक म्यूचुअल फंड) का एनएफओ कोटक निफ्टी कमोडिटीज इंडेक्स फंड निवेश के लिए खुला हुआ है. यह एक ओपन एंडेड स्कीम है जो निफ्टी कमोडिटीज इंडेक्स को ट्रैक करती है. यह फंड निवेशकों को कमोडिटी-संचालित बिजनेस में लगी 30 कंपनियों तक पहुंच प्रदान करता है. यह तेल, धातु, खनन, सीमेंट, बिजली और रसायन जैसे प्रमुख क्षेत्रों को कवर करता है, जो इंडस्ट्रियल और आर्थिक विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यह एनएफओ निवेश के लिए 3 मार्च 2025 तक खुला है.
- Feb 20, 2025 13:06 IST
Stock Market Live News : वारी एनर्जीज को मिला ठेका
वारी एनर्जीज ने इंजी इंडिया की अनुषंगी कंपनी खाबा रिन्यूएबल एनर्जी से 362.5 मेगावाट सौर मॉड्यूल की आपूर्ति का ठेका मिलने की घोषणा की. कंपनी बयान के अनुसार, इस ठेके में उन्नत 600 डब्ल्यूपी एलीट बीआईएन-08 एन-टाइप टॉपकॉन सौर मॉड्यूल की आपूर्ति शामिल है, जिसे ऊर्जा दक्षता तथा स्थिरता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है.
- Feb 20, 2025 11:14 IST
Stock Market Live News : Patanjali Foods Stock Price
कंपनी का स्टॉक आज बीएसई पर 1 फीसदी मजबूत होकर 1,847 रुपये के भाव पर पहुंच गया. इस साल अबतक बाजार में गिरावट रही है, लेकिन पतंजलि फूड्स के शेयर में इस साल 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. बाबा रामेदव की एफएमसीजी कंपनी पतंजलि फूड्स को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की 186 करोड़ रुपये की मांग को खारिज कर दिया है. कंपनी के पक्ष में आए इस फैसले के बाद पंतजलि फूड्स के शेयरों में तेजी है.
- Feb 20, 2025 09:58 IST
Stock Market Live News : Infosys
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस ने कहा है कि प्रदर्शन संबंधी मुद्दों पर मैसुरु परिसर में प्रशिक्षुओं को नौकरी से निकालने को लेकर बल का प्रयोग या डराने-धमकाने की बात सरासर गलत है. कंपनी ने श्रम विभाग के अधिकारियों को परिस्थितियों के बारे में जानकारी दी है और उनके साथ पूरा सहयोग कर रही है.
- Feb 20, 2025 09:57 IST
Stock Market Live News : Torrent Power
टॉरेंट पावर की यूनिट टॉरेंट ग्रीन एनर्जी ने रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस के लिए पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी टॉरेंट ऊर्जा 30 प्राइवेट लिमिटेड का गठन किया है. टॉरेंट पावर ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि टॉरेंट ऊर्जा 30 को 12 फरवरी, 2025 को अहमदाबाद में पंजीकृत किया गया है. टॉरेंट ऊर्जा 30 की अधिकृत शेयर पूंजी 5 लाख रुपये है. इसका पेड इक्विटी कैपिटल 5 लाख रुपये है. इसका कामकाज अभी शुरू होना बाकी है.
- Feb 20, 2025 09:44 IST
Stock Market Live News : F&O बैन में स्टॉक
आज 20 फरवरी 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में Manappuram Finance शामिल हैं. आज Manappuram Finance को लिस्ट में रिटेन किया गया है. इस लिस्ट में न तो कोई नया स्टॉक जुड़ा है और न ही बाहर हुआ है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Feb 20, 2025 09:42 IST
Stock Market Live News : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 19 फरवरी 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 1,881.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक भी इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 19 फरवरी 2025 को 1,957.74 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.
- Feb 20, 2025 09:11 IST
Stock Market Live News : क्रूड 76 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड में नरमी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.32 फीसदी कमजोर होकर 75.84 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड करीब 0.35 फीसदी कमजोर होकर 71.88 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 107 के लेवल के पार बना हुआ है, जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.50 फीसदी के ऊपर है.
- Feb 20, 2025 09:11 IST
Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.23 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 1.52 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.03 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग करीब 1.83 फीसदी कमजोर नजर आ रहा है. ताइवान वेटेड में 0.45 फीसदी और कोस्पी में करीब 0.42 फीसदी कमजोरी दिख रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.19 फीसदी गिरावट दिख रही है.
- Feb 20, 2025 09:11 IST
Stock Market Live News : Dow Jones 71 अंक टूटकर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 71 अंकों की बढ़त रही और यह 44,627.59 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 15 अंकों की तेजी रही और यह 20,056.25 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 15 अंक बढ़कर 6,144.15 के लेवल पर बंद हुआ. फेड के मिनट्स से पता चला है कि जनवरी में पॉलिसीमेकर्स ने महंगाई और आर्थिक-नीति अनिश्चितता के बीच ब्याज दरों को स्थिर रखने की संभावना जताई थी.