/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/c4AxjqBdQdMTyFrchToH.jpg)
Stock Market News : शेयर बाजार, इकोनॉमी और इंडस्ट्री से जुड़ी हर जरूरी खबर का अपडेट (Pixabay)
Share Market Updates Today : मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) मजबूत होकर 23350 के करीब बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 450 अंकों की तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में आटो और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, फार्मा, आईटी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 454 अंकों की तेजी रही है और यह 77,073 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 134 अंक बढ़कर 23,337 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में KOTAKBANK, BAJFINANCE, BAJAJFINSV, NTPC, SBI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ZOMATO, ADANIPORTS, TCS, M&M, MARUTI शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे बेहतर
घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के पहले अमेरिकी बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 335 अंकों की तेजी रही और यह 43487.83 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 292 अंकों की बढ़त रही और यह 19630.20 के ेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 59 अंक बढ़कर 5996.66 के लेवल पर बंद हुआ.
- Jan 20, 2025 15:28 IST
बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल ने मिलाया हाथ
नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल ने वित्तीय सेवाओं के लिए डिजिटल मंच तैयार करने के वास्ते रणनीतिक साझेदारी करने की घोषणा की. संयुक्त बयान में कहा गया, इस अनूठी साझेदारी से एयरटेल के 37 करोड़ ग्राहक आधार, करीब 12 लाख के मजबूत वितरण नेटवर्क, बजाज फाइनेंस की विविध 27 उत्पाद लाइन तथा 5,000 से अधिक शाखाओं का वितरण भार और 70,000 क्षेत्रीय एजेंट एक साथ लाया जाएगा.
- Jan 20, 2025 15:27 IST
टाटा मोटर्स हाइड्रोजन इंजन ट्रक
टाटा मोटर्स हाइड्रोजन इंजन से चलने वाले ट्रकों को मार्च तिमाही में शुरुआती स्तर पर सड़कों पर उतारेगी. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. वैश्विक वाहन प्रदर्शनी ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ 2025 में पिछले सप्ताह टाटा मोटर्स ने हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन द्वारा संचालित ट्रक का अनावरण किया था.
- Jan 20, 2025 12:37 IST
Paytm Q3FY25 : पेटीएम ने कम किया घाटा
पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में एकीकृत घाटा कम होकर 208.5 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में घाटा 221.7 करोड़ रुपये रहा था. बयान के अनुसार, दिसंबर तिमाही में पेटीएम की परिचालन आय 35.8 फीसदी घटकर 1827.8 करोड़ रुपये रह गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में 2850.5 करोड़ रुपये थी. हालांकि, कंपनी ने कहा कि तिमाही आधार पर रेवेन्यू में 10 फीसदी की ग्रोथ हुई है.
- Jan 20, 2025 11:58 IST
Wipro Stock Price
आईटी सर्विसेज कंपनी विप्रो के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज कंपनी का स्टॉक करीब 8 फीसदी मजबूत हेकर 305 रुपये के पार निकल गया. जबकि शुक्रवार को यह 282 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे, जिसके बाद शेयर में यह रैली देखने को मिल रही है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर मिली जुली राय दी है.
- Jan 20, 2025 10:15 IST
Laxmi Dental Share Market Listing
डेंटल प्रोडक्ट के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन तक प्रोवाइड कराने वाली ऑर्बिमेड समर्थित कंपनी लक्ष्मी डेंटल के शेयर में आज से ट्रेडिंग शुरू हो गई है. कंपनी का स्टॉक आज बीएसई पर 528 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 428 रुपये था. इस लिहाज से शेयर ने लिस्टिंग पर निवेशकों को 23 फीसदी या प्रति शेयर 100 रुपये का मुनाफा कराया है.
- Jan 20, 2025 09:31 IST
Budget 2025 Demand : बजट में मिले कंजम्पशन को सपोर्ट
कोटक महिंद्रा एएमसी के एमडी निलेश शाह का कहना है कि बजट ऐसे समय में आ रहा है जब दुनिया ग्लोबलाइजेशन से प्रोटेक्शनिज्म की ओर बढ़ रही है और टैरिफ, पॉलिसी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन रहे हैं. बजट को ग्रोथ ओरिएंटेड होना चाहिए, जिसमें टैक्स कट के जरिए शहरी कंजम्पशन को सपोर्ट, पिरामिड के लो और मिडिल एंड पर ईएमआई बोझ के लिए छूट और निजी निवेश के लिए प्रोत्साहन (इंसेटिव) शामिल हो. बजट में राजकोषीय विवेक के मार्ग से भटकने का जोखिम नहीं उठाया जा सकता, क्योंकि अर्थव्यवस्था के कन्जर्वेटिव मैनेजमेंट ने हमें अलग-थलग कर दिया है. नॉन-कोर पीएसयू के रणनीतिक विनिवेश सहित डाइवेस्टमेंट से फिस्कल गैप को भरने में मदद मिलेगी.
बजट में भविष्य के टेक्नोलॉजी में निवेश करने और भारतीय उद्यमियों के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने की आवश्यकता है. भारतीयों के पास गोल्ड एसेट क्लास में भारी सेविंग्स है. वित्त मंत्री भविष्य के निवेश के लिए संसाधन जुटाने के लिए इन फ्रोजेन सेविंग्स का उपयोग करने के बारे में रचनात्मक रूप से विचार कर सकते हैं.
- Jan 20, 2025 09:31 IST
Paytm, Zomato के नतीजे आज
आज One 97 Communications (Paytm) और Zomato जैसे न्यू एज कंपनियों के तिमासही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज APL Apollo Tubes, Central Bank of India, Dixon Technologies, IDBI Bank, Indian Overseas Bank, Indian Railway Finance Corporation, ICICI Securities, Jammu & Kashmir Bank, L&T Finance, MCX India, Newgen Software Technologies, Oberoi Realty और Sunteck Realty के भी नतीजे आएंगे.
- Jan 20, 2025 09:26 IST
Adani Energy Solutions News
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने 2 नए ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट हासिल की हैं. इसके साथ ही कंपनी की ऑर्डर बुक बढ़कर 54,700 करोड़ रुपये हो गई है. यह चालू वित्त वर्ष (2024-25) की शुरुआत में मिले ऑर्डर से 3 गुना से भी अधिक है. तिमाही के दौरान, कंपनी ने एक ट्रांसमिशन लाइन चालू की, जिससे इसके नेटवर्क में 1000 से ज्यादा सर्किट किलोमीटर जुड़ गए.
- Jan 20, 2025 08:46 IST
ICICI Lombard को 724 करोड़ का मुनाफा
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का मुनाफा (PAT) वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 67.9% बढ़कर 7.24 बिलियन रुपये रहा है, जो वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 4.31 बिलियन रुपये रहा था. इस दौरान पीबीटी 67.3% बढ़कर 9.60 बिलियन रुपये हो गया. कैपिटल गेंस वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 2.76 बिलियन रुपये रहा. कंपनी का ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम इनकम (जीडीपीआई) इस दासैरान 62.14 बिलियन रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में यह 62.30 बिलियन रुपये था. कंबाइंड रेश्यो वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 102.7% था, जबकि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में यह 103.6% रहा था.
- Jan 20, 2025 08:42 IST
F&O बैन में स्टॉक
आज 20 जनवरी 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक लिस्ट में Aarti Industries, Aditya Birla Fashion and Retail, Angel One, Bandhan Bank, Can Fin Homes, Hindustan Copper, Kalyan Jewellers India, L&T Finance, Manappuram Finance और RBL Bank को लिस्ट में रिटेन किया गया है. इस लिस्ट से आज किसी को भी हटाया नहीं गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Jan 20, 2025 08:42 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 17 जनवरी 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 3318.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 17 जनवरी 2025 को 2572.88 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Jan 20, 2025 08:42 IST
क्रूड 81 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में रिकवरी दिख रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड हल्की बढ़त के साथ 80.76 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी हल्की तेजी के साथ 78 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. रूस पर अमेरिका के लगाए गए प्रतिबंधों के चलते सप्लाई में बाधा आने की चिंताओं के बीच कीमतों में रिकवरी है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की बढ़त के साथ 4.63 फीसदी पर है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स एक बार फिर 109 के लेवल के पार है.
- Jan 20, 2025 08:41 IST
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.21 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 1.28 फीसदी तेजी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.22 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग करीब 2.23 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.53 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी फ्लैट दिख रहा है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.68 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है.
- Jan 20, 2025 08:41 IST
Dow Jones 335 अंक बढ़कर हुआ था बंद
शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के पहले अमेरिकी बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 335 अंकों की तेजी रही और यह 43487.83 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 292 अंकों की बढ़त रही और यह 19630.20 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 59 अंक बढ़कर 5996.66 के लेवल पर बंद हुआ.