scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 141 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 23567 पर, JSWSTEEL टॉप गेनर, M&M टॉप लूजर

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market news updates Today, Stock Market, Sensex, Nifty

Stock Market News : सेंसेक्स में 141 अंकों की तेजी रही है और यह 77479 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) 23550 के पार बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 150 अंकों की तेजी देखने को मिली है. आज के ट्रेडिंग में निफ्टी पर एफएमसीजी, आईटी और फार्मा इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल और रियल्‍टी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 141 अंकों की तेजी रही है और यह 77479 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 51 अंक बढ़कर 23,567 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में JSWSTEEL, TATASTEEL, ICICIBANK, AXISBANK, RELIANCE, KOTAKBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, SUNPHARMA, NTPC, SBI, POWERGRID और WIPRO शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे कमजोर

आज शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. अमेरिकी फ्यूचर्स में भी सुस्ती देखने को मिल रही है. डाओ फ्यूचर्स करीब 50 अंक टूटकर ट्रेड कर रहा है. नैस्डेक फ्यूचर्स में हल्‍की बढ़त है. जबकि S&P 500 फ्यूचर्स में फ्लैट ट्डिंग देखने को मिल रही है. बुधवार को अमेरिकी बाजार बंद थे. Dow Jones Industrial, NASDAQ Composite और S&P 500 इंडेक्‍स में कारोबार नहीं हुआ. 

Advertisment
  • Jun 20, 2024 14:27 IST

    एलाइड ब्लेंडर्स आईपीओ 25 जून को 

    ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की बनाने वाली कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स का 1,500 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 25 जून को खुलेगा. कंपनी ने इसके लिए मूल्य दायरा 267-281 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ 25 से 27 जून तक खुला रहेगा. एंकर (बड़े) निवेशक 24 जून को शेयर खरीद सकेंगे. 



  • Jun 20, 2024 14:26 IST

    राजेश कुमार द्विवेदी, BHEL निदेशक-वित्त

    सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी बीएचईएल लिमिटेड ने कहा कि राजेश कुमार द्विवेदी ने कंपनी के निदेशक (वित्त) का पदभार ग्रहण कर लिया है. बीएचईएल ने बयान में कहा कि इससे पहले द्विवेदी कंपनी में कॉरपोरेट वित्त के महाप्रबंधक और प्रमुख रह चुके हैं. द्विवेदी (56) भारतीय लागत लेखाकार संस्थान के प्रतिष्ठित फेलो सदस्य हैं और उनके पास एमबीए डिग्री है.



  • Jun 20, 2024 14:24 IST

    सेबी रेलिगेयर 

    बाजार नियामक सेबी ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (आरईएल) को आदेश दिया है कि वह डाबर इंडिया के प्रवर्तक बर्मन परिवार की खुली पेशकश के लिए 12 जुलाई से पहले नियामक प्राधिकरणों से वैधानिक मंजूरी ले. बर्मन समूह ने रेलिगेयर के निदेशक मंडल और उसकी चेयरपर्सन रश्मि सलूजा पर खुली पेशकश में बाधा डालने का आरोप लगाया.



  • Jun 20, 2024 12:09 IST

    Akme Fintrade का आईपीओ 5 गुना सब्सक्राइब

    नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड (Akme Fintrade) का आईपीओ दूसरे दिन सुबह 11:15 बजे तक करीब 5.23 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. इस आईपीओ का साइज 132 करोड़ रुपये है और इसमें सिर्फ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 114 रुपये से 120 रुपये प्रति शेयर तय किया है.



  • Jun 20, 2024 09:03 IST

    Adani Ports News

    अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) के तहत संचालित चार बंदरगाहों को 'कंटेनर बंदरगाह प्रदर्शन सूचकांक 2023' में जगह दी गई है.  विश्व बैंक और एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस द्वारा विकसित यह सूचकांक प्रोडक्टिविटी, एफिशिएंसी और विश्वसनीयता जैसे मापदंडों पर बंदरगाहों के प्रदर्शन का आकलन करता है.



  • Jun 20, 2024 09:02 IST

    BHEL News

    राजेश कुमार द्विवेदी ने 19 जून को बीएचईएल में निदेशक (फाइनेंस) का पद संभाला है और 2028 में अपने रिटायरमेंट तक इस पद पर रहेंगे. श्री कोप्पू सदाशिव मूर्ति की जगह राजेश कुमार द्विवेदी को कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में नामित किया गया है.



  • Jun 20, 2024 09:02 IST

    ब्रेंट क्रूड 85 डॉलर के पार

    इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी आई है. क्रूड हल्की बढ़त के साथ 85 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिसलकर अब 4.25 फीसदी के करीब आ गई है. डॉलर इंडेक्स 105 के लेवल के पार बना हुआ है.



  • Jun 20, 2024 09:02 IST

    FII और DII डाटा

    विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII बुधवार 19 जून 2024 को नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 7908.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII भी नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 19 जून को 7107.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Jun 20, 2024 09:01 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.02 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 0.64 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.36 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग भी 0.30 फीसदी टूट गया है. ताइवान वेटेड में 0.24 फीसदी बढ़त है तो कोस्‍पी भी 0.14 फीसयदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.19 फीसदी गिरावट दिख रही है.



  • Jun 20, 2024 09:01 IST

    अमेरिकी फ्यूचर्स में सुस्‍ती

    आज शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत कमजोर हैं. अमेरिकी फ्यूचर्स में सुस्ती देखने को मिल रही है. डाओ फ्यूचर्स करीब 50 अंक टूटकर ट्रेड कर रहा है. नैस्डेक फ्यूचर्स में हल्‍की बढ़त है. जबकि S&P 500 फ्यूचर्स में फ्लैट ट्डिंग देखने को मिल रही है. बुधवार को अमेरिकी बाजार बंद थे. Dow Jones Industrial, NASDAQ Composite और S&P 500 इंडेक्‍स में कारोबार नहीं हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex