scorecardresearch

Stock Market : बाजार लगातार चौथे दिन मजबूत, सेंसेक्स 899 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 23191 पर, BHARTIARTL टॉप गेनर

Share Market Today : घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल बेहतर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं बुधवार को रेट कट की संभावना के चलते अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली.

Share Market Today : घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल बेहतर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं बुधवार को रेट कट की संभावना के चलते अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks to Watch, Stocks in News, Stocks in Action, Stocks in Focus

Stock Market News Today: शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी हर खबर का अपडेट (Pixabay)

Share Market Updates Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए  हैं. आज आईटी शेयरों ने भी जोरदार कमबैक किया है. सेंसेक्स (Sensex) आज करीब 900 अंकों की मजबूती देखने को मिली है. जबकि निफ्टी (Nifty 50) भी 23,200 के करीब बंद हुआ है. आज निफ्टी पर बैंक, आईटी,  फाइनेंशियल, आटो, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. 

फिलहाल आज सेंसेक्स में 899 अंकों की तेजी रही है और यह 76,348 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 283 अंक मजबूत होकर 23191 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BHARTIARTL, TITAN, M&M, HINDUNILVR, TCS और RELIANCE शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INDUSINDBK और BAJFINANCE शामिल हैं.

आज ग्‍लोबल संकेत रहे बेहतर

Advertisment

घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को रेट कट की संभावना के चलते अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली. यूएस फेड ने 2025 में 2 रेट कट के संकेत दिए हैं. बुधवार को Dow Jones Industrial में 383 अंकों की तेजी रही और यह 41,964.63 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 247 अंकों की बढ़त रही और यह 17,750.79 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 61 अंक मजबूत होकर 5,675.29 के लेवल पर बंद हुआ है. 

  • Mar 20, 2025 14:08 IST

    Stock Market Live News : आरबीआई कार्यकारी निदेशक 

    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इंद्रनील भट्टाचार्य को कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त करने की घोषणा की. आरबीआई की ओर से जारी बयान के अनुसार, कार्यकारी निदेशक के रूप में भट्टाचार्य आर्थिक एवं नीति अनुसंधान विभाग का कार्यभार संभालेंगे. भट्टाचार्य की नियुक्ति 19 मार्च से प्रभावी है.



  • Mar 20, 2025 12:44 IST

    Stock Market Live News : पीटीसी इंडिया ने हिस्सेदारी बेची

    पीटीसी इंडिया ने सौदे के तहत शेष 254 करोड़ रुपये हासिल करने के बाद पीटीसी एनर्जी में अपनी पूरी हिस्सेदारी ओएनजीसी ग्रीन को बेचने की घोषणा की. शेयर बाजार को दी सूचना में ओएनजीसी ग्रीन लिमिटेड (ओजीएल) से चार मार्च 2025 को प्राप्त 925 करोड़ रुपये सहित कुल 1,179 करोड़ रुपये हासिल होने के बाद कंपनी ने 19 मार्च 2025 को पीटीसी एनर्जी लिमिटेड की 100 फीसदी हिस्सेदारी ओजीएल को बेचने के लेनदेन के पूरा होने की घोषणा की गई.



  • Mar 20, 2025 12:43 IST

    Stock Market Live News : कोटक म्यूचुअल फंड की छोटी SIP 

    कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने छोटी सिप (SIP या एसआईपी) सुविधा लॉन्च करने की घोषणा की है. छोटी सिप कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड की सभी पात्र योजनाओं के लिए उपलब्ध होगी. हाल ही में सेबी और एएमएफआई ने स्मॉल टिकट एसआईपी की शुरुआत की थी. छोटी सिप के लॉन्च के साथ, कोई भी नया निवेशक सिर्फ 250 की न्यूनतम राशि से SIP कर सकता है.



  • Mar 20, 2025 10:05 IST

    Stock Market Live News : F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 19 मार्च 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्‍ट में Hindustan Copper, IndusInd Bank और SAIL शामिल हैं. आज इस लिस्ट से BSE और Manappuram Finance को रिमूव किया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Mar 20, 2025 10:04 IST

    Stock Market Live News : FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 19 मार्च 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्‍होंने 1,096.50 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक भी इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 19 मार्च 2025 को 2,140.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.



  • Mar 20, 2025 08:51 IST

    Stock Market Live News : यूएस फेड ने नहीं किया रेट कट

    अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने पॉलिसी मीटिंग में ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है, ब्याज दरें 4.25%-4.50% पर बनी हुई हैं. ये लगातार दूसरी बैठक है, जिसमें फेड ने ब्याज दरों को स्थिर रखा है, जबकि सितंबर से दिसंबर 2024 तक तीन बार दरों में कटौती की थी. हालांकि साल 2025 में 2 और रेट कट के संकेत दिए गए हैं. फेड के अनुसार महंगाई दर अभी भी ऊंची है, इसे 2 फीसदी पर लाने का टारगेट है. 



  • Mar 20, 2025 08:51 IST

    Stock Market Live News : क्रूड 71 डॉलर के पार

    ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.39 फीसदी मजबूत होकर 71.05 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड करीब 0.39 फीसदी मजबूत होकर 67.17 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.40 के लेवल के आस पास है, जबकि अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.25 फीसदी के करीब है.



  • Mar 20, 2025 08:50 IST

    Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.36 फीसदी की तेजी है तो निक्‍केई 225 आज बंद है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.75 फीसदी बढ़त है, लेकिन हैंगसेंग करीब 1.09 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 1.28 फीसदी की बढ़त नजर आ रही तो कोस्‍पी में करीब 0.52 फीसदी की तेजी है. जबकि शंघाई कंपोजिट 0.27 फीसदी कमजोर होकर ट्रेड कर रहा है.      



  • Mar 20, 2025 08:50 IST

    Stock Market Live News : Dow Jones 383 अंक बढ़कर बंद  

    बुधवार को रेट कट की संभावना के चलते अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली. यूएस फेड ने 2025 में 2 रेट कट के संकेत दिए हैं. बुधवार को Dow Jones Industrial में 383 अंकों की तेजी रही और यह 41,964.63 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 247 अंकों की बढ़त रही और यह 17,750.79 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 61 अंक मजबूत होकर 5,675.29 के लेवल पर बंद हुआ है.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex