/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/31/zVjgcvXiqIiyUDQ2c4PL.jpg)
Stock Market News : आज शेयर बाजार, बिजनेस और इकोनॉमी से जुड़ी हर खबर का अपटेड. (Pixabay)
Share Market Updates Today : टैरिफ को लेकर अनिश्चितता के बीच आज शेयर बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स मजबूत होकर हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स (Sensex) में 850 अंकों से ज्यादा तेजी देखने को मिली है. जबकि निफ्टी (Nifty) आज 24,100 के पार निकलकर बंद हुआ है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, मेटल, आईटी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि निफ्टी पर एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है.
फिलहाल सेंसेक्स में 855 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 79,409 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 274 अंकों की मजबूती देखने को मिलह है और यह 24,126 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 23 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TECHM, INDUSINDBK, POWERGRID, BAJAJFINSV, M&M शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ADANIPORTS, HINDUNILVR, ASIANPAINT, ITC शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे मिले जुले
आज घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. वहीं रविवार की शाम अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स पर भी दबाव देखने को मिला था. बीते हफ्ते शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बंद थे. जबकि गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली थी. गुरूवार को Dow Jones Industrial करीब 527 अंक टूटकर 39,142.23 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 21 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 16,286.45 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 7 अंक बढ़कर 5,282.70 के लेवल पर बंद हुआ था.
- Apr 21, 2025 11:34 IST
Stock Market Live News : आईटी शेयरों में रैली
/financial-express-hindi/media/post_attachments/757e4c35-efd.jpg)
- Apr 21, 2025 11:33 IST
Stock Market Live News : बैंक शेयरों में खरीदारी
/financial-express-hindi/media/post_attachments/e8099d14-65a.jpg)
- Apr 21, 2025 11:31 IST
Stock Market Live News : एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक न्यू सर्विसेज
भारत के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने प्रीमियम बैंकिंग प्रोग्राम – एयू आईवी (AU ivy) और एयू इटर्निटी (AU Eternity) के ग्राहकों के लिए विशेष कंसीयर्ज सेवा की शुरुआत की है. कंसीयर्ज सर्विसेज के माध्यम से ग्राहकों को यात्रा योजनाएं बनाने, अप्वॉइंटमेंट शेड्यूल करने और रोजमर्रा के कार्यों में सहायता जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
- Apr 21, 2025 08:49 IST
Stock Market Live News : आज इन कंपनियों के तिमाही नतीजे
आज 21 अप्रैल 2025 को Tata Investment Corporation, Mahindra Logistics, Alok Industries, Anant Raj, Aditya Birla Money, G N A Axles, Himadri Speciality Chemical, International Gemmological Institute India, Indag Rubber, Lotus Chocolate Company, Pitti Engineering और Rajratan Global Wire के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे.
- Apr 21, 2025 08:49 IST
Stock Market Live News : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 17 अप्रैल 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे थे और उन्होंने 4,667.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 17 अप्रैल 2025 को 2,006.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.
- Apr 21, 2025 08:48 IST
Stock Market Live News : F&O बैन में स्टॉक
आज 21 अप्रैल 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में Angel One, Hindustan Copper, IREDA, Manappuram Finance और National Aluminium Company के स्टॉक शामिल हैं. आज Birlasoft को लिस्ट से हटा दिया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Apr 21, 2025 08:47 IST
Stock Market Live News : क्रूड 67 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड में बड़ी गिरावट नजर आ रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 1.60 फीसदी टूटकर 66.87 डॉलर प्रहति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि डबल्यूटीआई क्रूड भी 1.66 फीसदी टूटकर 63.61 डॉलर प्रति बैरल पर है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.36 फीसदी के आस पारस है. जबकि डॉलर इंडेक्स अब 99 के नीचे फिसलकर 98.66 पर आ चुका है.
- Apr 21, 2025 08:47 IST
Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो आज GIFT NIFTY में 0.11 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 1.25 फीसदी की गिरावट दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.26 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग आज बंद है. ताइवान वेटेड में 1 फीसदी गिरावट है तो कोस्पी फ्लैट दिख रहा है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.27 फीसदी बढ़त नजर आ रही है.
- Apr 21, 2025 08:46 IST
Stock Market Live News : अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स पर दबाव
रविवार की शाम अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स पर दबाव देखने को मिला था. बीते हफ्ते शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बंद थे. जबकि गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली थी. गुरूवार को Dow Jones Industrial करीब 527 अंक टूटकर 39,142.23 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 21 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 16,286.45 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 7 अंक बढ़कर 5,282.70 के लेवल पर बंद हुआ था.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us