/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/ERTIuqt6QWC1UXsvU3kN.jpg)
Stock Market News : शेयर बाजार और बिजनेस व इकोनॉमी की हर जरूरी खबर का फुल अपडेट. (Pixabay)
Share market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए हैं. ट्रेडिंग में सेंसेक्स (Sensex) में 400 अंकों से ज्यादा की कमजोरी रही है. जबकि निफ्टी (Nifty) भी कमजोर होकर 22800 के नीचे बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, रियल्टी और ऑटो इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है.
फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 425 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 75,311 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 117 अंक टूटकर 22,796 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, LT, HCLTECH, TCS, HDFCBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, ADANIPORTS, TATAMOTORS, SUNPHARMA और ZOMATO शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रह हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है. जबकि इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 451 अंकों की गिरावट रही और यह 44,176.65 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 94 अंकों की गिरावट रही और यह 19,962.36 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 27 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 6,117.52 के लेवल पर बंद हुआ.
- Feb 21, 2025 10:40 IST
Stock Market Live News : Quality Power listing date
क्वालिटी पावर के स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग को लेकर कनफ्यूजन बढ़ गया है. T+3 नियम के अनुसार तो कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग आज ही यानी 21 फरवरी को होनी थी. लेकिन अबतक बीएसई या एनएसई पर स्टॉक को लेकर कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. T+3 नियम कहता है कि आईपीओ बंद होने के बाद से तीसरे दिन लिस्टिंग होगी. लेकिन क्वालिटी पावर के मामले में यह पूरा होता नहीं दिख रहा है. फिलहाल लिस्टिंग डेट को लेकर कोई सूचना भी नहीं है. माना जा रहा है कि इसकी लिस्टिंग आने वाले सोमवार यानी 24 फरवरी को हो सकती है.
- Feb 21, 2025 10:40 IST
Stock Market Live News : Cipla
कंपनी को निलोटिनिब कैप्सूल (50 मिलीग्राम, 150 मिलीग्राम और 200 मिलीग्राम) के लिए प्रस्तुत अपने नए दवा आवेदन के लिए यूएसएफडीए से अंतिम मंजूरी मिल गई है. निलोटिनिब का उपयोग फिलाडेल्फिया क्रोमोसोम पॉजिटिव क्रोनिक माइलॉयड ल्यूकेमिया (सीएमएल) के इलाज के लिए किया जाता है. इस उत्पाद के संयुक्त राज्य अमेरिका में वित्त वर्ष 2025-26 में लॉन्च होने की उम्मीद है.
- Feb 21, 2025 10:39 IST
Stock Market Live News : Tata Steel
टाटा स्टील ने टी स्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड के 191 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर 30 करोड़ डॉलर (2,603.16 करोड़ रुपये) में खरीदे हैं. टी स्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड (टीएसएचपी) घरेलू इस्पात कंपनी टाटा स्टील की सिंगापुर स्थित इकाई है. टाटा स्टील ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी ने टी स्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड (टीएसएचपी) में प्रत्येक 0.157 डॉलर अंकित मूल्य वाले 1,91,08,28,025 साधारण इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है. अधिग्रहण के बाद, टीएसएचपी, कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी बनी रहेगी.
- Feb 21, 2025 09:25 IST
Stock Market Live News : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 209 फरवरी 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 3,311.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक भी इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 20 फरवरी 2025 को 3,907.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.
- Feb 21, 2025 09:24 IST
Stock Market Live News : F&O बैन में स्टॉक
आज 21 फरवरी 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में Manappuram Finance शामिल हैं. आज Manappuram Finance को लिस्ट में रिटेन किया गया है. इस लिस्ट में न तो कोई नया स्टॉक जुड़ा है और न ही बाहर हुआ है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Feb 21, 2025 08:52 IST
Stock Market Live News : क्रूड 77 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड में तकरीबन फ्लैट ट्रेडिंग है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड मामूली कमजोर होकर 76.42 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी फ्लैट 72.43 डॉलर प्रतिबैरल पर है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स कमजोकर होकर 106.40 के लेवल के आस पास है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.50 फीसदी के करीब बनी हुई है.
- Feb 21, 2025 08:51 IST
Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.26 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 22 में 0.11 फीसदी बढ़त देखने को मि रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.05 फीसदी की मामूली तेजी है तो हैंगसेग में 2.53 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.90 फीसदी मजबूत खि रहा है तो कोस्पी में 0.12 फीसदी गिरावट है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.61 फीसदी बढ़त दिख रही है.
- Feb 21, 2025 08:51 IST
Stock Market Live News : Dow Jones 451 अंक टूटकर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 451 अंकों की गिरावट रही और यह 44,176.65 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 94 अंकों की गिरावट रही और यह 19,962.36 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 27 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 6,117.52 के लेवल पर बंद हुआ.