/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/31/zVjgcvXiqIiyUDQ2c4PL.jpg)
Stock Market News : आज शेयर बाजार, बिजनेस और इकोनॉमी से जुड़ी हर खबर का अपटेड. (Pixabay)
Share Market Updates Today : बाजार ने सुबह की गिरावट के बाद जोरदार कमबैक किया है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज आईटी शेयरों में तेज बिकवाली के बाद मजबूत रिकवरी आ गई है. सेंसेक्स (Sensex) में आज 550 अंकों से ज्यादा की मजबूती देखने को मिली है. जबकि निफ्टी (Nifty 50) भी 23,350 के पार निकलकर बंद हुआ है. आज निफ्टी पर बैंक, आईटी, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
फिलहाल आज सेंसेक्स में 557 अंकों की मजबूती रही है और यह 76,905.51 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 160 अंक मजबूत होकर 23350 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में NTPC, BAJFINANCE, KOTAKBANK, AXISBANK, LT शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, TATASTEEL, INFY, TITAN शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए. महंगाई बढ़ने का डर और टैरिफ को लेकर चल रही अनिश्चतता के चलते अमेरिकी बाजार कमजोर हुए. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 11 अंकों की गिरावट रही और यह 41,953.32 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 59 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 17,691.63 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 12 अंक कमजोर होकर 5,662.89 के लेवल पर बंद हुआ.
- Mar 21, 2025 11:18 IST
Stock Market Live News : आईटी इंडेक्स हरे निशान में
आईटी शेयरों में सुबह की गिरावट के बाद जोरदार रिकवरी देखने को मिल रही है. निफ्टी आईटी इंडेक्स 2 फीसदी टूटने के बाद अब हरे निशान में आ गया है. इंडेक्स में शामिल सिर्फ 2 स्टॉक ही लाल निशान में हैं.
MPHASIS : 2.84%
COFORGE : 1.37%
LTTS : 1.10 %
TECHM : 0.52%
PERSISTENT : 0.50%
LTIM : 0.33%
TCS : 0.30%
HCLTECH : 0.25%
WIPRO : -0.54%
INFY : -1.50% - Mar 21, 2025 09:09 IST
Stock Market Live News : Hero Motocorp
देश की लीडिंग टूव्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने 525 करोड़ रुपये में यूलर मोटर्स में 32.5 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर इलेक्ट्रिक तिपहिया खंड में कदम रखा है. हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने यूलर मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड में एक या अधिक किस्तों में 525 करोड़ रुपये तक के रणनीतिक निवेश को मंजूरी दी है. यह निवेश हीरो मोटोकॉर्प को तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक तिपहिया बाजार में पैर जमाने में मदद करेगा.
- Mar 21, 2025 09:08 IST
Stock Market Live News : HUL
हिंदुस्तान यूनिलीवर के बोर्ड ने रीसाइकिल किए जाने वाले लचीले प्लास्टिक में अग्रणी कंपनी ल्यूक्रो प्लास्टसाइकल में 14.3 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए निवेश को मंजूरी दे दी है. इस निवेश का उद्देश्य लचीले प्लास्टिक के लिए रीसाइकिल की गई सामग्री की उपलब्धता बढ़ाकर प्लास्टिक सर्कुलरिटी को मजबूत करना, व्यवसायों को टिकाऊ प्लास्टिक पैकेजिंग की ओर बढ़ने के लिए रोडमैप प्रदान करना और रीसाइकिल करने में मुश्किल लचीले प्लास्टिक की चुनौती का समाधान करना है.
- Mar 21, 2025 09:07 IST
Stock Market Live News : Manappuram Finance
वैश्विक निजी निवेश फर्म बेन कैपिटल ने Manappuram Finance का ज्वॉइंट कंट्रोल हासिल करने के लिए पक्के समझौते किए हैं. मौजूदा प्रमोटर पूरी तरह से निवेश बनाए रहेंगे. लेन-देन के हिस्से के रूप में, बेन कैपिटल 236 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर इक्विटी और वारंट के तरजीही आवंटन के माध्यम से कंपनी में 18 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 4,385 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
- Mar 21, 2025 08:21 IST
Stock Market Live News : F&O बैन में स्टॉक
आज 21 मार्च 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में Manappuram Finance, Polycab India, Hindustan Copper, IndusInd Bank और SAIL शामिल हैं. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Mar 21, 2025 08:19 IST
Stock Market Live News : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 20 मार्च 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे थे और उन्होंने 3,239.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 20 मार्च 2025 को 3,136.02 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.
- Mar 21, 2025 08:17 IST
Stock Market Live News : क्रूड 72 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.33 फीसदी मजबूत होकर 72.25 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 0.42 फीसदी मजबूत होकर 68.36 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में हल्की बढ़त है और यह 103.80 के लेवल पर है, जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.25 फीसदी के करीब बनी हुई है.
- Mar 21, 2025 08:17 IST
Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.05 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.35 फीसदी बढ़त दिख रही है. लेकिन स्ट्रेट टाइम्स में 0.15 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग भी 0.26 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.50 फीसदी कमजोरी दिख रही है. कोस्पी 0.12 फीसदी मजबूत हुआ है तो शंघाई कंपोजिट में 0.04 फीसदी कमजोरी दिख रही है.
- Mar 21, 2025 08:17 IST
Stock Market Live News : Dow Jones लाल निशान में बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजार कमजोर होकर बंद हुए. महंगाई बढ़ने का डर और टैरिफ को लेकर चल रही अनिश्चतता के चलते अमेरिकी बाजार कमजोर हुए. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 11 अंकों की गिरावट रही और यह 41,953.32 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 59 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 17,691.63 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 12 अंक कमजोर होकर 5,662.89 के लेवल पर बंद हुआ.