scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 410 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 24813 पर, BAJAJFINSV टॉप गेनर, INDUSINDBK टॉप लूजर

Share Market Updates : घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज की ट्रेडिंग में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत होकर हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स में आज 400 अंकों से ज्यादा तेजी देखने को मिली है.

Share Market Updates : घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज की ट्रेडिंग में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत होकर हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स में आज 400 अंकों से ज्यादा तेजी देखने को मिली है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market, Stock Market Outlook, top large cap stocks to invest, top mid cap and small cap stocks, stock market investment, stock market long term growth

Stock Market News : आज शेयर बाजार, बिजनेस और इकोनॉमी से जुड़ी हर खबर का अपटेड. (Pixabay)

Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज की ट्रेडिंग में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत होकर हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स (Sensex) में आज 400 अंकों से ज्यादा तेजी देखने को मिली है. जबकि निफ्टी (Nifty) आज मजबूत होकर 24,800 के पार बंद हुआ है. प्रमुख इंडेक्स की बात करें तो आज निफ्टी पर बैंक, मेटल, आटो, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, फाइनेंशियल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
 
फिलहाल सेंसेक्‍स में 410 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 81,597 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 130 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 24,813 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 24 शेयर हरे निशान में तो 6 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में BAJAJFINSV, TATASTEEL, SUNPHARMA, TECHM, BAJFINANCE, NTPC शामिल हैं. टॉप लूजर्स में ETERNAL, INDUSINDBK, RELIANCE, ADANIPORTS, NTPC शामिल है.

आज ग्‍लोबल संकेत रहे कमजोर

घरेलू शेयर बाजारों (Stock Market) के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड रहा है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में बिकवाली देखने को मिली थी. सोमवार को Dow Jones Industrial में 115 अंकों की गिरावट रही और यह 42,677.24 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 73 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी और यह 19,142.71 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 23 अंक टूटकर 5,940.46 के लेवल पर बंद हुआ. 

Advertisment
  • May 21, 2025 14:36 IST

    Stock Market Live News : बीएसई फैक्टर इंडेक्स का नया सेट लॉन्च 

    बीएसई की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने बीएसई 500 इंडेक्स यूनिवर्स से 4 नए बीएसई फैक्टर इंडेक्स लॉन्च करने की घोषणा की है. यह पहली बार है कि इन फैक्टर-आधारित इंडेक्स के लिए तिमाही पुनर्गठन (क्वार्टली कॉन्स्टिट्यूशन) शुरू किया गया है. इन इंडेक्स की बेस वैल्यू 1000 है और इनकी पहली वैल्यू डेट 20 जून 2005 है. इन इंडेक्स में शामिल कंपनियों को उनकी लिक्विडिटी प्रोफाइल (तरलता) के आधार पर चुना गया है और उनकी हिस्सेदारी अधिकतम 4 फीसदी तक सीमित है.



  • May 21, 2025 12:25 IST

    Stock Market Live News : अडानी ग्रीन एनर्जी क्षमता

    अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की कुल परिचालन अक्षय ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़कर 14,528.4 मेगावाट हो गई है. एजीईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी अडानी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी सेवन लिमिटेड ने गुजरात के खावड़ा में 187.5 मेगावाट की वृद्धिशील सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट का संचालन शुरू किया है.



  • May 21, 2025 11:18 IST

    Stock Market Live News : TCS को BSNL से मिला ठेका 

    भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को सरकारी दूरसंचार निगम बीएसएनएल से करीब 2,903 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अग्रिम खरीद ठेका (एपीओ) मिला है. टीसीएस ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि यह एपीओ 18,685 साइट पर 4जी मोबाइल नेटवर्क की योजना, इंजीनियरिंग, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण, उसकी शुरुआत और वार्षिक रखरखाव से जुड़ा है.



  • May 21, 2025 11:16 IST

    Stock Market Live News : Belrise Industries IPO 

    ऑटोमोबाइल सेक्टर में अहम भूमिका निभाने वाली पुणे की कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज 21 मई 2025 को निवेश के लिए खुल गया है. इसे 23 मई तक सब्सक्राइब किया ज सकता है. कंपनी का आईपीओ के जरिए 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है. इस मेनबोर्ड इश्यू का प्राइस बैंड 85 से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. बेलराइज इंडस्ट्रीज के अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 7 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.



  • May 21, 2025 09:04 IST

    Stock Market Live News : F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 21 मई 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्‍ट में RBL Bank, Manappuram Finance शामिल है. जबकि Hindustan Copper, Titagarh Rail Systems को लिस्‍ट से हटा दिया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • May 21, 2025 09:02 IST

    Stock Market Live News : FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 20 मई 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्‍होंने 10,016.10 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 20 मई 2025 को 6,738.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.



  • May 21, 2025 09:01 IST

    Stock Market Live News : क्रूड 66 डॉलर के पार

    ब्रेंट क्रूड में अच्‍छी तेजी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 1.51 फीसदी मजबूत होकर 66.37 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 1.64 फीसदी बढ़त के साथ 63.05 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. डॉलर इंडेक्स 100 के नीचे फिसल गया है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.50 फीसदी के पास स्‍टेबल बनी हुई है. 



  • May 21, 2025 09:01 IST

    Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड दिख रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.10 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 में 0.10 फीसदी गिरावट है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.19 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग में 0.83 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 0.99 फीसदी बढ़त है तो कोस्‍पी भी 1.04 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.34 फीसदी तेजी देखी जा रही है. 



  • May 21, 2025 09:01 IST

    Stock Market Live News :  Dow Jones 115 अंक टूटकर बंद

    सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में बिकवाली देखने को मिली थी. सोमवार को Dow Jones Industrial में 115 अंकों की गिरावट रही और यह 42,677.24 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 73 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी और यह 19,142.71 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 23 अंक टूटकर 5,940.46 के लेवल पर बंद हुआ.



Dow Jones Industrial Nifty Sensex Stock Market