/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/6CqTSBfzIXKsoROf6TAL.jpg)
Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 73 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 81151 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज कमजोर होकर बंद हुए हैं. जबकि बाजार में कारोबार की शुरूआत अच्छी तेजी के साथ हुई थी. लेकिन बाद में बाजार ने पूरी बढ़त गंवा दी. आज निफ्टी (Nifty) कमजोरी के साथ 24800 के नीचे बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में भी आज 70 अंकों से ज्यादा गिरावट देखने को मिली. आज निफ्टी पर बैंक, आटो, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 73 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 81151 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में भी 73 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 24781 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में HDFCBANK, ASIANPAINT, M&MH, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में KOTAKBANK, BAJAJFINSV, INDUSINDBK, ADANIPORTS शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे बेहतर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 37 अंकों की तेजी रही और यह 43275.91 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 116 अंकों की बढ़त रही और यह 18489.55 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 23 अंक मजबूत होकर 5864.67 के लेवल पर बंद हुआ.
- Oct 21, 2024 14:58 IST
Godrej Properties
रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (जीपीएल) ने आवास परियोजना विकसित करने के लिए अहमदाबाद के वस्त्रपुर में करीब तीन एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है. इसका अनुमानित बिक्री मूल्य 1,300 करोड़ रुपये है. कंपनी ने सौदे की कीमत और विक्रेता का नाम उजागर नहीं किया. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजार को बताया कि इस लैंड पर करीब 9 लाख वर्ग फुट बिक्री योग्य क्षेत्र विकसित किए जाने की संभावना है. इसमें मुख्य रूप से प्रीमियम आवासीय अपार्टमेंट शामिल हैं.
- Oct 21, 2024 12:26 IST
Waaree Energies IPO
सोलर पैनल या सोलर मॉड्यूल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी वारी एनर्जीज का आईपीओ 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2024 तक खुला रहेगा. आईपीओ का साइज 4321 करोड़ रुपये है. जबकि कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 1427-1503 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ के पहले दिन ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 96 फीसदी से 100 फीसदी के बीच दिख रहा है. वहीं पहले दिन दोपहर 12 बजे तक यह आईपीओ 120 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है. ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस भी आईपीओ को लेकर पॉजिटिव हैं और सब्सक्राइब करने की सलाह दे रहे हैं.
- Oct 21, 2024 09:46 IST
Tech Mahindra News
आईटी कंपनी टेक महिंद्रा का मुनाफा सितंबर तिमाही के लिए डबल ज्यादा होकर 1250 करोड़ रुपये हो गया है।. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 493.9 करोड़ रुपये रहा था. टेक महिंद्रा की आय 3.49 फीसदी बढ़कर सितंबर तिमाही में 13313.2 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12863.9 करोड़ रुपये थी.
- Oct 21, 2024 09:46 IST
आज आएंगे UltraTech Cement के नतीजे
आज 21 अक्टूबर 2024 को UltraTech Cement के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इसके अलावा आज ही Union Bank of India, Bajaj Housing Finance, Bhansali Engineering Polymers, CG Power and Industrial Solutions, City Union Bank, Cyient DLM, Gravita India, HFCL, Jana Small Finance Bank, Mahindra Logistics, NELCO, Route Mobile, Solara Active Pharma Sciences, और Supreme Petrochem के भी नतीजे आएंगे.
- Oct 21, 2024 09:33 IST
Kotak Mahindra Bank Results
कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 5 फीसदी बढ़कर 3,344 करोड़ रुपये रहा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,191 करोड़ रुपये रहा था. बैंक की कुल आमदनी सितंबर तिमाही में बढ़कर 15,900 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,507 करोड़ रुपये थी. बैंक की इंटरेस्ट इनकम बढ़कर 13,216 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,193 करोड़ रुपये थी. नेट इंटरेस्ट इनकम 11 फीसदी बढ़कर 7,020 करोड़ रुपये हो गई.
- Oct 21, 2024 09:32 IST
HDFC Bank Results
एचडीएफसी बैंक का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 5 फीसदी बढ़कर 16,821 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 15,976 करोड़ रुपये था. कुल आमदनी सितंबर तिमाही में बढ़कर 85,500 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 78,406 करोड़ रुपये थी. बैंक की इंटरेस्ट इनकम सितंबर तिमाही में बढ़कर 74,017 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 67,698 करोड़ रुपये थी. नेट इंटरेस्ट इनकम 10 फीसदी बढ़कर 30,110 करोड़ रुपये रही. एचडीएफसी बैंक के बोर्ड ने एचडीबी फाइनेंशियल की 12,500 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री को मंजूरी दी है.
- Oct 21, 2024 09:32 IST
एनएसई पर F&O बैन लिस्ट
आज 21 अक्टूबर 2024 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक लिस्ट में Aarti Industries, Bandhan Bank, Birlasoft, Chambal Fertilisers and Chemicals, GNFC, Granules India, Hindustan Copper, IDFC First Bank, India Energy Exchange, L&T Finance, National Aluminium Company, PNB, SAIL और Tata Chemicals शामिल हैं.
- Oct 21, 2024 09:32 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 18 अक्टूबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 5485.70 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 18 अक्टूबर को 5214.83 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Oct 21, 2024 08:54 IST
क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल के नीचे
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में नरमी बनी हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड कमजोर होकर 74 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है. बीते हफ्ते क्रूड में करीब 7 फीसदी गिरावट आई. वहीं WTI क्रूड भी कमजोर होकर 68 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया है. डॉलर इंडेक्स हल्की सी नरमी के साथ 103.46 पर आ गया है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.10 फीसदी के आस पास है.
- Oct 21, 2024 08:54 IST
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशियाई बाजारों की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.30 फीसदी की बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.33 फीसदी तेजी दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.27 फीसदी और हैंगसेंग में 0.58 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड 0.44 फीसदी मजबूत़ हुआ है, जबकि कोस्पी में 0.83 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.33 फीसदी की तेजी दिख रही है.
- Oct 21, 2024 08:53 IST
Dow Jones 37 अंक बढ़कर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 37 अंकों की तेजी रही और यह 43275.91 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 116 अंकों की बढ़त रही और यह 18489.55 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 23 अंक मजबूत होकर 5864.67 के लेवल पर बंद हुआ.