/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/ERTIuqt6QWC1UXsvU3kN.jpg)
Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 1961 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 79,117 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Share Market Updates Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी तेजी के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) मजबूत होकर 23900 के लेवल के पार निकल गया है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज 1950 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 1961 अंकों (2.54%) की बढ़त देखने को मिली है और यह 79,117 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 557 अंकों (2.39%) की बढ़त देखने को मिली है और यह 23,907 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में SBI, BAJFINANCE, TITAN, ITC, TCS, LT शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HDFCBANK, BAJAJ-AUTO शामिल हैं.
- Nov 22, 2024 11:40 IST
जिंका लॉजिस्टिक्स की लिस्टिंग
ट्रक संचालकों के डिजिटल मंच जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्युशंस लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को 273 रुपये के इश्यू प्राइस से लगभग 3 फीसदी की बढ़त के साथ लिस्ट हुआ. बीएसई पर शेयर की शुरुआत इश्यू प्राइस से 2.21 फीसदी ऊपर 279.05 रुपये पर हुई. लेकिन, बाद में शेयर ने शुरुआती बढ़त खो दी और 3.44 फीसदी की गिरावट के साथ यह 263.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था. एनएसई पर शेयर 3 फीसदी चढ़कर 280.90 रुपये पर लिस्ट हुआ. बाद में कंपनी का शेयर 3 फीसदी गिरकर 264.65 रुपये पर आ गए.
- Nov 22, 2024 10:17 IST
गौतम ग्रुप शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज 22 नवंबर 2024 को अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में 1 फीसदी की गिरावट दिख रही है. वहीं अडानी पोर्ट्स में भी 1 फीसदी की कमजोरी दिख रही है. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 4 फीसदी गिरावट है तो अडानी टोटल गैस में 1 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है. एनडीटीवी में 2 फीसदी तेजी दिख रही है. अडानी पावर में 1 फीसदी गिरावट है तो अडानी विल्मर भी 1 फीसदी टूटा है. एसीसी और अंबुजा सीमेंट 2 फीसदी की तेजी दिख रही हैं. अडानी ग्रीन एनर्जी 4 फीसदी कमजोर हुआ है.
- Nov 22, 2024 10:16 IST
SBI पर जेफरीज की राय
जेफरीज ने एसबीआई के शेयर पर BUY रेटिंग दी है और शेयर का टारगेट प्राइस 1030 रुपये दिया है. यी करंट प्राइस से 32% ज्यादा है. बैंक का डिपॉजिट ग्रोथ में सुधार पर फोकस है.
- Nov 22, 2024 10:16 IST
Sobha पर HSBC की राय
ब्रोकरेज हाउस HSBC ने सोभा के शेयर पर BUY रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2150 रुपये कर दिया है. राइट्स इश्यू के बाद इसमें मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है.
- Nov 22, 2024 09:29 IST
क्रूड 74.50 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में हल्की तेजी है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.30 फीसदी तेजी के साथ 74.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी हल्की तेजी के साथ 70.30 डॉलर प्रति बैरल के करीब बना हुआ है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 106.97 पर है.
- Nov 22, 2024 09:29 IST
F&O बैन में स्टॉक
आज 22 नवंबर 2024 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक में Bandhan Bank, Birlasoft, GNFC, Granules India, Hindustan Copper, IDFC FIRST Bank, Manappuram Finance, PNB और RBL Bank शामिल हैं. एनएसई के अनुसार इन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर गए हैं और उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा गया है.
- Nov 22, 2024 09:29 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 21 नवंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 5320.68 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 21 नवंबर 2024 को 4200.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Nov 22, 2024 09:28 IST
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. GIFT NIFTY में 0.43 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 1.01 फीसदी बढ़त दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स भी 0.28 फीसदी मजबूत हुआ है तो हैंगसेंग में 0.15 फीसदी कमजोरी जनर आ रही है. ताइवान वेटेड 1.74 फीसदी और कोस्पी करीब 1.10 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.46 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.
- Nov 22, 2024 09:28 IST
Dow Jones 462 अंक बढ़कर बंद
गुरूवार 21 नवंबर 2024 को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 462 अंकों की बढ़त रही और यह 43870.35 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 6 अंकों की बढ़त रही और यह 18972.42 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 32 अंक बढ़कर 5948.71 के लेवल पर बंद हुआ.