scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 521 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 24329 पर, HCLTECH टॉप गेनर, KOTAKBANK टॉप लूजर

Share Market Today : आज शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स मजबूत होकर हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्‍यादा की मजबूती देखने को मिली है.

Share Market Today : आज शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स मजबूत होकर हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्‍यादा की मजबूती देखने को मिली है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market, Stock Market Outlook, top large cap stocks to invest, top mid cap and small cap stocks, stock market investment, stock market long term growth

Stock Market News : आज शेयर बाजार, बिजनेस और इकोनॉमी से जुड़ी हर खबर का अपटेड. (Pixabay)

Share Market Updates Today : बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच आज शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स मजबूत होकर हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स (Sensex) में 500 अंकों से ज्‍यादा की मजबूती देखने को मिली है. जबकि निफ्टी (Nifty) आज 24,350 के करीब पहुंचकर बंद हुआ है. आज निफ्टी पर आईटी, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, ऑटो और रियल्टी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.

फिलहाल सेंसेक्‍स में 521 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 80,116 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 162 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 24,329 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में HCLTECH, TECHM, TATAMOTORS, INFY, M&M, TCS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में KOTAKBANK, HDFCBANK, SBI, AXISBANK, ITC शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे बेहतर

Advertisment

घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 1,017 अंकों की तेजी रही और यह 39,186.98 के लेवल पर बंद हुआ था. NASDAQ Composite में 430 अंकों की बढ़त रही और यह 16,300.42 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 130 अंकों की तेजी रही और यह 5,287.76 के लेवल पर बंद हुआ है. 

  • Apr 23, 2025 15:26 IST

    Stock Market Live News : : वारी एनर्जीज में तूफानी तेजी 

    सोलर मॉड्यूल की मैन्युफैक्चरर और एक्सपोट्रर कंपनी वारी एनर्जीज के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज यह स्टॉक 19 फीसदी मजबूत होकर 3116 रुपये तक के भाव पर पहुंच गया. असल में आज कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जो अनुमान से बेहतर रहे हें. जिसके बाद निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर हुआ है. शेयर इस साल अबतक 5 फीसदी और 1 साल में 28 फीसदी मजबूत हुआ है.



  • Apr 23, 2025 14:57 IST

    Stock Market Live News : वारी एनर्जीज का मुनाफा 618.9 करोड़

    वारी एनर्जीज का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 4,003.9 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,935.8 करोड़ रुपये था. यानी इसमें 36.4% की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी का मुनाफा (Net Profit) मार्च तिमाही में सालाना बेसिस पर 34.1 फीसदी बढ़कर 618.9 करोड़ तक पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 461.5 करोड़ रुपये था. 



  • Apr 23, 2025 12:18 IST

    Stock Market Live News : सुजलॉन पवन ऊर्जा परियोजना 

    नवीकरणीय ऊर्जा समाधान प्रदाता सुजलॉन को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी से 378 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना मिली है, जिससे उसे एनटीपीसी से मिली कुल क्षमता 1,544 मेगावाट हो गई है; यह ऑर्डर सुजलॉन के बाजार नेतृत्व और टिकाऊ, बड़े पैमाने पर ग्रोथ के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है. इस अनुबंध के तहत सुजलॉन 3.15 मेगावाट की रेटेड क्षमता वाले हाइब्रिड लैटिस टावर्स (एचएलटी) के साथ 120 एस144 विंड टर्बाइन जेनरेटर (डब्ल्यूटीजी) की आपूर्ति करेगी. 



  • Apr 23, 2025 12:18 IST

    Stock Market Live News : HCL Stock Price

    आज 23 अप्रैल को एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर 8% से अधिक बढ़कर 1,600 रुपये के भाव पर पहुंच गए. आईटी कंपनी ने 22 अप्रैल को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे, जो बाजार की उम्‍मीदों के मुताबिक रहे. हालांकि, मैनेजमेंट के सतर्क अप्रोच और Q4 में नए डील कांट्रैक्‍ट वैल्‍यू (TCVs) के सॉफ्ट प्रदर्शन ने उत्साह को थोड़ा कम किया है. वैसे तिमाही नतीजों के बाद ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं.



  • Apr 23, 2025 08:50 IST

    Stock Market Live News : F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 23 अप्रैल 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्‍ट में RBL Bank, Manappuram Finance के स्टॉक शामिल हैं. आज Angel One, Hindustan Copper, IREDA, Tata Elxsi को इस लिस्ट से हटा दिया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Apr 23, 2025 08:50 IST

    Stock Market Live News : FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 22 अप्रैल 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे थे और उन्‍होंने 1,290.43 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 22 अप्रैल 2025 को 885.63 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.



  • Apr 23, 2025 08:48 IST

    Stock Market Live News : क्रूड 68 डॉलर के करीब

    ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.48 फीसदी मजबूत होकर 67.76 डॉलर प्रति बैरल पर र्टेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड में 0.42 फीसदी मजबूती दिख रही है और यह 63.94 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. डॉलर इंडेक्स में मजबूती आई है और ये 99.30 के आस पास ट्रेड कर रहा है. वहीं, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.35 फीसदी के करीब है. 



  • Apr 23, 2025 08:48 IST

    Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.82 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 1.69 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.75 फीसदी की बढ़त है तो हैंगसेंग करीब  2.04 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 3.61 फीसदी की तेजी है, जबकि कोस्‍पी में     1.37 फीसदी बढ़त है. शंघाई कंपोजिट में फ्लैट ट्रेडिंग है.



  • Apr 23, 2025 08:48 IST

    Stock Market Live News : Dow Jones 1,017 अंक बढ़कर बंद

    मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 1,017 अंकों की तेजी रही और यह 39,186.98 के लेवल पर बंद हुआ था. NASDAQ Composite में 430 अंकों की बढ़त रही और यह 16,300.42 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 130 अंकों की तेजी रही और यह 5,287.76 के लेवल पर बंद हुआ है.  



Dow Jones Industrial Nifty Sensex Stock Market